सिटाल सिरप: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cital Syrup

इन समस्याओं के लिए उपयोगी है सिटाल सिरप

आइए विस्तार से सिटाल सिरप के बारे में और अधिक जानते हैं कि ये सिरप कैसे काम करता है और इस सिरप का कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकेI

Cital Syrup: सिटाल सिरप, चीनी मुक्त तरल रूप में उपलब्ध एक उपयोगी दवा हैI सिटाल सिरप में मौजूद डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट मूत्र का पीएच स्तर बढ़ा कर मूत्र को कम अम्लीय बना कर अपना काम करता हैI यह सिरप बार-बार पेशाब आने की समस्या होने पर, पेशाब करने में जलन महसूस होने पर, मूत्र प्रणाली के संक्रमण के ईलाज, गुर्दे की पथरियों के उपचार, मूत्र पथ में संक्रमण होने पर, यूरेमिक अम्लरक्तता के ईलाज के लिए, यूरिक एसिड की पथरी की समस्या में, गुर्दे की पथरी के ईलाज में, दस्त के बाद अम्लरक्तता के उपचार, मूत्र पथ के संक्रमण और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता हैI आइए विस्तार से सिटाल सिरप के बारे में और अधिक जानते हैं कि ये सिरप कैसे काम करता है और इस सिरप का कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकेI  

सिटाल  सिरपविभिन्न तरह के खाद्य अम्लों और लवणों को मिला कर तैयार किया जाता हैI सिटाल सिरप में मुख्य और सक्रिय तत्व के रूप में डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट मौजूद होता है, जो यूरिन में एसिड की प्रभावशीलता को बेअसर करने और कम करने के लिए में सहायक साबित होता हैI इस प्रकार मूत्र पथ के संक्रमण और गठिया के ईलाज के लिए यह काफी मददगार दवा माना जाता हैI यह सिरप गुर्दे की पथरी और किडनी के अन्य विकारों के उपचार में भी सहायक होता हैI भारत में सिटाल सिरप का निर्माण और वितरण इंडको रेमेडीज लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI

Read More: नैक्सडॉम की रासायनिक संरचना I सिलाकार की रासायनिक संरचना

Cital Syrup
Cital Syrup uses

सिटाल सिरप एक सुरक्षित दवा हैI इसका इस्तेमाल निम्न बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है-

सिटाल सिरप का उपयोग यूरिक एसिड और कैल्शियम ऑक्सालेट किडनी स्टोन की बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता हैI वहीं इस दवा की सहायता से किडनी स्टोन को आसानी से डिसॉल्व भी किया जाता हैI

इस सिरप का इस्तेमाल यूरिन एलक्लानाइजेशन के लिए भी किया जाता हैI यह दवा किडनी से टॉक्सिक पदार्थों को शरीर के बाहर निकलने का काम करता हैI

urine infection
urine infection

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में इस दवा का इस्तेमाल करने से इस इन्फेक्शन में होने वाले डिस्कंफर्ट और होने वाली परेशानी में काफी आराम मिलता हैI

जिन लोगों को पेशाब करने में परेशानी होती है या फिर जिन्हें पेशाब करने के दौरान दर्द की समस्या बनी रहती है, उन्हें इस दवा के सेवन से काफी राहत महसूस होती हैI

Useful in the treatment of arthritis
Useful in the treatment of arthritis

गठिया की समस्या होने पर शरीर को कई तरह की परेशानियाँ होती हैंI शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड बढ़ जाने के कारण ही गठिया की समस्या शुरू होती हैI जब यूरिक एसिड का स्तर बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाता है, तब क्रिस्टल कुछ जोड़ों और आपकी किडनी व उसके आसपास बन सकते हैंI इससे तेज दर्द, लालिमा, गर्माइश और सूजन भी समस्या भी हो सकती हैI सिटाल सिरप का इस्तेमाल शरीर में होने गठिया की रोकथाम और इसके इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता हैI यह आपके खून में यूरिक एसिड के स्तर को कम करके अपना काम करती हैI इस सिरप से शरीर में गठिया के लक्षण पैदा होने की संभावनाएं भी काफी हद तक कम हो जाती हैं और यदि फिर भी शरीर में गठिया के किसी तरह के कोई  लक्षण दिखाई देते भी हैं तो ये हल्के हो जाते हैंI यह गठिया का दीर्घकालिक इलाज माना जाता है और इसकी खुराक के पूरी होने तक नियमित रूप से इसका सेवन करना फायदेमंद होता हैI

सिटाल सिरप शरीर में पथरी के निर्माण को रोकने का काम करता है और छोटे पथरी को तोड़ता है जो बनना शुरू कर रहे होते हैंI यह सिरप गाउट और किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता हैI साथ ही यह एसिओडिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के ईलाज के लिए भी एक फायदेमंद दवा माना जाता हैI

Read More: सायरा डी कैप्सूल के फायदे I प्रेगालिन 75 एमजी कैप्सूल के फायदे

सिटाल सिरप का उपयोग कभी भी खुद से नहीं करना चाहिएI इसका उपयोग हमेशा ही किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के बाद से ही शुरू करना अच्छा होता हैI साथ ही इस सिरप का बहुत ज्यादा उपयोग या मिश्रित उपयोग करने से भी बचना चाहिए, ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता हैI सिटाल सिरप से  होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स में किसी भी डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं पढ़ती हैंI इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स खुद से ही ठीक भी हो जाते हैंI लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स के गंभीर लक्षण दिखाई दे या इससे ज्यादा परेशानी हो, तो आप बिना देर किए हुए तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर को जरूर दिखा लें, ताकि समय से आपका इलाज हो सके और इसकी वजह से आपको ज्यादा परेशानी ना होI

  1. पेट फूलने की समस्या होना
  2. थकान महसूस होना
  3. शरीर में कमजोरी आना
  4. चिंता व दस्त की समस्या
  5. पेट में दर्द होना
  6. मतली आना
  7. तंद्रा
  8. उल्टी आना
  9. पेट में ऐंठन की समस्या
  10. बार-बार पेशाब आना
  11. मूड स्विंग्स होना

सिटाल सिरप का इस्तेमाल मूत्र पथ में होने वाले संक्रमण और इससे जुड़े विकारों के ईलाज और रोकथाम के लिए किया जाता हैI इसका सेवन हमेशा ही डॉक्टर व किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह के बाद ही करना चाहिएI यह सिरप रोगी की उम्र, उसके वजन और चिकित्साय इतिहास के अनुसार अलग-अलग होता हैI इस सिरप का इस्तेमाल करें, तो डॉक्टर ने इस सिरप की जितनी खुराक और अवधि बताई है उसका ठीक उसी तरह से पालन करें, इसमें खुद से कोई बदलाव ना करेंI साथ ही जब भी इस सिरप का उपयोग करें, तो इस्तेमाल से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं, इसके बाद ही इस्तेमाल करेंI इस सिरप की बोतल को हमेशा ही किसी ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखेंI इसे कभी भी फ्रीज़ में स्टोर ना करेंI साथ ही बच्चों की पहुँच से दूर रखेंI

Read More: एंटरोक्विनॉल का इस्तेमाल I कारवोल प्लस का इस्तेमाल

सिटाल सिरप एक सस्ती दवा हैI यह आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती हैI इसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI इसे खरीदते समय इसकी एक्सपायरी जरूर चेक करेंI सिटाल  सिरप के 100 ml की कीमत 82 रूपए हैI

ये कुछ दवाइयां हैं, जिनका इस्तेमाल सिटाल सिरप के रूप में किया जा सकता है, लेकिन इनका उपयोग खुद से करने के बजाए डॉक्टर से सलाह के बाद ही करें, ताकि आपकी सेहत को किसी तरह का कोई नुकसान ना होI

  • अल्कामैक्स 100 एमएल
  • यूरिलाइजर लिक्विड 100
  • अल्कामैक्स 200 एमएल

FAQ | क्या आप जानते हैं

सिटाल सिरप का उपयोग खाने के बाद या खाली पेट कब करना अच्छा होता है?

सिटाल सिरप का उपयोग ठीक उसी तरह से करें, जैसे आपको डॉक्टर ने लेने के लिए कहा है, लेकिन आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इसका सेवन खाना खाने के बाद ही करेंI

क्या सिटाल सिरप का उपयोग करने के दौरान भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित होता है?

सिटाल सिरप का सेवन करने के बाद आपको इसके दुष्प्रभावों जैसे निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो आपको गाड़ी या भारी मशीन चलाने से बचना चाहिएI

सिटाल सिरप का असर कितनी देर तक रहता है?

सिटाल सिरप का असर लगभग चार से छः घंटे तक रहता हैI आप सिटाल सिरप का इस्तेमाल करें तो इसकी कोई भी खुराक न छोड़ें और ना ही तय डोज से ज्यादा इसका सेवन करेंI इसके अधिकतम लाभ के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेंI

अगर सिटाल सिरप का अधिक सेवन कर लिया जाए, तो क्या होगा?

सिटाल सिरप का तय मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन करने से आप जल्दी ठीक नहीं होंगे, बल्कि इससे आपको फायदा मिलने के बजाए नुकसान ज्यादा होगाI इसलिए, आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप इसे अपने डॉक्टर द्वारा तय दिशाओं के अनुसार ही लें और कोई भी खुराक मिस ना करेंI

क्या गर्भावस्था के दौरान सिटाल सिरप लिया जा सकता है?

अभी तक इस संबंध में किसी तरह का कोई शोध नहीं हुआ है कि गर्भावस्था के दौरान सिटाल सिरप का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता हैI इसलिए सीमित जानकारी उपलब्ध होने के कारण गर्भावस्था के दौरान सिटाल सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की ही सलाह दी जाती है, जब तक कि आपको डॉक्टर इसे लेने की सलाह नहीं देते हैंI

क्या बच्चे को स्तनपान कराने के दौरान सिटाल सिरप का सेवन किया जा सकता है?

नहीं, बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सिटाल सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे शिशु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना रहती हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...