विबैक्ट–डी एस कैप्सूल(Vibact-DS Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Vibact-DS Capsule

Vibact-DS Capsule: एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग से कई साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं जिनमें से डायरिया सबसे कॉमन है l विबैक्ट डीएस कैप्सूल एंटीबायोटिक दवाओं के कारण होने वाले दस्त के इलाज में काफी उपयोगी है l इस कैप्सूल में प्रोबायोटिक्स होते हैं इसलिए यह आपके पाचन तंत्र से संबंधित कई लाभ प्रदान करता है l यह इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की फंक्शनिंग में सुधार करने और गैस्ट्रोएंटेराइटिस और कोलाइटिस जैसे इन्फेक्शन का मैनेजमेंट करने के लिए सपोर्टिव थेरेपी के रूप में इस्तमाल किया जाता है l शिशुओं और बच्चों में रोटावायरस के कारण होने वाले दस्त के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है l

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Vibact–DS Capsule composition in Hindi

विबैक्ट डीएस कैप्सूल के एक्टिव इंग्रेडिऐंट्स
• स्ट्रैप्टोकोकस फेकेलिस 60 मिलियन (Streptococcus Faecalis )
• क्लॉस्ट्रीडियम बुटाइरिकम 4 मिलियन ( Clostridium Butyricum )
• बैसिलस मेसेन्टेरिकस 2 मिलियन (Bacillus mesentericus )
• लैक्टिक एसिड बैसिलस 100 मिलियन स्पोर्स ( Lactic acid bacillus ( Lactobacillus sporogenes ))

Read More: रैब्लेट डी की रासायनिक संरचना I पॅरासिप की रासायनिक संरचना 

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल के उपयोग – Vibact DS Capsule uses in Hindi

• एंटीबायोटिक के उपयोग से जुड़े दस्त का इलाज और रोकथाम करने में मदद करता है l
• आंत के नॉर्मल माइक्रोबियल फ्लोरा को रिस्टोर करने में मदद करता है l
• क्रोनिक डायरिया और पेट फूलने (meteorism ), गैस्ट्रोएंटेराइटिस, कोलाइटिस, क्रोनिक एट्रोफिक गैस्ट्रोएंटेराइटिस के इलाज में मदद करता है l
• इनफैंट्स में साल्मोनेलोसिस ( Salmonellosis ) जैसे आंत के इन्फेक्शन के उपचार में मदद करता है l
• विभिन्न इनफेक्शंस के कारण होने वाले दस्त के उपचार के साथ-साथ रोकथाम में भी सहायता करता है l
• इंटेस्टाइनल ऐपिथेलियम के डैमेज और इंटेस्टाइन के नार्मल माइक्रोफ्लोरा की संरचना में परिवर्तन के कारण होने वाली अपच का इलाज करता है l
• कोलोन के डाइवर्टीकुलर रोग ( diverticular disease ) के प्रबंधन में मदद करता है और सर्जरी के बाद आंतों की कार्य प्रणाली में सुधार करने के लिए भी उपयोगी है l
• क्रोनिक डायरिया के प्रबंधन में सहायता करता है l
• पेट की समस्याओं जैसे इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम (IBS )और इंफ्लामेटरी बोवेल डिसऑर्डर (IBD ) के उपचार में सपोर्टिव थेरेपी के रूप में कार्य करता है l
• यह गैस्ट्रोएंटेराइटिस ( इन्फेक्शस डायरिया ) और इंटेस्टाइनल डिसऑर्डर (आंतो के विकार ) जैसे विभिन्न इन्फेक्शन्स के इलाज और रोकथाम में भी इस्तेमाल किया जाता है l साथ ही ट्रैवलर्स डायरिया (Travellers’ diarrhea ) के इलाज में भी विबैक्ट डीएस कैप्सूल का उपयोग किया जाता है l
• एफ़्थस अल्सर ( Aphthous ulcer) और स्टोमेटाइटिस (Stomatitis ) जैसे इंटेस्टाइनल डिसऑर्डर में सुधार करता है l

Read More : सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट: उपयोग । ग्लिमेपिराइड टैबलेट: उपयोग

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल के फायदे – Vibact DS Capsule benefits in Hindi

  • स्ट्रैप्टोकोकस फेकेलिस (Streptococcus Faecalis ) – एंटीबायोटिक के उपयोग के बाद या आंतों में इंफेक्शन के कारण अच्छे बैक्टीरिया का संतुलन अपसेट हो सकता है l स्ट्रैप्टोकोकस फेकेलिस प्रोबायोटिक्स के रूप में कार्य करता है जो आंत में अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को रिस्टोर करने में मदद करता है l यह गट हेल्थ की प्रॉपर फंक्शनिंग को सुनिश्चित करके इम्युनिटी में सुधार करता है l इसके साथ ही यह आपके डाइजेस्टिव डिसऑर्डर के रिस्क को कम करने में मदद करता है और डायरिया, इनफ्लामेटरी डिजीज और लैक्टोज इनटॉलरेंस को होने से रोकता है l
  • क्लॉस्ट्रीडियम बुटाइरिकम ( Clostridium Butyricum ) – यह आंत के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है जो गट बैक्टीरिया के ग्रोथ और मल्टीप्लिकेशन में सहायता करता है l यह बैक्टीरिया पीएच को रिस्टोर करने के लिए मल्टीप्लाई होने पर ब्यूटिरिक और एसिटिक एसिड की फैटी एसिड चेन बनाता है l
  • बैसिलस मेसेन्टेरिकस (Bacillus mesentericus ) – यह खराब बैक्टीरिया के विकास को रोकने और अच्छे बैक्टीरिया के विकास को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है जिससे इन्फेक्शन के बाद या एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के बाद गट में नॉर्मल माइक्रोबिअल फ्लोरा को मैन्टेन रखा जा सकता है l यह हानिकारक टॉक्सिंस के सीक्रेशन को कम करने के लिए भी जाना जाता है जो डायरिया का कारण बन सकते हैं l
  • लैक्टिक एसिड बैसिलस ( Lactic acid bacillus ( Lactobacillus sporogenes )) – यह लैक्टिक एसिड का उत्पादन करता है जो हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए आंत को प्रतिकूल बनाता है l लैक्टोबैसिलस आंत के नॉर्मल कोलोनाइज़र होते हैं l ये लैक्टिक एसिड का उत्पादन करके गट में हानिकारक सूक्ष्म जीवों के विकास को रोकने या कम करने का काम करते हैं l

Read More : ओवरैल एल टैबलेट (Ovral L Tablet in Hindi) फायदे । उडिलिव 300 टैबलेट (Udiliv 300 Tablet in Hindi) फायदे

विबैक्ट – डी एस के साइड इफेक्ट्स – Vibact – DS Capsule side effects in Hindi

विबैक्ट – डीएस कैप्सूल को डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेने पर ज्यादातर मामलों में इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है l हालांकि इस दवा की अधिक मात्रा लेने पर यह पेट की समस्याओं का कारण बन सकता है l इसके कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट इस प्रकार हैं-
• ब्लोटिंग
• पेट फूलना
• पेट दर्द

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Vibact – DS Capsule in Hindi

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें l

• अगर आप कोई अन्य दवा, विटामिन सप्लीमेंट या हर्बल सप्लीमेंट ले रहे हैं तो किसी भी पॉसिबल ड्रग इंटरैक्शंस को रोकने के लिए अपने डॉक्टर कोअवश्य सूचित करें l
• इस कैप्सूल को स्टेरॉयड ( इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर करने वाली दवाएं ) के साथ लेने से बचें क्योंकि इससे बीमार होने की संभावना बढ़ सकती है l
• इस कैप्सूल को एंटीबायोटिक लेने से कम से कम 2 घंटा बाद या 2 घंटा पहले ले लें l लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन्स को एंटीबायोटिक दवाओं के साथ लेने से इस दवा की प्रभावशीलता कम हो सकती है l
• इस सप्लीमेंट को मील्स के बाद लेना सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह पेट में एसिड के कारण होने वाले किसी भी रिएक्शन से बचने में मदद करता है l
• अगर आप इसकी कोई डोज लेना भूल गए हैं तो जैसे ही आपको याद आए इसे ले लें I यदि अगली खुराक का समय हो गया है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और निर्धारित समय पर अपनी अगली खुराक ले लें l
• कायदे से इस दवा की एक खुराक लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि आपका डॉक्टर इसे अलग तरीके से बताएं तो उसकी प्रिस्क्रिप्शन फॉलो करें
• यदि आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें l
• यदि आपको इस दवा में पाए जाने वाले किसी भी इनग्रेडिएंट से एलर्जी है, तो तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करें l

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल की कीमत – Vibact – DS Capsule price

विबैक्ट डीएस कैप्सूल की एक स्ट्रिप में 10 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत करीब 212 ₹ है l

विबैक्ट – डी एस कैप्सूल के विकल्प – Vibact – DS Capsule substitute in Hindi

बेस्टोजाइम कैप्सूल ( Bestozyme Capsules )
यूनिएंजाइम प्रो कैप्सूल (Unienzyme Pro Capsule )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या विबैक्ट – डी एस कैप्सूल एक अच्छा प्रोबायोटिक है?

हां, विबैक्ट – डी एस कैप्सूल एक अच्छा प्रोबायोटिक है l यह आंत में अच्छे बैक्टीरिया को रिस्टोर करने में मदद करता है और ज्यादातर एंटीबायोटिक के साथ प्रिसक्राइब किया जाता है l ऐसा इसलिए है क्योंकि एंटीबायोटिक्स इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया के साथ-साथ पेट में अच्छे बैक्टीरिया को मारने या रोकने का काम करते हैं, जिससे ओवरऑल बैक्टीरिया काउंट में असंतुलन हो जाता है l इस तरह यह एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से होने वाले किसी भी साइड इफेक्ट को रोकते हैं l यह इम्यूनिटी को बूस्ट करने, गट हेल्थ को इंप्रूव करने और पाचन संबंधी रिस्क को कम करने के लिए भी जाने जाते हैं l

क्या रोज प्रोबायोटिक्स लेना अच्छा होता है?

अगर डॉक्टर के निर्देश के अनुसार लिया जाए तो प्रोबायोटिक्स का आमतौर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है l इससे भोजन के अंत में लेने की सलाह दी जाती है l आपकी कंडीशन के अनुसार आपको एक खुराक प्रतिदिन या दो से तीन खुराक प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है l आपके डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसे लेने से एंटीबायोटिक्स के साइड इफेक्ट्स को रोकने और लक्षणों की गंभीरता को कम करने में मदद मिल सकती है l

क्या मुझे हर मील के साथ पाचक एंजाइम लेने चाहिए?

पाचक एंजाइम सप्लीमेंट्स आमतौर पर भोजन के साथ लिए जाते हैं क्योंकि यह पाचन की प्रक्रिया में मदद करते हैं और अपच और ब्लोटिंग के उपचार में सहायता करते हैं l हालांकि कुछ केसेस में इसे भोजन के बीच में भी लिया जा सकता है इसलिए अपनी कंडीशन के अनुसार इस दवा का सही समय और सही डोज जानने के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l

प्रोबायोटिक्स लेने के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं?

प्रोबायोटिक्स बैक्टीरिया, फंगी और यीस्ट जैसे जीवित सूक्ष्म जीव होते हैं जो हमारे शरीर को हेल्दी रखने के लिए आवश्यक हैं l प्रोबयोटिक्स के कुछ कॉमन हेल्थ बेनिफिट्स में इंफेक्शन से लड़ना, पाचन में सुधार, इम्यूनिटी बूस्ट करना, वेट लॉस को प्रमोट करना और वेजाइनल हाइजीन मेंटेन रखना शामिल है l

क्या लैक्टोबैसिलस हानिकारक हो सकता है?


लैक्टोबैसिलस को अपने डॉक्टर के निर्देश के अनुसार लेने पर यह सुरक्षित माना जाता है l लैक्टिक एसिड बैसिलस एक निष्क्रिय बैक्टीरिया है जो गट के लिए अच्छा होता है l यह अन्य रोगजनक बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं जो शरीर में दस्त या अन्य बैक्टीरियल इनफेक्शंस का कारण बनता है l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...