Low Risk Investment Option
Low Risk Investment Option

Overview:जॉब की शुरुआत में की जाने वाली फाइनेंशल मिसटेक्स

अगर आपने अभी-अभी जॉब शुरू की है तो हो सकता है कि आप कुछ फाइनेंशियल मिसटेक्स कर रही हों। जानें इसके बारे में।

Financial Mistakes: एक समय के बाद हम सभी फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनना चाहती हैं और इसलिए जॉब करती हैं। नई जॉब मिलने पर हमें काफी एक्साइटमेंट होती है लेकिन साथ ही साथ यह भी जरूरी है कि फाइनेंस को समझदारी से मैनेज किया जाए। जबकि हम पहली सैलरी मिलते ही अपनी विशलिस्ट को पूरा करने लग जाती हैं। ऐसे में कुछ जरूरी चीजों को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया जाता है और फिर बाद में सेविंग से लेकर इनवेस्टमेंट तक में काफी दिक्कत आती है।  

अमूमन यह देखने में आता है कि स्कूल-कॉलेज में हमें किताबी ज्ञान तो मिलता है और फिर इससे अच्छी जॉब भी मिल जाती है। लेकिन जॉब में मिलने वाली सैलरी को मैनेज करना कोई नहीं सिखाता। जिसकी वजह से यह समझ में नहीं आता कि जो इतना सारा कमाया था, वह कहां गया? अगर आपकी नई-नई जॉब लगी है तो यह काफी हद तक संभव है कि आप भी फाइनेंस से जुड़ी कुछ मिसटेक्स बार-बार कर रही हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फाइनेंशियल मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए- 

spend whole salary
spend whole salary

अमूमन जब हम कमाने लगते हैं तो ऐसे में हम उन्हें मैनेज करने की जगह अपनी पूरी सैलरी खर्च कर देते हैं। जब सैलरी आती है तो हम शॉपिंग से लेकर बाहर खाना आदि में बिना सोचे-समझे खर्च कर देते हैं। लेकिन फिर जब कुछ इमरजेंसी आती है तो यह अहसास होता है कि हमने तो कुछ बचाया ही नहीं। जिससे हमें बाद में पछताना पड़ता है। इसलिए, पैसे को बेहतर तरीके से मैनेज करना सीखें। यह नियम बनाएं कि आप अपनी इनकम का कम से कम 20-30 प्रतिशत शुरुआत से ही बचत में डालो। अगर संभव हो ऑटो डेबिट लगा दें, ताकि पैसा अपने आप सेविंग या एफडी में चला जाए।

यह एक बहुत बड़ी गलती है, जिसे अधिकतर महिलाएं कर बैठती हैं। जब उनकी जॉब लगती है तो शुरुआत में उन्हें इमरजेंसी फंड बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती है। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि इमरजेंसी कभी भी पूछकर नहीं आती हैं और ऐसे में अगर आपके पास अलग से फंड नहीं होगा तो आपको बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए, आप कम से कम 3-6 महीने का खर्च अलग रखो। आप इसे एफडी या लिक्विड फंड में रखें।

delay in investment
delay in investment

अगर आपने अभी-अभी जॉब करना शुरू किया है तो हो सकता है कि आप इनवेस्टमेंट पर बहुत अधिक ध्यान ना दें। यह संभव है कि आप सोचें कि अभी तो बहुत समय है। लेकिन आपको इस गलती से बचना चाहिए। दरअसल, आप जितना जल्दी इनवेस्ट करते हैं, आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है। इसलिए, जॉब शुरू करते ही आपको एसआईपी या पीपीएफ में इनवेस्ट करना शुरू कर देना चाहिए।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...