ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Drotin 40mg Tablet

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

दर्द से आराम पाने के लिए ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का प्रयोग किया जाता है। लेकिन, इसकी सही डोज के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूर हैं। जानिए इस टैबलेट के बारे में विस्तार से।

Drotin 40mg Tablet: ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट में ड्रोटावेरिन होता है, जो मेडिसिन्स के ग्रुप से संबंधित है। इस ग्रुप को एंटी स्पाजमोडिक एजेंट्स कहा जाता है। इस दवा इस्तेमाल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट, गॉलब्लेडर और यूरिनरी ट्रैक्ट्स में स्मूद मसल कॉन्ट्रैक्शंस के कारण होने वाली पेट की दर्द के उपचार के लिए किया जाता है। इस ड्रग की सलाह हार्ट फेलियर और गंभीर लिवर या किडनी डिजीज के रोगियों को नहीं दी जाती है। इसके साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इसे लेने की सलाह नहीं दी जाती है। इस दवा को लेने के बाद कुछ लोगों को जी मिचलाना, कब्ज, इंसोम्निया, सिरदर्द आदि साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए, इसे लेने से पहले डॉक्टर से इसकी सही डोज के बारे में जान लें। आइए जानें ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प के बारे में।

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना -Drotin 40mg tablet Composition in Hindi

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट दो मेडिसिन्स का कॉम्बिनेशन है, एक ड्रोटावेरिन और दूसरी मेफेनैमिक एसिड। जिनसे पेट में दर्द और मरोड़ से आराम मिलता है। ड्रोटावेरिन एक एंटीस्पाजमोडिक मेडिसिन है जिससे पेट में स्मूथ मसल्स से जुड़ी कॉन्ट्रैक्शंस से आराम मिलता है। फेनैमिक एसिड एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग है। यह पेट में दर्द और इन्फ्लेमेशन का कारण बनने वाले खास केमिकल मेसेंजर्स के रिलीज को ब्लॉक करते हैं।

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के उपयोग- Drotin 40mg Tablet uses in Hindi

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित समस्याओं के उपचार के लिए किया जा सकता है:

  • डिसमेनोरिया यानी बहुत अधिक और लगातार मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स
  • गॉलस्टोन डिजीज, मूत्रवाहिनी में स्टोन और यूरिनरी ब्लैडर में स्पाज्म
  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, गैस्ट्रिटिस
  • टेंशन-टाइप-सिरदर्द
  • लेबर के दौरान सर्वाइकल स्पाज्म
  • चेस्ट पेन 
  • पेट में दर्द 
  • मसल्स में दर्द

इसके अलावा इस दवा की सलाह मासिक धर्म और पेट में मरोड़ और गॉलब्लेडर व किडनी की पथरी के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी दी जा सकती है।

Read more: सिल्निडिपिन टैबलेट का उपयोग | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग

Drotin 40mg Tablet
Drotin 40mg Tablet uses

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के फायदे- Drotin 40mg Tablet Benefits in Hindi

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट वो मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल दर्द से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से पेट के दर्द, क्रैम्प्स, स्पाज्म और मेंस्ट्रुअल पेन से राहत मिलती है। इस ड्रग का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए। इसके साथ ही अपने लिए इसकी सही डोज के बारे में भी डॉक्टर से बात कर लें।

Read more: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे | टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के फायदे

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Drotin 40mg Tablet Side Effects in Hindi

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद कुछ लोग इसके साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं: 

  • जी मिचलाना और उलटी
  • चक्कर आना, बेहोशी
  • कमजोरी
  • सिरदर्द
  • एलर्जी स्किन रिएक्शन
  • हाइपोस्थेसिया
  • एनीमिया
  • गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज 
  • स्लीप डिसऑर्डर्स

इस ड्रग के कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • मुंह सुखना
  • पल्स रेट में फ्लक्चुएशन
  • सांस लेने में परेशानी 
  • होंठ, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन
  • ब्लड प्रेशर का कम होना

Read more: अश्वगंधा के साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

Drotin 40 mg Tablet side effects
Drotin 40mg Tablet side effects

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Drotin 40mg Table in Hindi

इस ड्रग को डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। ताकि, आप अपने लिए इसकी सही डोज के बारे में जान सकें। इस टैबलेट  को पूरा खाएं। इसे क्रश करके, तोड़ के या चबा जा न खाएं। ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट को खाने के साथ या बिना भी लिया जा सकता है लेकिन इस एक फिक्स टाइम पर लेना जरूरी है। अगर आप इस दवा को ले रहे हैं, तो एल्कोहॉल को पूरी तरह से नजरअंदाज करें। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसे तभी लेना चाहिए, अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। किडनी और लिवर सम्बन्धी रोगियों को इस मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में बताना चाहिए।

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट की कीमत- Drotin 40mg  Tablet Price

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट को आप नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 80 से 100 रूपये के बीच में है। 

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के विकल्प- Drotin 40mg Tablet Substitute in Hindi

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट की विकल्प मेडिसिन ड्रोटिन 40 की तरह ही काम करती है। लेकिन, इन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। यह विकल्प इस प्रकार हैं: 

  • डरित 40 एमजीट टैबलेट 
  • डीविएन 40 एमजी टैबलेट 
  • ट्रेलिस 40 एमजी टैबलेट 
  • विरडोट 40 एमजी टैबलेट  
  • ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट
Drotin 40 mg Tablet
Drotin 40mg Tablet

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के साथ किसी अन्य मेडिसिन को लेने से इस दवा का काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकता है। इसलिए अगर आप कोई अन्य मेडिसिन, सप्लीमेंट या हर्बल प्रोडक्ट को ले रहे हैं तो इस मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर से बात अवश्य करें। 

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट क्या काम आती है?

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट एक दर्द को दूर करने वाली दवा है, जिसके इस्तेमाल से दर्द से राहत मिलती है। इसे लेने से पेट के दर्द, मरोड़ और मेंस्ट्रुअल पेन से आराम मिलता है। इस ड्रग को हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।

क्या हम पीरियड्स में ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट ले सकते हैं?

हां, पीरियड्स में इस दवा को लिया जा सकता है। हालंकि, इसे आप अपनी मर्जी से नहीं ले सकते हैं। अगर आपको बार-बार यह समस्या होती है, तो इसके कारण को जानने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट एक मजबूत दर्द निवारक दवा है?

हां, यह एक एक मजबूत दर्द निवारक दवा है। लेकिन, यह मेडिसिन कुछ खास तरह के दर्द में ही असरदार हो सकती है। इसलिए, किसी भी तरह का दर्द होने पर अपनी मर्जी से इसे न लें। पहले डॉक्टर से इस बारे में बात करें और अगर डॉक्टर इसकी सलाह दें, तो ही इस ड्रग को लें।

क्या ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट लेने के बाद नींद आती है?

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट को लेने के बाद कुछ लोग सुस्त और थकावट का अनुभव कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप भी इसे लेने के बाद इस तरह की समस्या का अनुभव करते हैं, तो इस दवा को लेने के बाद ऐसा कोई भी काम न करें जिसमें ध्यान लगाने की आवश्यकता हो जैसे ड्राइविंग। इसके साथ ही अगर आप इस दवा को ले रहे हैं, तो एल्कोहॉल का सेवन करने से बचें।

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट लेना सुरक्षित है?

ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट को प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं लेने की सलाह दी जाती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इसे सीमित मात्रा में लेना चाहिए। इन दोनों स्थितियों में डॉक्टर पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, उसके बाद ही इसे लेना चाहिए।