Smart Money Moves Before a Job Switch
Smart Money Moves Before a Job Switch

Overview: जॉब बदलने से पहले करें ये फाइनेंशियल तैयारियां

अगर आप जॉब बदलने का प्लान कर रही हैं तो उससे पहले आपको कुछ फाइनेंशियल तैयारियां जरूर कर लेनी चाहिए।

Money Before Move: अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी वर्तमान जॉब से बिल्कुल भी खुश नहीं होते हैं और इसलिए जॉब चेंज करने का मन बनाते हैं। कभी-कभी तो हम अपने फील्ड को ही चेंज करना चाहती हैं। यह सुनने में भले ही काफी एक्साइटिंग लगे, लेकिन इतना बड़ा फैसला लेने से पहले आपको सही तरह से अपनी फाइनेंशियल तैयारी कर लेनी चाहिए। अगर जॉब स्विच करने से पहले फाइनेंशियल तैयारी को इग्नोर करती हैं तो ऐसे में नई जॉब मिलने या सैलरी रोटेशन से पहले आपको काफी स्ट्रेस हो सकता है, क्योंकि घर के खर्च से लेकर अचानक आने वाले खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं।

जॉब चेंज करना एक बहुत बड़ा डिसिजन है और नई जॉब में ज्यादा सैलरी मिलने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि फाइनेंशियल सिक्योरिटी अपने आप आ जाएगी। फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए सेविंग्स से लेकर इमरजेंसी फंड पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फाइनेंशियल तैयारियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी जॉब बदलने से पहले जरूर कर लेनी चाहिए-

Prepare Emergency Fund for 3-6 month
Prepare Emergency Fund for 3-6 month

अगर आपने अपनी जॉब बदलने का मन बनाया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप कम से कम 3-6 महीने का इमरजेंसी फंड रखें। कभी-कभी ऐसा होता है कि नई जॉब मिलने में थोड़ा टाइम लगता है या फिर सैलरी में देरी हो सकती है। इतना ही नहीं, ऐसा भी हो सकता है कि नई नौकरी आपकी उम्मीद के अनुसार ना हो, तो ऐसे में अगर आपके पास इमरजेंसी फंड होगा तो आप बिना किसी स्ट्रेस के वापस स्विच कर सकती हैं। 

हम सभी के कुछ ऐसे मासिक खर्च होते हैं, जो हमें हर महीने करने ही पड़ते हैं। लेकिन जब आप जॉब स्विच कर रही हैं तो कोशिश करें कि आप इन्हें कम कर पाएं। चूंकि, नई नौकरी के पहले 2-3 महीने के खर्च अनप्रेडिक्टेबल होते हैं, ऐसे में इन फिक्स्ड खर्च को कम करने से आपकी टेंशन काफी कम हो जाती है। इन्हें कम करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप फालतू सब्सक्रिप्शन बंद कर दें।  साथ ही साथ, अगर संभव हो तो ईएमआई को रीफाइनेंस कर लें।

prepare skill investment budget
prepare skill investment budget

जब आप नई जॉब में स्विच करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपना एक स्किल इन्वेस्टमेंट बजट भी बनाएं। हो सकता है कि नई नौकरी के लिए आपको नए टूल्स, सर्टिफिकेशन या कोर्स की जरूरत हो। इसलिए, आप पहले से 5-10 हजार का “स्किल फंड” अलग से निकाल दो। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। नए स्किल्स से आपको ज्यादा सैलरी मिलने के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी बढ़ती है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...