Betnovate C Uses and Benefits
Betnovate C Uses and Benefits

बेटनोवेट-सी के बारे में जानिए विस्तार से

बेटनोवेट सी दवा का प्रयोग स्किन पर फंगल और बैक्टीरियल समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग, फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का तरीका क्या है?

Betnovate C Uses: बेटनोवेट-सी (Betnovate C) का इस्तेमाल स्किन पर होने वाली बैक्टीरियल और फंगल समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। यह दो अलग-अलग दवाओं का कॉम्बिनेशन है, जिसे स्किन पर होने वाली रेडनेस, खुजली, सूजन जैसे लक्षणों को कम करने के लिए इस्तेमाल होता है। अधिकतर मामलों में इस दवा का इस्तेमाल स्किन के बाहरी हिस्सों पर लगाने के लिए दिया जाता है। हालांकि, इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इस दवा का इस्तेमाल स्किन पर पतली के रूप में लगाई जाती है। ध्यान रखें कि अगर यह दवा मुंह, नाक या फिर योनि में चला जाए, तो इसे तुरंत साफ कर लें। इस दवा को लगाने से सप्ताह भर में आपको लक्षणों से सुधार देखने को मिल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं बेटनोवेट सी क्या है, इसके उपयोग, इसका इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

बेटनोवेट-सी क्या है?

बेटनोवेट-सी दवा तैयार करने के लिए दो अलग-अलग दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बीटामेथासोन और क्लियोकिनोल (आयोडो क्लोरो हाइड्रोक्सी क्विन) शामिल है। यह दोनों ही दवा स्किन पर होने वाली संक्रमण से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होता है। 

बेटनोवेट सी क्रीम में मौजूद बीटामेथासोन एक स्टेरॉयड मेडिसिन है, जो हमारे शरीर में कुछ केमिकल मैसेंजर जैसे प्रोस्टाग्लैंडिन के उत्पादन को रोकती है, यह मैसेंजर स्किन पर सूजन, लालिमा और खुजली का कारण बन सकती है। वहीं, बेटनोवेट सी में मौजूद क्लियोकिनोल (आयोडो क्लोरो हाइड्रोक्सी क्विन) दवा, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर दवा है, जो स्किन से बैक्टीरिया और फंगल को विकसित होने से रोक सकता है। इस दवा को लगाने से फंगल और बैक्टीरिया को बढ़ने से कई गुना रोका जा सकता है। 

बेटनोवेट-सी क्रीम के फायदे और उपयोग क्या हैं– Betnovate C Uses and Benefits in Hindi

स्किन पर बैक्टीरियल समस्याएं कर सकता है कम

Betnovate C in Hindi
Skin Bacterial

यह दवा कई दवाओं से मिलकर तैयार किया गया है। इसका प्रयोग स्किन पर बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने के लिए किया जाता है। यह क्रीम इन्फेक्शन को बढ़ाने वाले बैक्टीरिया की वृद्धि को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका उपयोग करने के दौरान आपको कुछ साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेकर ही बेटनोवेट सी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपको निर्धारित समय और डोज के बारे में सटीक जानकारी मिल सके। 

स्किन की फंगल इन्फेक्शन को करे कम

स्किन पर होने वाली फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने के लिए डॉक्टर आपको बेटनोवेट सी क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं। इससे फंगल संक्रमण के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। ध्यान रखें कि इस दवा का प्रयोग तब तक करना चाहिए, जब तक इसे डॉक्टर इस्तेमाल करने की सलाह दें। इससे अधिक समय तक इसका प्रयोग करने से आपकी परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। क्योंकि हर एक स्थिति में डॉक्टर अलग-अलग समय तक इसे लगाने की सलाह देते हैं। कुछ लोगों को ठीक होने में कई सप्ताह लग जाता है। इसके अलावा कई बार लक्षण कम होने के बाद तक इसे लगाना पड़ सकता है। 

खुजली और सूजन की परेशानी को कर सकता है कम

बेटनोवेट-सी का इस्तेमाल स्किन पर होने वाली सूजन और खुजली की परेशानी को कम करने के लिए किया जा सकता है। यह मुख्य रूप से सोरायसिस, एक्जिमा, डर्मेटाइटिस जैसी परेशानी का इलाज करने के लिए किया जाता है। यह आपके शरीर में मौजूद हानिकारक केमिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। अगर आप इसका सही तरीके से प्रयोग करते हैं, तो इससे सुरक्षित तरीके से इलाज करना संभव हो सकता है। यह स्किन इरिटेशन की परेशानी जैसे- स्किन पर होने वाले दर्द, खुजली, लाल चकत्ते को कम करने में मदद कर सकता है। 

ध्यान रखें कि बेटनोवेट सी का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। इसके साथ ही इसकी बताई गई मात्रा के अनुसार ही इसका प्रयोग करें। वहीं, बेहतर रिजल्ट के लिए इसके लगाने की बताई गई अवधि तक इसका प्रयोग करें। 

Betnovate C in Hindi
Swelling

बेटनोवेट सी के नुकसान क्या हैं– Betnovate C Side Effects in Hindi

Read more: मेफ्टाल-स्पास टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

अधिकतर मामलों में इस दवा के इस्तेमाल से होने वाले साइड-इफेक्ट्स को कम करने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से इसके साइड-इफेक्ट्स कुछ ही सप्ताह में कम हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपके लक्षण लगातार कुछ दिनों तक बने रहते हैं, तो इस स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क की जरूरत होती है। आइए जानते हैं बेटनोवेट सी के इस्तेमाल से होने वाले कुछ साइड-इफेक्ट्स-

  • स्किन पर घाव बनना
  • चेहरे पर रैशेज, सूजन होना
  • कांख में घाव, रैशेज, खुजली होना
  • एयरटाइट ड्रेसिंग के दौरान परेशानी होना
  • स्किन पर चकत्ते
  • शरीर पर खुजली और छोटे-छोटे लाल दाने
  • दवा को लगाने के बाद काफी जलन होना
  • संक्रमण का तेजी से बढ़ना
  • स्किन का पतला होना
  • पिगमेंटेशन में कमी होना और स्किन पर स्ट्रेच मार्क्स होना
  • ब्लड वेसल्स पर धागे और लाल-लाल लाइन जैसा पैटर्न दिखना
  • अनचाहे बालों की ग्रोथ काफी ज्यादा होना
  • चेहरे पर काफी ज्यादा मुंहासे होना, इत्यादि।
Betnovate C in Hindi
Skin-Rashes

बेटनोवेट-सी लगाने से पहले कौन-सी सावधानी बरतने की जरूरत है– Precautions while using Betnovate C  in Hindi

Read more: मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग | पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग

  • बेटनोवेट सी का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों को इसमें मौजूद दवाओं बीटामेथासोन या क्लायक्विनॉल से एलर्जी की शिकायत हो सकती है। ऐसी स्थिति में इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
  • इस दवा का इस्तेमाल स्किन संक्रमण जैसे- हर्पीस, चिकनपॉक्स, सिम्प्लेक्स संक्रमण जैसी स्थितियों में नहीं लगाना चाहिए।
  • थ्रश, एथलीट फुट जैसी परेशानियों में इसका इस्तेमाल करने से बचने का जरूरत होती है। 
  • मुंहासों की स्थिति में इसका प्रयोग न करें। 
  • नुकीले चकत्ते स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से बचने की जरूरत होती है। 
  • स्किन पर घाव या फिर संक्रमित जगहों पर इसका प्रयोग न करें। इससे संक्रमण का इलाज करना मुश्किल हो जाता है। 
  • इसका प्रयोग चेहरे पर तब तक न करें, जब तक डॉक्टर इसे चेहरे पर लगाने की सलाह न दे। 
  • अगर आपको स्टेरॉयड वाली दवा से एलर्जी की शिकायत है, तो बेटनोवेट सी का इस्तेमाल करने से बचें। 
  • 1 साल से कम उम्र के बच्चों को बेटनोवेट सी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे बच्चों के संपर्क से दूर रखें। 
Betnovate C in Hindi
Chicken-Pox

बेटनोवेट-सी क्रीम कैसे लगाएं– How to take Betnovate C in Hindi

  • इस दवा को स्किन पर लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से धोएं। ध्यान रहे कि यह दवा आपके हाथों पर लंबे समय तक लगा न रहे। 
  • ध्यान रखें कि इस दवा को प्रभावित हिस्से पर लगाएं, अगर आपके पैरों पर अल्सर या इसके आसपास एक्जिमा है, तो इसका प्रयोग न करें। इससे एलर्जी की प्रतिक्रिया बढ़ सकती है। 
  • हमेशा साफ और सूखे स्थान पर ही बेटनोवेट सी दवा का प्रयोग करें।
  • बेटनोवेट सी का इस्तेमाल करने से अगर आपको किसी तरह का साइड-इफेक्ट्स नजर आ रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जा सके। 
Betnovate C in Hindi
Betnovate C in Hindi

बेटनोवेट-सी को कैसे करें स्टोर?

बेटनोवेट-सी क्रीम हमेशा ठंडे और सूखे स्थान पर रखें। इसे हमेशा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर ठंडी जगहों पर रखें। ध्यान रखें कि इसे धूप की सीधी किरणों से बचाकर रखने की जरूरत होती है। एक्सपायरी डेट या फिर बची हुई दवा को कभी-भी सिंक या बाथरूम में फ्लश आउट न करें। घर में खिड़की या फिर कार के अंदर इस दवा को न रखें और बच्चों की पहुंच से दूर रखें। 

Cold Storage
Cold-Storage

बेटनोवेट-सी लगाने के कुछ जरूरी टिप्स

  • इस दवा का इस्तेमाल तक तक करें, जब तक डॉक्टर इसे लगाने से न रोके। 
  • हमेशा नाक, मुंह और आंख वाले हिस्से से बचकर इस दवा को लगाएं। अगर गलती से ऐसे स्थान पर लग जाए, तो तुरंत ठंडे पानी की छींटे मारें। 
  • बेटनोवेट सी दवा को लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से क्लीन करें और और बाद में हाथों अच्छे से धोना न भूलें।  
  • किसी भी बिजली या फिर ज्वलनशील वाली चीजों के आगे इस दवा का इस्तेमाल न करें। 
  • धूम्रपान करते समय इस दवा को न लगाएं। 
  • लंबे समय तक इस दवा को लगाने से स्किन पतली हो सकती है, ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह का इसका प्रयोग न करें। 

बेटनोवेट-सी का डोज़ क्या है?

इस दवा का कब और कितनी अवधि तक प्रयोग करना है, इसकी सटीक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है। क्योंकि डॉक्टर अलग-अलग परिस्थिति में इसकी डोज और अवधि अलग-अलग बता सकते हैं, जैसे-

  • व्यक्ति की आयु क्या है?
  • मरीज के शरीर का वजन कितना है?
  • समस्या की गंभीरता 
  • पहली खुराक लेने पर होने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर
Betnovate C in Hindi
Betnovate C Dose

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Grehlakhsmi इनकी पुष्टि नहीं करता। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

बेटनोवेट क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है?

बेटनोवेट क्रीम लगाने से स्किन पर होने वाली फंगल, बैक्टीरियल संक्रमण की परेशानियों को कम किया जा सकता है। हालांकि, इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

क्या Betnovate सी काले धब्बे दूर करता है?

 हां, बेटनोवेट सी क्रीम का इस्तेमाल स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों की परेशानी को कम करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, किसी भी दवा का स्किन पर प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। बिना डॉक्टरी सलाह के इसका प्रयोग न करें। 

चेहरे के लिए कौन सी बेटनोवेट क्रीम अच्छी होती है?

नहीं, बेटनोवेट सी क्रीम चेहरे पर बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं लगाना चाहिए। इसे चेहरे पर तब लगाएं, जब डॉक्टर इसे चेहरे पर लगाने की सलाह लें। 

बेटनोवेट का उपयोग कहां नहीं करना चाहिए?

आंख, नाक और योनि वाले हिस्से या फिर इसके आसपास के हिस्सों पर बेटनोवेट सी क्रीम का प्रयोग न करें। इसके अलावा फटे, फटे, घाव वाले स्थान पर इसका प्रयोग न करें। इससे संक्रमण बढ़ने की संभावना होती है।

क्या हम रोजाना चेहरे पर बेटनोवेट का इस्तेमाल कर सकते हैं?

बेटनोवेट क्रीम का इस्तेमाल स्किन पर लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। इससे स्किन की खुजली, सूजन और लालिमा को कम किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि चेहरे पर इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आप लंबे समय तक लगातार इसका प्रयोग करते हैं, तो इससे स्किन पतली हो सकती है।

बेटनोवेट एंटी फंगल है?

बेटनोवेट सी क्रीम दो तरह का दवाओं के कॉम्बिनेशन से बना होता है, जिसमें बीटामेथासोन और क्लियोकिनोल (आयोडो क्लोरो हाइड्रोक्सी क्विन) शामिल है। इसमें मौजूद क्लियोकिनोल दवा में एंटीफंगल गुण होता है। ऐसे में फंगल संक्रमण की परेशानी होने पर आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, डॉक्टर के सलाह पर ही इसका प्रयोग करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...