हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करना बालों के लिए है फायदेमंद, बस ऐसे करें इस्तेमाल: Use of Heat Protectant
Use of Heat Protectant

Use of Heat Protectant: आजकल अपने बालों को स्टाइल करने के लिए हम सभी कई तरह के हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन टूल्स से निकलने वाली हीट बालों को डैमेज करती है और बाल जल्द ही रूखे, कमजोर व बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में इस हीट डैमेज से बालों को बचाने के लिए हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। खासकर अगर आप अक्सर ब्लो ड्रायर, फ़्लैट आयरन या कर्लिंग आयरन जैसे हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

अमूमन यह माना जाता है कि हीट प्रोटेक्टेंट बालों को हीट स्टाइलिंग टूल से निकलने वाली हीट से बचाने में ही मददगार होते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप हेयर स्टाइलिंग के दौरान हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे अनजाने में ही आपको अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

Also read: बिना हीट टूल के बालों को करें स्टाइल, जानिए कैसे: No Heat Hairstyle

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि हीट प्रोटेक्टेंट का मुख्य काम बालों को हीट से प्रोटेक्ट करना है। हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे आपके बालों और स्टाइलिंग टूल्स से निकलने वाली हीट के बीच एक बैरियर पैदा करते हैं। ऐसे में जब आप हाई हीट पर इन स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों को डैमेज काफी हद तक कम होता है। यह बालों के दोमुंहे होने, टूटने और रूखे होने जैसी डैमेज को रोकने में मदद करता है।

अमूमन यह देखने में आता है कि जब बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है तो उसके कारण बालों की प्राकृतिक नमी को छिन जाती है, जिसके कारण वे अधिक रूखे नजर आने लगते हैं। साथ ही साथ, समय के साथ वे कमजोर भी हो जाते हैं। लेकिन हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे में अक्सर मॉइश्चराइज़िंग तत्व होते हैं जो नमी को लॉक करने और आपके बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आपको रूखे और बेजान बालों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

turn down the fridge
turn down the fridge

अमूमन हेयर स्टाइलिंग के दौरान फ्रिज़ और फ़्लाईअवे की समस्या बेहद आम है। लेकिन हीट प्रोटेक्टेंट इसे भी मैनेज करता है। दरअसल, यह हेयर क्यूटिकल पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है। साथ ही साथ, हीट प्रोटेक्टेंट बालों के शाफ्ट को चिकना करने और फ्रिज़ और फ़्लाईअवे को कम करने में मदद करते हैं। हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने के बाद जब बालों को स्टाइल किया जाता है, तो बाल अधिक स्मूथ और सिल्की नजर आते हैं।

हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है कि यह आपके बालों की चमक को बढ़ाता है। हीट प्रोटेक्टेंट आपके बालों के क्यूटिकल को सील करता है। साथ ही साथ, यह ज़्यादा प्रभावी ढंग से लाइफ को रिफलेक्ट करता है जिससे आपके बालों में एक चमक आती है। इससे एक चमकदार फिनिश बनती है जो आपके बालों को अधिक स्वस्थ और खूबसूरत दिखाती है।

अगर आपके बाल कलर्ड हैं तो ऐसे में आपको हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट को जरूर अप्लाई करना चाहिए। हीट स्टाइलिंग से नमी की कमी हो जाती है। इससे बालों के क्यूटिकल को नुकसान होता है और कलर्ड हेयर का रंग तेजी से फीका पड़ने लगता है। लेकिन हीट प्रोटेक्टेंट का उपयोग करने से बालों की बाहरी लेयर को प्रोटेक्शन मिलता है और इससे बालों का रंग जल्दी से फीका नहीं पड़ता है।

हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने से बाल अधिक मैनेजेबल बनते हैं। यह स्टाइलिंग के लिए एक स्मूथ सरफेस मिलता है और बालों को स्टाइल करना अधिक आसान हो जाता है। इसलिए, जब आप बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप बेहद आसानी से मनचाहा हेयर स्टाइल बना सकते हैं। फिर चाहे आपके बाल कर्ली हों या फिर वेवी।

positive effect
Has positive effect on hair health

अगर आप हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट बालों पर अप्लाई करते हैं, तो इससे बाल अधिक लॉन्ग टर्म में अधिक हेल्दी बनते हैं। चूंकि हीट प्रोटेक्टेंट से हीट स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। जिसके कारण आप समय के साथ अपने बालों की मजबूती को बनाए रख सकते हैं, साथ ही इससे बालों की इलास्टिसिटी पर भी अच्छा असर पड़ता है। इसलिए, अगर आप लॉन्ग टर्म में अपने बालों की सेहत को बनाए रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट का सही तरह से इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए, आप अपने बालों के टाइप के हिसाब से हीट प्रोटेक्टेंट चुनें। ये स्प्रे, क्रीम, सीरम और तेल जैसे कई रूपों में आते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए बालों को क्लीन करें और फिर उसे कंडीशन करें। हीट प्रोटेक्टेंट लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल नम हों, बहुत ज़्यादा गीले न हों। वे लगभग 70-80 प्रतिशत ना सूख न जाएं। इसके बाद अपने बालों को सेक्शन में बांटें। इससे बालों पर समान रूप से लगाना सुनिश्चित होता है। अब अगर आप स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे अपने बालों से लगभग 6-8 इंच दूर रखें और हर सेक्शन पर समान रूप से स्प्रे करें। वहीं, अगर आप क्रीम, सीरम या तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे अपने हाथों में थोड़ी मात्रा लेकर रब करें। अब प्रोडक्ट को हर सेक्शन में समान रूप से फैलाएं और लंबाई से लेकर सिरों तक लगाएं। अब अपने बालों में हीट प्रोटेक्टेंट को समान रूप से फैलाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। 

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...