डल्कोफ्लेक्स टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का इस्तेमाल पेट को साफ करने के लिए किया जाता है, जिससे कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। इस दवा को केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।
Dulcoflex Tablet: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट कब्ज के लिए प्रभावी और आसानी से इस्तेमाल होने वाली टैबलेट है, जो पूरी रात काम करती है ताकि रोगी को को आराम मिल सके। इस दवा को लेने के बाद यह इंटेस्टाइन से पानी को खींचती है, जो मल को सख्त होने से रोकता हे है और उसे सॉफ्ट बनाता है। बिसाकोडाइल, डल्कोफ्लेक्स में मौजूद एक्टिव इंग्रेडिएंट है, जो कब्ज के इलाज के लिए एक स्टीमुलेंट लैक्सटिव है। कुछ मामलों में लोग इसके साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं जैसे पेट में दर्द, डायरिया, रेक्टल इंफ्लेमेशन आदि। अगर आप इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव करते हैं तो तुरंत डॉक्टर की राय लें। डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प के बारे में पाएं जानकारी।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की रासायनिक संरचना-Dulcoflex Tablet Composition in Hindi
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट में बिसाकोडाइल एक एक्टिव इंग्रेडिएंट है। बिसाकोडाइल एक आर्गेनिक कंपाउंड है, जिसका इस्तेमाल स्टिमुलेटिंग लैक्सटिव के रूप में किया जाता है। यह हमारे कोलन पर सीधेतौर पर काम करता है ताकि बाउल मूवमेंट को प्रोड्यूज किया जाए। यह इंटेस्टाइन में मूवमेंट को बना कर कार्य करता है, जिससे मल को आसानी से बाहर आने में मदद मिलती है।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के उपयोग- Dulcoflex Tablet uses in Hindi
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के उपयोग कब्ज के उपचार के लिए किया जाता है क्योंकि इसकी लैक्सटिव प्रॉपर्टीज बाउल मूवमेंट्स को आराम पहुंचाती हैं। यह दवा इंटेस्टाइन में मूवमेंट को बढ़ाने में मदद करती है, इस प्रकार बाउल को खाली करने में सहायता करती है और कब्ज से राहत पहुंचाती है। यह ड्रग स्वास्थ्य में सुधार लाकर कब्ज के कारण होने वाले दर्द और परेशानी से भी राहत दिलाती है। लेकिन, ध्यान रहे कि पर्याप्त पानी के साथ अधिक फाइबर युक्त फूड का सेवन करने पर दवाएं अच्छी तरह से काम करती हैं।

Read more: सिल्निडिपिन टैबलेट का उपयोग | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे- Dulcoflex Tablet Benefits in Hindi
यह मेडिसिन कई कंडीशंस और सिंड्रोम के उपचार के लिए इस्तेमाल होती है, जैसे:
- न्यूरोजेनिक बाउल सिंड्रोम
- लैक्सटिव और सपोसिटरी के रूप में
- कब्ज
- सर्जरी से पहले बाउल का साफ करने के लिए
इसके अलावा अन्य कंडीशंस में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में डॉक्टर से पहले ही जान लें और डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
Read more: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे | टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान-Dulcoflex Tablet Side Effects in Hindi
इस दवा को लेने के बाद कुछ लोग साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। इसके कारण निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- रेक्टल में खुजली, जलन या परेशानी होना
- पेट में थोड़ी सी दर्द या मरोड़
- जलन

अगर यह लक्षण गंभीर हों, तो डॉक्टर से बात करें। इस बात को याद रखें कि इस दवा को डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेने से अधिकतर लोगों को किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स नजर नहीं आते हैं। लेकिन, इस ड्रग को लेने के बाद कुछ लोग गंभीर लक्षण भी महसूस हो सकते हैं जिसमें गंभीर डायरिया और रेक्टल में ब्लीडिंग शामिल हैं। गंभीर डायरिया डिहाइड्रेशन के कारण हो सकता है। अगर आप डिहाइड्रेशन के लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें जैसे मुंह का सुखना, अधिक प्यास लगना, चक्कर आना आदि। इस ड्रग को लेने के बाद बहुत अधिक एलर्जिक रिएक्शन होना दुर्लभ है। हालंकि, यह लक्षण नजर आने पर भी तुरंत मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है। एलर्जिक रिएक्शन के लक्षण इस प्रकार हैं रैशेज, खुजली या सूजन, चक्कर आना, सांस लेने में समस्या आदि।
Read more: अश्वगंधा का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Dulcoflex tablet in Hindi
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले इस दवा के लेबल पर लिखी इंस्ट्रक्शंस को पढ़ें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवाई को लेने की सलाह दी जाती है। इस टैबलेट को खाली पेट या फ़ूड के साथ डॉक्टर के बताए अनुसार सोने से पहले लें। डॉक्टर से पूछे बिना इसकी डोज को भी न बढ़ाएं। अन्य दवाईयों के साथ इस ड्रग को लेने से भी आपको कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए उन दवाईयों के बारे में भी डॉक्टर को पहले ही बता दें, जिन्हें आप ले रहे हैं। चार साल से कम उम्र के बच्चों को इसे नहीं देना चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंट हैं या आपको कोई गंभीर समस्या है, तो भी इस ड्रग को डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की कीमत- Dulcoflex Tablet Price
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की एक स्ट्रिप की कीमत लगभग पचास रुपए है। आप इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के विकल्प- Dulcoflex Tablet Substitute in Hindi
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के विकल्प के रूप में कुछ अन्य दवाईयों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनकी कम्पोजिशन और स्ट्रेंथ डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के समान होती है। यह दवाईयां डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के समान ही काम करती हैं। यह ड्रग्स इस प्रकार हैं:

- गेर्बिसा 5एमजी टेबलेट (Gerbisa 5Mg Tablet)
- लुपिफ्लेक्स टैबलेट (Lupiplax Tablet)
- बिसाफोर्ट 5एमजी टैबलेट (Bisafort 5Mg Tablet)
- बिसोमर 5एमजी टैबलेट (Bisomer 5Mg Tablet
- लैक्सिडिल टैबलेट (Laxidyl Tablet )
- सविलेक्स 5एमजी टैबलेट (Swilax 5Mg Tablet)
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का अधिकतर इस्तेमाल मेडिकल स्थितियों में किया जाता है। इसकी सलाह पेट को साफ करने के लिए भी दी जाती है। यह ड्रग कम समय में स्टूल को सॉफ्ट करती है और इसे सख्त होने से बचाती है। जिससे प्रभावी रूप से कब्ज का उपचार हो सकता है।
क्या डल्कोफ्लेक्स टैबलेट को रोजाना लिया जा सकता है?
लैक्सटिव को रोजाना या अधिक समय तक नहीं लेने की सलाह दी जाती है। इसे नियमित रूप से लेने से फ्लूइड और इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस हो सकता है। जिससे कई समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।
क्या डल्कोफ्लेक्स टैबलेट सुरक्षित है?
प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीड करने वाली महिलाओं को डल्कोफ्लेक्स टैबलेट को न लेने की सलाह दी जाती है। इस ड्रग को लेने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स में पेट में दर्द, थकावट, डायरिया, जी मिचलाना आदि शामिल है। इसके कारण स्किन रैश, सूजन, मूड डिसऑर्डर और चक्कर आना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट कितनी देर में काम करती है?
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट को लेने के बीस मिनट्स में ही यह प्रभावी होती है। यह दस से तीस मिनट के बीच का समय भी ले सकती है।
डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कुछ मामलों में, डल्कोफ्लेक्स टैबलेट को लेने के बाद कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स डायरिया, जी मिचलाना, पेट में दर्द आदि को महसूस किया जा सकता है। इन साइड इफेक्ट्स में किसी भी तरह के मेडिकल हेल्प को लेने की जरूरत नहीं होती है। समय के साथ यह प्रभाव खुद ही ठीक हो जाते हैं। इस टैबलेट को लेने के बाद अगर आप कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स का अनुभव करते है, तो तुरंत डॉक्टर की हेल्प लें।