Taxim-O Dry Syrup: गर्मी और उमस भरे मौसम में बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन होना सामान्य है। वर्तमान में कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन पनप रहे हैं, शायद जिसके बारे में हर किसी को जानकारी न हो। इन इंफेक्शंस से छुटकारा पाने के लिए हमें एंटीबायोटिक का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा ही एक एंटीबायोटिक कंपोनेंट है टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप, जो बच्चों और बड़ों में होने वाले रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट के इंफेक्शंस में प्रभावी रूप से असरदार है। इस सीरप का उपयोग यूरिनरी ट्रैक्ट, कान, निमोनिया, नेजल साइनस, गले और यौन संचारित रोग के उपचार के लिए किया जाता है। टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप को बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं लिया जाना चाहिए अन्यथा चक्कर, उल्टी और मितली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इंफेक्शन होने पर बच्चों को किस प्रकार इसका सेवन कराना चाहिए और प्रॉपर डोज न देने से क्या समस्याएं आ सकती हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्या है टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप (Taxim-O Dry Syrup)

टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का उपयोग ब्रोंकाइटिस, कान, गले, टॉन्सिल, कॉमन कोल्ड और मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। ये दवा केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन का इलाज करती है। इसमें मौजूद कंपोनेंट इंफेक्शन के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को मारने का काम करते हैं। इसलिए इसका पूरा कोर्स लेना अनिवार्य होता है। ये दवा फ्लू जैसे इंफेक्शन पर अपना असर नहीं दिखाती। टैक्सीम-ओ फोर्ट टैबलेट, सीरप और ड्रॉप के रूप में उपलब्ध है लेकिन बच्चों के लिए सीरप या ड्रॉप का उपयोग किया जाता है। मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के अनुसार इसकी खुराब निर्धारित की जाती है।
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप के फायदे ( Benefits Of Taxim – O Dry Syrup)

टैक्सीम-ओ सीरप या किसी भी एंटीबायोटिक का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि आप सुनिश्चित न हों कि इंफेक्शन बैक्टीरिया के कारण हुआ है। ये दवा बच्चों पर काफी असरदार है। इसके 1 से 2 डोज लेने पर ही बच्चे को सांस से संबंधित समस्या में आराम नजर आने लगता है। साथ ही इसके साथ बच्चे को इन्हेलर लेने की आवश्यकता भी महसूस नहीं होती। हालांकि ये एक एंटीबायोटिक फॉर्मूला है इसलिए इसका अधिक उपयोग करना भविष्य के उपचार के लिए बेअसर बना सकता है। इसके अलावा ये दवा प्रेग्नेंट महिलाओं और उनके बच्चे के लिए भी सुरक्षित है।
क्या हैं टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप के साइड इफेक्ट्स (Side Effects Of Taxim – O Dry Syrup)

टैक्सीम-ओ सीरप से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। नियतिम रूप से दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट अपने आप ही समाप्त हो जाता है। यदि लंबे समय तक लक्षण बने रहते हैं तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें। टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप से होने वाले साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं-
– मितली आना
– पेट में दर्द
– अपच
– डायरिया
– दस्त
– चक्कर आना
– कमजोरी महसूस होना
– अधिक नींद आना
– गैस
– हार्टबर्न
– पेट में ऐंठन
– दाने
– खुजली
– पित्ती
– सांस लेने में कठिनाई
– घबराहट
– चेहरे, जीभ और गले में सूजन
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप किस प्रकार काम करता है
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप एक एंटीबायोटिक है। ये बैक्टीरिया को बैक्टीरियल प्रोटेक्टिव कवरिंग बनाने से रोककर बैक्टीरिया को मारता है, जो बैक्टीरिया के जीवित रहने के लिए आवश्यक है। बॉडी में मौजूद बैक्टीरिया को रोकने में लगभग 5-7 दिन का समय लगता है इसलिए भूल कर भी डोज को बीच में ही न छोड़ें। कोर्स कंपलीट करें अन्यथा इंफेक्शन दोबारा पनप सकता है।
यह भी देखें-चंद्रयान-3 कब होगा लॉन्च, जानें और कैसे देखें ऑनलाइन: Chandrayaan-3 Launch
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का इस्तेमाल कैसे करें ( How To Use Taxim – O Dry Syrup)

टैक्सीम-ओ फोर्ट की खुराक कई व्यक्तिगत कारकों पर निर्भर हो सकती है। इस दवा की खुराक और अनुपात की अवधि के लिए चिकित्सक की सलाह लें। टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें साथ ही निशानिर्देश भी पढ़ लें। बच्चों और व्यस्क की खुराक और अनुपात में अंतर होता है इसलिए बताए गए डोज के अनुसार ही इसका सेवन करें। चलिए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल-
– 6 महीने से अधिक बच्चों को ओरल सस्पेंशन रोजाना 8 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम के अनुसार देना चाहिए।
– वहीं 12 से अधिक वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन लगभग 400 मिलीग्राम दवा दी जानी चाहिए।
– आमतौर पर इस दवा को प्रतिदिन 400 मिलीग्राम या हर 12 घंटे में 200 मिलीग्राम दिया जा सकता है।
– व्यस्क सीरप की जगह इसकी टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
– बच्चों को दवा देने से पहले बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं। फिर मापने वाले कप से मापें और फिर पिलाएं।
– टैक्सीम-ओ ड्राय सीरप को खाने के साथ या भूखे पेट भी लिया जा सकता है। लेकिन बेहतर होगा कि तय समय पर ही इसकी सही मात्रा में खुराक लें।
– इस दवा का प्रभाव 2-3 घंटे के भीतर देखा जा सकता है।
– याद रखें कि हर रोगी और उसकी समस्या अलग होती है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और खुराक अलग-अलग हो सकती है।
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप लेने वक्त बरतें सावधानियां (Precaution While Taking Taxim – O Dry Syrup)

– अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए टैक्सीम-ओ सीरप का कोर्स पूरा करें। कोई भी खुराक न भूलें और एक ही समय पर दवाई लेने का नियम सेट करें।
– ये एक एंटीबायोटिक है इसलिए केवल स्पेसिफिक इंफेक्शन के लिए ही इसका सेवन करें।
– अपने डॉक्टर को आपके या बच्चे द्वारा ली जाने वाली अन्य दवाओं या मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अवश्य बताएं।
– इस दवा के सेवन से डायरिया, मितली, उल्टी, पेट दर्द और अपच जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यदि लक्षण लंबे समय तक रहें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
– दवा की बॉटल पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें।
– टैक्सीम-ओ सीरप का उपयोग जरूरत से ज्यादा न करें वरना परेशानी हो सकती है।
– स्तनपान के दौरान इसके सेवन से बचने की सलाह दी जाती है।
– यदि आप इसके सेवन के बाद भ्रमित, बेहोश, कम सतर्क और दौरे का अनुभव करते हैं तो गाड़ी चलाने या मशीनरी का उपयोग करने से बचें।
– शराब के साथ इस दवा का सेवन बिल्कुल भी न करें। इससे घबराहट या चक्कर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
जानें किन स्थितियों में न करें टैक्सीम-ओ सीरप का सेवन
कई बार किसी दवा या बीमारी से अन्य दवाएं रिएक्ट कर जाती हैं, जो एलर्जी का कारण हो सकती हैं। यदि आपको या बच्चे को ये रोग हैं तो टैक्सीम-ओ सीरप का सेवन न करें।
– आंतों में सूजन
– पेट में सूजन
– किडनी संबंधित समस्या
– एसटीडी
– फेनिलकीटोन्यूरिया
– ड्रग एलर्जी
– सिललिस
– लिवर से संबंधित समस्या
– गंभीर त्वचा एलर्जी
– बेहोशी
– एनीमिया की स्थिति
टैक्सीम-ओ सीरप लेना भूल जाएं तो क्या करें

यदि आप टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप निर्धारित समय पर लेना भूल जाएं तो जितनी जल्दी हो सके अपना डोज ले लें। हालांकि यदि अगली खुराक का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को न लें बल्कि आगे वाली खुराक को निश्चित समय पर लें। खुराक को अधिक बार न लें।
इन खास टिप्स का रखें ध्यान
– बेहतर महसूस होने के बावजूद भी दवा की कोई खुराक ना छोड़ें और इलाज का कोर्स पूरा खत्म करें। इसे जल्दी बंद कर देने से इंफेक्शन को ठीक करना मुश्किल हो सकता है।
– पेट खराब होने से बचने के लिए इसे भोजन के साथ लें।
– साइड इफेक्ट के तौर पर दस्त होना शुरू हो सकते हैं लेकिन कोर्स पूरा लेने के बाद ये समस्या अपने आप ही समाप्त हो जाती है। मल में यदि ब्लड आता है तो तुरंत चिकित्सक से मिलें।
– अगर आपको रैश, त्वचा में खुजली, चेहरे और मुंह में सूजन या सांस लेने में कठिनाई आती है तो टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का सेवन तुरंत बंद कर दें।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का प्रभाव कितनी देर तक रहता है ?
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप को आमतौर पर 12 से 24 घंटे के अंतराल में इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का असर सामान्यतौर पर 20 से 36 घंटे तक रहता है।
टैक्सीम-ओ सीरप क्या काम आती है ?
टैक्सीम-ओ सीरप का उपयोग यूरीनरी ट्रैक्ट, फेफड़े ,गले और कान में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने और ठीक करने के लिए किया जाता है।
टैक्सीम-ओ सीरप को काम करने में कितना समय लगता है ?
टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप को असर दिखाने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है। बच्चों में इसका असर कम समय में ही दिखाई देने लगता है।
क्या टैक्सीम-ओ सीरप से दस्त हो सकते हैं ?
टैक्सीम-ओ सीरप द्वारा पेट के बैक्टीरियल फ्लोरा को प्रभावित करने पर दस्त लग सकते हैं। ये इस दवा के सामान्य हानिकारक प्रभाव है। यदि आपको बहुत ज्यादा दस्त लग रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जब टैक्सीम-ओ ले रहे हो, तो शराब पीने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्या ?
किसी भी दवा के साथ शराब का सेवन करने से दवा का असर कम हो जाता है। साथ ही पेट दर्द, जी घबराना और चक्कर जैसे नकारात्मक प्रभाव भी महसूस हो सकते हैं।
यदि टैक्सीम-ओ फोर्ट ड्राय सीरप का इस्तेमाल करने के बाद भी आराम न मिलने पर क्या करें ?
यदि ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद भी आपको कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है तो डॉक्टर को इस बारे में बताएं। डॉक्टर लक्षणों की जांच करके नई दवाईयां रिकमंड कर सकते हैं।