How to get rid of lice naturally in one day: सिर और बालों की अगर सही से सफाई ना की जाए, तो बालों में जुओं का आतंक बढ़ जाता है। इसके साथ ही जुएं बालों में लीखें भी पैदा कर देती हैं। अगर एक बार सिर में जुएं पैदा हो जाएं, तो ये तेजी से अपनी संख्या बढ़ाने लगती हैं। गंदी जुएं आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान हैक्स आजमा सकते हैं।
