Overview: हीट डैमेज बालों को रिपेयर कैसे करें?
how to revive heat damaged hair: बालों को स्टाइल करने के लिए लोग बहुत ज्यादा स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल कुछ देर के लिए तो बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं, लेकिन आगे चलकर इससे बालों को भारी नुकसान होता है। बहुत ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। आइए आज आपको बताते हैं हीट से डैमेज बालों की क्या पहचान होती है और हीट डैमेज बालों को फिर से कैसे ठीक किया जा सकता है?
How to revive heat damaged hair: बालों को स्टाइल करने के लिए लोग बहुत ज्यादा स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल कुछ देर के लिए तो बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं, लेकिन आगे चलकर इससे बालों को भारी नुकसान होता है। बहुत ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। आइए आज आपको बताते हैं हीट से डैमेज बालों की क्या पहचान होती है और हीट डैमेज बालों को फिर से कैसे ठीक किया जा सकता है?
Also read : डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स, लौटकर नहीं आएगी रूसी: How To Treat Dandruff
हीट डैमेज बालों के लक्षण-5 Signs Of Heat Damaged Hair

सूखे और बेजान बाल
बालों की क्यूटिकल्स अगर डैमेज हो जाए, तो इससे उनकी शाइन खो जाती है। साथ ही इससे बाल फीके पड़ने लगते हैं। हीट से डैमेज बाल धोने के बाद भी बेजान और रूखे दिखते हैं। इनमें नमी की कमी हो जाती है।
दोमुंहे बाल
लगातार हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल दोमुंहे हो जाते हैं। बालों में नमी की कमी से उनमें रूखापन आ जाता है और वो दोमुंहे हो जाते हैं। ये डैमेज बालों की सबसे बड़ी निशानी है।
बालों का टूटना

सामान्य तौर पर सभी के बाल टूटते हैं, लेकिन अगर आपके बाल हद से ज्यादा टूटने लगे हैं, तो ये हीट डैमेज का संकेत हो सकता है। हीट के इस्तेमाल से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
बालों का उलझना
अगर आप बालों में बहुत ज्यादा हीटिंग का प्रयोग करते हैं, तो इससे बालों के उलझने की समस्या काफी बढ़ जाती है। इससे बालों में बहुत ज्यादा गांठें लगने लगती हैं।
हीट डैमेज बालों को कैसे ठीक करें?-How To Repair Heat Damaged Hair
स्टेप 1: एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से हीट से डैमेज हुए बाल फिर से ठीक होने लगते हैं।
- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
- इसे बालों पर और स्कैल्प पर 1 घंटे के लिए लगाएं और फिर धो लें।
- इसे हफ्ते में 2 बार लगाने से आपके बालों की खोई हुई चमक लौट आएगी।
स्टेप 2: गर्म तेल की मालिश करें
हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट के लगातार इस्तेमाल से बालों का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। ऐसे में इन्हें फिर से ठीक करने के लिए आप गरम तेल की मालिश कर सकते हैं। गरम तेल से मसाज करने से क्यूटिकल्स को पोषण प्राप्त होता है।
- इसके लिए नारियल या सरसों का तेल गरम करें।
- इसे स्कैल्प और बालों के एंड तक अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
स्टेप 3: शहद और केले का हेयर मास्क लगाएं

घर में बने प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर इस मास्क को बालों पर लगाने से बाल रिपेयर होते हैं और साथ ही इससे शाइन भी लौट आती है। इस हेयर पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।
- एक केले को छीलकर मैश करें। इसमें शहद और बादाम का तेल मिला लें।
- 30 मिनट इसे बालों पर लगाने के बाद हेयर वॉश करें।
- इससे डैमेज बालों को फिर से पोषण मिलेगा।
