मौनी रॉय ने अपनी ग्रेस और एलिगेंस से वेडिंग पार्टी में सभी का ध्यान खींचा। परफेक्ट ड्रेप की गई साड़ी, साथ में सिम्पल लेकिन स्टाइलिश ज्वेलरी ने उनके लुक को बनाया बेहद क्लासी और ट्रैडीशनल। उनका ये साड़ी अवतार शादी के खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट और यादगार रहा। अगर आप भी वेडिंग पार्टी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो मौनी का ये लुक है बेस्ट इंस्पिरेशन!