बिना हीट टूल के बालों को करें स्टाइल, जानिए कैसे: No Heat Hairstyle
No Heat Hairstyle Credit: istock

No Heat Hairstyle: बाल पर्सनेलिटी को निखारने और संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं. शादी, पार्टी और स्‍पेशल ओकेजन पर परफेक्‍ट लुक पाने के लिए बालों को स्‍टाइल करना जरूरी होता है. ऐसे में आकर्षक दिखने के लिए अधिकतर महिलाएं हीट टूल का इस्‍तेमाल करती हैं जो आपके लुक में चार चांद तो लगा देता है लेकिन बालों को भी डैमेज करता है. हीट स्‍टाइलिंग आपके बालों को रूखा और बेजान बना सकती है.

स्‍टाइलिंग के लिए प्रयोग होने वाला हेयर ड्रायर, स्‍ट्रेटनर और कर्लिंग टोंग बालों के नेचुरल मॉइश्‍चराइजर को खत्‍म करके बालों को रफ बना देता है, जिससे बाल अधिक टूटने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर बालों को आसानी से बिना हीट टूल के स्‍टाइल किया जा सकता है.

बालों को करें ट्विस्‍ट

No Heat Hairstyle
Hair Curl Credit: istock

कर्ली हेयर स्‍टाइल पाने का सबसे आसान और इफेक्टिव तरीका है ट्विस्‍ट. बालों को ट्विस्‍ट करने के लिए सबसे पहले इन्‍हें हल्‍का सा गीला करें. फिर चौड़े ब्रिसल्‍स वाले कॉम्‍ब से बालों को सुलझाएं. बालों को छोटे-छोटे भाग में डिवाइड करके विपरीत दिशा में घुमाएं. बालों को अच्‍छे से ट्विस्‍ट करके पिन की सहायता से बालों को बांध लें. ऐसे ही सभी बालों को टाई कर लें. बालों को 4 से 5 घंटे तक इसी स्थिति में रहने दें. इससे आपके बाल आसानी से कर्ल हो जाएंगे.

प्‍लेट्स का करें प्रयोग

wavy hairstyles
wavy hairstyles Credit: istock

इन-दिनों वेवी हेयर स्‍टाइल काफी ट्रेंड में है. इसके लिए फ्रेंच चोटी, डच चोटी, हेलो चोटी और फिशटेल चोटी का चुनाव किया जा सकता है. कुछ घंटे चोटी बनाकर रखने से बालों को वेवी लुक देना आसान हो जाता है. चोटी बनाने से पहले बालों को हल्‍का गीला करना न भूलें.

जूड़े से बनाएं कर्ल

Curl hairstyle with bun
Curl hairstyle with bun Credit: istock

यदि आप बालों को कर्ल करने का विचार कर रही हैं तो जूड़े आपके काम आ सकता है. जूड़ा बनाने से बाल आसानी से ट्विस्‍ट हो जाएंगे. बालों को अधिक कर्ली लुक देने के लिए दो जूड़े बनाएं. जूड़ा बनाने के लिए बालों को हल्‍का गीला करें और सिर के ऊपर की ओर बालों को ट्विस्‍ट करते हुए जूड़ा बनाएं. फिर बालों को क्रंची की सहायता से बांध लें. ध्‍यान रखें कि बाल खुल न पाएं. बालों को 4-5 घंटे के लिए बंधा रहने दें. बालों के अच्‍छी तरह सूख जाने पर जूड़े को खोलें. ऐसा करने से आपको बेहतरीन कर्ल मिल जाएंगे.

हेयर रैपिंग

 Straight Hair
Straight Hair Credit: istock

जब भी बालों को स्‍ट्रेट लुक देना हो तो हेयर रैपिंग का प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए बालों को छोटे-छोटे सेक्‍शन्‍स में डिवाइड करें. फिर गीले बालों को कॉम्‍ब करें और पिन की सहायता से बालों को सिक्‍योर करें. ध्‍यान रखें की बालों को उलझने न दें, इसके लिए बालों को रैप किया जा सकता है. बाल हल्‍के सूख जाने पर सीरम का प्रयोग करें.

हेयर मास्‍क का प्रयोग

Hair Mask
Hair Mask Credit: istock

बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए वैसे तो स्‍ट्रेटनर और आयरन का प्रयोग किया जाता है लेकिन नेचुरल तरीके से बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. हेयर मास्‍क बालों को स्‍ट्रेट करने में मदद करता है. मास्‍क बनाने के लिए गुनगुना नारियल तेल और दही का प्रयोग करें. इस पेस्‍ट को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें. बालों में हेयर सीरम लगाएं और परफेक्‍ट स्‍ट्रेट हेयर्स पाएं.

कराएं हेयर स्‍पा

हेयर स्‍टाइल
HairSpa Credit: istock

बालों को स्‍ट्रेट और सिल्‍की बनाने के लिए किसी हीट टूल की आवश्‍यकता नहीं है, यदि आप रेग्‍यूलर हेयर स्‍पा कराएंगे तो बाल कुछ ही सैशन में स्‍मूथ हो सकते हैं. घर पर भी बालों के टेक्‍सचर में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए बालों पर दही मास्‍क लगाया जा सकता है. दही में नेचुरल मॉश्‍चराइजर होता है जिससे बालों की शाइन बढ़ जाती है साथ ही बाल स्‍ट्रेट नजर आते हैं.  

Leave a comment