बालों से हो जाएगा जूओं का सफाया, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान टिप्स, लीखों का भी नहीं रहेगा नामोनिशान: What Kills Head Lice Instantly
how to get rid of lice permanently at home step by step in hindi

Overview: बालों से जूओं का खात्मा कैसे करें?

How to get rid of lice naturally in one day: सिर और बालों की अगर सही से सफाई ना की जाए, तो बालों में जुओं का आतंक बढ़ जाता है। इसके साथ ही जुएं बालों में लीखें भी पैदा कर देती हैं। अगर एक बार सिर में जुएं पैदा हो जाएं, तो ये तेजी से अपनी संख्या बढ़ाने लगती हैं। गंदी जुएं आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान हैक्स आजमा सकते हैं।

How to get rid of lice naturally in one day: सिर और बालों की अगर सही से सफाई ना की जाए, तो बालों में जुओं का आतंक बढ़ जाता है। इसके साथ ही जुएं बालों में लीखें भी पैदा कर देती हैं। अगर एक बार सिर में जुएं पैदा हो जाएं, तो ये तेजी से अपनी संख्या बढ़ाने लगती हैं। गंदी जुएं आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान हैक्स आजमा सकते हैं।

ऐसे तो जुओं का खात्मा पूरी तरह से करना एक बहुत बड़ा चैलेंज है, लेकिन आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए हम कुछ आसान तरीके लाए हैं, जिन्हें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप जुओं की परेशानी से निजात पा सकते हैं। आइए जानें सिर में जुआ पड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

Also read: हीट से डैमेज बालों की पहचान है ये 5 लक्षण, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके फिर से लौट आएगी खोई हुई शाइन: Heat Damaged Hair

प्याज का रस लगाएं

Get Rid of Lice Naturally
apply onion juice

प्याज के रस की मदद से जुओं को खत्म किया जा सकता है। रिसर्च गेट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख के अनुसार प्याज के रस में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो जुओं से छुटकारा दिलाते हैं। इसके अलावा प्याज की गंध से जुएं भाग जाती हैं।

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले प्याज को काटकर पीस लें और उसका रस तैयार कर लें।
स्टेप 2: अब इसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें और अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें।
स्टेप 3: तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। इसे 30-40 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 4: बाद में इसे एक माइल्ड एंटी-बैक्टीरियल शैंपू की मदद से साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आपको जूओं से छुटकारा मिलेगा।

लहसुन और नींबू का पेस्ट लगाएं

Apply garlic and lemon paste
Apply garlic and lemon paste

एक रिसर्च के मुताबिक लहसुन में 8% सांद्रता होती है। इसके अलावा इसमें इथेनॉल भी होता है, जो जूओं का खात्मा कर सकता है। इसके साथ नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाने से जूओं के साथ लीख का भी खात्मा होता है।

स्टेप 1: लहसुन की 10-12 कलियों को छील लें। इसके बाद इसे एक गिलास में कूट लें या फिर ग्राइंड कर लें।
स्टेप 2: अब इस पेस्ट में 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 3: पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टेप 4: लास्ट में इसे हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे हफ्ते में 3 बार लगाएं।

नीम का रस लगाएं

Apply Neem leaves paste
apply neem juice

नीम को हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो जूओं से छुटकारा दिला सकते हैं। इसका पेस्ट स्कैल्प पर लगाने से जूओं का खात्मा हो जाता है।

स्टेप 1: इसके लिए नीम के ताजे पत्तों को पीसकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं।
स्टेप 2: सूख जाने पर इसे माइल्ड शैंपू की मदद से साफ कर लें।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...