एमिकासिन इंजेक्शन(Amikacin Injection in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Amikacin Injection in Hindi

एमिकासिन इंजेक्शन: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Amikacin Injection in Hindi :  एमिकासिन इंजेक्शन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस दवा के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल करने का क्या तरीका है?

Amikacin Injection: एमिकासिन 500mg इंजेक्शन एक एंटीबायोटिक है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न तरह के जीवाणु संक्रमण को रोकने या इलाज करने के लिए किया होता है। इस दवा के इलाज में मूत्र पथ, हड्डियों और जोड़ों में होने वाली परेशानी, फेफड़ों (जैसे- निमोनिया), ब्रेन संबंधी विकार, ब्लड से जुड़ी बीमारी इत्यादि के संक्रमण को दूर करने में इसका उपयोग होता है। मुख्य रूप से इस दवा का उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के संक्रमण को रोकने के लिए भी किया जा सकता है। यह इंजेक्शन शरीर में बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने का कार्य करता है। आइए जानते हैं एमिकासिन 500mg इंजेक्शन के फायदे, नुकसान, इस्तेमाल का तरीका और कीमत क्या है?

एमिकासिन एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक दवा है, जिसका उपयोग  गंभीर जीवाणु संक्रमण के इलाज में किया जाता है। यह दवा इंजेक्शन के रूप में दी जाती है, जो मुख्य रूप से स्ट्रेप्टोकोकी, ई.कोली और एंटरोकोकी के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने में किया जा सकता है। यह स्किन, फेफड़ों, पेट और ब्लड के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर करने में उपयोगी हो सकता है। 

Read Also : लिब्रियम 10 की रासायनिक संचरना | प्रेगालिन की रासायनिक संचरना

एमिकासिन इंजेक्शन का उपयोग विभिन्न तरह की संक्रमण से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं एमिकासिन इंजेक्शन का क्या उपयोग है?

नकारात्मक ग्राम जीवाणु संक्रमण

एमिकासिन इंजेक्शन का प्रयोग ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया के संक्रमण को नष्ट करने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा संक्रमण है, जो एंडोटॉक्सिन लक्षणों की गंभीरता को बढ़ा सकता है। इन स्थितियों को कम करने के लिए एमिकासिन इंजेक्शन का उपयोद होता है। इसके अलावा यह संक्रमण की वजह से होने वाले पेट दर्द के लक्षणों को भी कम कर सकता है। 

Amikacin Injection
infection

मूत्र मार्ग में संक्रमण

मूत्र मार्ग के संक्रमण का इलाज करने के लिए एमिकासिन इंजेक्शन का उपयोग किया जा सकता है। यह एक ऐसी स्थिति में जिसकी वजह से यूरिन में जलन, दर्द, यूरिन मार्ग में रैशेज जैसी परेशानी हो सकती है। इन स्थितियों के सुधार के लिए डॉक्टर एमिकासिन इंजेक्शन लेने की सलाह दे सकते हैं।

फेफड़ों का संक्रमण

फेफड़ों का संक्रमण की परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर इस इंजेक्शन को लेने की सलाह दे सकते हैं। इस इंजेक्शन की मदद से फेफड़ों के संक्रमण की वजह से होने वाली परेशानी जैसे- खांसी, सीने में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में दर्द की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है।

ब्लड इन्फेक्शन

ब्लड में इन्फेक्शन का इलाज करने में भी इस इंजेक्शन का उपयोग किया जा सकता है। ब्लड इन्फेक्शन को सेप्सिस या सेप्टिसीमिया के नाम से जाना जाता है। इसकी वजह से शरीर में होने वाली सूजन, दर्द और जलन को दूर करने के लिए इसका उपयोग होता है। इसके अलावा शरीर में होने वाले बदलाव को भी कम किया जा सकता है।

blood Infection
blood infection

त्वचा के संक्रमण

स्किन संक्रमण का इलाज करने के लिए भी डॉक्टर इस इंजेक्शन को दे सकते हैं। यह स्किन पर होने वाली खरोंच, सर्जरी की वजह से स्किन पर होने वाली परेशानी जैसे- खुजली, घाव इत्यादि को दूर करने में भी मददगार हो सकता है। 

संक्रमण से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एमिकासिन इंजेक्शन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में विस्तार से-

यूरिन इन्फेक्शन : एमिकासिन इंजेक्शन का इस्तेमाल करना शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यह मुख्य रूप से यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। यूरिन में होने वाली जलन, खुजली इत्यादि को कम करने में यह फायदेमंद हो सकता है।

बैक्टीरियल संक्रमण : बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने के लिए एमिकासिन इंजेक्शन का इस्तेमाल हो सकता है। यह बैक्टीरियल संक्रमण को नष्ट करने के लिए उपयोग हो सकता है।

मेनिनजाइटिस  का इलाज : यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें गर्दन में दर्द, सिरदर्द जैसी परेशानी होती है। इस स्थिति में यह दवा काफी हद तक प्रयोगी हो सकती है। यह मेनिनजाइटिस के संक्रमण को नष्ट करने के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

स्किन इन्फेक्शन : स्किन इन्फेक्शन के लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर एमिकासिन इंजेक्शन लेने के लिए कह सकते हैं। यह दवा स्किन इन्फेक्शन को दूर करने के लिए काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है। 

ब्लड इंफेक्शन : ब्लड इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्लड इन्फेक्शन की वजह से होने वाले रैशेज, खुजली इत्यादि को दूर कर सकता है।

पेरिटोनाइटिस : पेरिटोनाइटिस का इलाज करने के लिए भी यह इंजेक्शन काफी फायदेमंद होती है। इन स्थितियों में डॉक्टर आपको यह इंजेक्शन लेने के लिए कह सकते हैं।

सेप्टिक गठिया : सेप्टिक अर्थराइटिस का इलाज करने के लिए डॉक्टर आपको इस इंजेक्शन को लेने की सलाह दे सकते हैं।

arthritis
arthritis

हड्डी का संक्रमण : हड्डियों में होने वाले संक्रमण का इलाज करने के लिए भी यह इंजेक्शन फायदेमंद हो सकता है।

Read More: सायरा डी कैप्सूल के फायदे I मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के फायदे

एमिकासिन इंजेक्शन कई तरह की परेशानियों को दूर करने में उपयोगी हो सकता है। इस इंजेक्शन को लेने के बाद शरीर में कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं, जो हमेशा नहीं रहते हैं। दवा लेने के कुछ देर बाद इसके नुकसान अपने आप कम हो जाते हैं। अगर आपको इस इंजेक्शन को लेने के बाद गंभीर परेशानी महसूस हो रही है, तो ऐसे में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है। इस इंजेक्शन को लेने के बाद निम्न परेशानी हो सकती है, जैसे-

  • उल्टी की समस्या
  • किडनी की समस्याएं
  • हड्डी का दर्द
  • बुखार होना
  • बहरापन
  • संतुलन की हानि होना
  • लकवा 
  • चकत्ता
  • सिरदर्द की परेशानी
  • हाथ-पैरों में झुनझुनी 
  • कंपकंपी
  • मतली और उल्टी जैसे महसूस होना
  • दस्त की समस्या होना, इत्यादि।

Read More: एंटरोक्विनॉल के नुकसान I कारवोल प्लस के नुकसान

  • एमिकासिन एक इंजेक्शन है, इस दवा को डायरेक्ट नस में डाला जाता है। सिरिंज़ की मदद से इस दवा को  मांसपेशी में इंजेक्ट किया जाता है। आमतौर पर इस इंजेक्शन को अस्पताल या फिर क्लिनिक पर मौजूद नर्स या फिर डॉक्टर द्वारा दी जाती है। 
  • कुछ स्थितियों में डॉक्टर घर पर दवा लेने की सलाह देते हैं, जिसके लिए आपको इसे लेने के लिए अलग से परीक्षण दिया जाता है। डॉक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर भी इसका प्रयोग करें। 
  • इसे हमेशा नियमित अंतराल पर ही लें। इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि से अधिक न लें। 
  • इंजेक्शन लेने के बाद सुइयों और सिरिंज को एक विशेष शार्प कंटेनर में ही रखें। इसे कूड़ेदान में न डालें। अगर आपको पास शार्प कंटेनर नहीं है, तो आप फार्मासिस्ट या अन्य मेडिकल इमरजेंसी में कॉल करें। 
  • बच्चों को इस दवा को देने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। 
  • दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • अगर आपने अधिक मात्रा में इस दवा को लिया है, तो तुरंत अपने डॉक्टर या फिर जहर नियंत्रण केंद्र पर संपर्क करें।
take medicine
take medicine

एमिकासिन इंजेक्शन के एक शीशी की कीमत 100 रुपये है। इसमें करीब 2 एमएल दवा होती है। हालांकि, अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सही कीमत के लिए अपने पास के डॉक्टर से संपर्क करें।

किसी भी दवा को विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ताकि दवा की वजह से होने वाली परेशानी का समय से निवारण किया जा सके। इसके कुछ विकल्प निम्न हैं-

  • अबाकवीर
  • एडेफोविर
  • एलेंड्रोनिक एसिड
  • एम्फोटेरिसिन बी, इत्यादि।

Also Read : अलमॉक्स 500 कैप्सूल का विकल्प | सायरा डी कैप्सूल का विकल्प

  • इस दवा का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर से सही परामर्श लें। ताकि आपको इससे होने वाली किसी भी तरह की गंभीरता का इलाज किया जा सके। साथ ही डॉक्टर के सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें।
  • इस दवा को लेते समय खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखें। सही मात्रा में पानी पिएं और तरल पदार्थों का सेवन करें। 
Doctor
Doctor
  • गर्भावस्था में इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
  • किडनी से जुड़ी परेशानी होने पर इसका सेवन न करें। 
  • अगर आप गंभीर या खूनी दस्त जैसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें। 

FAQ | क्या आप जानते हैं

एमिकासिन इंजेक्शन दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें?

अगर आपने इस दवा को लेना मिस कर दिया है, तो याद आने पर इसका डोज तुरंत लें। वहीं, अगर अगली डोज लेने का समय हो गया है, तो इस डोज को छोड़ दें। 

एमिकासिन अधिक मात्रा में डोज़ लेने पर क्या करें?

अगर आपने इस दवा का ओवरडोज ले लिया है, तो तुरंत इमरजेंसी में कॉल करके डॉक्टर की मदद लें।

एमिकासिन इंजेक्शन कैसे काम करता है?

एमिकासिन इंजेक्शन एमिनोग्लाइकोसाइड दवा के ग्रुप के अंतर्गत आता है। इस इंजेक्शन को लेने के बाद बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद मिलती है। 

एमिकासिन इंजेक्शन का क्या काम है?

यह इंजेक्शन हड्डियों, जोड़ों, ब्लड इत्यादि हिस्सों में होने वाले संक्रमण का इलाज करने में उपयोगी हो सकता है।

स्थिति में सुधार होने के बाद एमिकासिन इंजेक्शन लेना बंद कर सकता हूं?

जी नहीं, बिना डॉक्टरी सलाह के आप इस दवा को बंद न करें। बीच में इस दवा को बंद करने से परेशानी बढ़ने की संभावना होती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...