Overview: बेजान बालों में जान डाल देंगे ये 4 टिप्स
What is the fastest way to repair damaged hair: खूबसूरत बाल आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा सकते हैं। बाल हेल्दी और शाइनी हो, तो इससे खूबसूरती भी बढ़ जाती है, लेकिन वही बाल अगर रुखे-सूखे और बेजान हो, तो इससे आपकी पर्सनैलिटी में कुछ कमी नजर आ सकती है। आजकल के गलत लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में लोग बालों की ठीक करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट और न जाने क्या-क्या करते हैं।
What is the fastest way to repair damaged hair: खूबसूरत बाल आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा सकते हैं। बाल हेल्दी और शाइनी हो, तो इससे खूबसूरती भी बढ़ जाती है, लेकिन वही बाल अगर रुखे-सूखे और बेजान हो, तो इससे आपकी पर्सनैलिटी में कुछ कमी नजर आ सकती है। आजकल के गलत लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में लोग बालों की ठीक करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट और न जाने क्या-क्या करते हैं।
अगर आपके बाल भी हद से ज्यादा डैमेज हो चुके हैं, तो आपको अपने हेयर केयर में बदलाव करने चाहिए। आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके खराब हो सकते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही आसान तरीकों से बारे में जो रुखे-सूखे बालों को फिर से जानदार बना सकते हैं।
रूखे-सूखे बालों को कैसे ठीक करें?-How to fix dry hair
कंडीशनर की जगह लगाएं हेयर मास्क

आपको भी अगर अब तक यही लगता है कि बालों के लिए कंडीशनर अच्छा होता है, तो आपको बता दें कि डैमेज बालों के लिए कंडीशनर से बेहतर हेयर मास्क होता है। ये बालों को गहराई से रिपेयर करने का काम करता है। हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें उनकी खोई हुई शाइन वापिस दिलाने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों को नमी मिलती है।
ड्राई बालों के लिए हेयर मास्क
ड्राई और बेजान बालों के लिए आप अंडे और ऑलिव ऑयल का मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 अंडा फेट लें। इसमें जैतून का तेल मिला लें। इसके बाद इसे बालों पर अच्छे से लगाकर बालों को शॉवर कैप से ढक लें। 30 मिनट इसे रखने के बाद बालों को धो लें।
कंघी की जगह डिटैंगर्ल्स का करें इस्तेमाल

पतली प्लास्टिक की कंघियों का इस्तेमाल बालों को डैमेज करता है। ऐसे में आपको बालों के लिए डिटैंगलर का इस्तेमाल ही करना चाहिए। इससे बालों की उलझन कम होगी और बालों का टूटना भी कम होगा। डिटैंगलर का इस्तेमाल करना बोझ लगता है, तो आप चौड़े दांतों वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्कैल्प मसाजर का करें इस्तेमाल
स्कैल्प मसाज बालों की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही इससे बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है। ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होने से जड़ों तक सही पोषण पहुंच पाता है। इससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हल हो सकती हैं। स्कैल्प मसाज करने से हेयर फ़ॉलिकल्स भी मजबूत होते हैं। ऐसे में रोजाना कुछ देर स्कैल्प मसाजर का इस्तेमाल जरूर करें।
गीले बालों में कंघी ना करें

अगर आप भी जल्दीबाजी के चक्कर में अपने गीले बालों में कंघी कर लेती हैं, तो आज ही इस आदत को छोड़ दें। इससे हेयर फ़ॉलिकल्स कमजोर होती हैं। इसकी वजह से बालों के झड़ने और डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। इस गलती से स्कैल्प पोर्स भी ओपन हो जाते हैं।
