Whatsapp Help
Whatsapp Help

आपके दोस्त और परिवार के लोग आपके व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को स्कैन करके आपको अपने व्हाट्सऐप पर संपर्क के तौर पर जोड़ सकते हैं। यहां आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि आपके व्हाट्सऐप का क्यूआर कोड तब तक एक्सपायर नहीं होता है, जब तक कि आप उसे रीसेट नहीं करते या फिर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट नहीं कर देते । 

आप के लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि आपको अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड सिर्फ उन लोगों के साथ शेयर करना चाहिए जिन पर आप भरोसा करते हैं। यह संभव है कि कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को दूसरे लोगों को फॉरवर्ड कर दे और वह व्यक्ति आपके कोड को स्कैन करके आपको अपने संपर्क के तौर पर जोड़ ले।

ऐसे देखें अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

  • व्हाट्सऐप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स पर क्लिक करें। 
  • अपने नाम के आगे दिखाई देने वाले क्यूआर चिन्ह पर क्लिक करें। 

ऐसे स्कैन करें व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

आप अपने व्हाट्सऐप में किसी दोस्त या परिवार के लोगों के फोन नंबर को जोड़ने के लिए व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

  • व्हाट्सऐप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स पर टैप करें। 
  • अपने नाम के सामने दिखाई देने वाले क्यूआर चिन्ह पर टैप करें। 
  • कोड स्कैन करें पर क्लिक करें। 
  • स्कैन करने के लिए अपने फोन को क्यूआर कोड के ऊपर रखें। 
  • जोड़ें पर टैप करें। 

आप चाहें तो अपने व्हाट्सऐप के कैमरे से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

  • व्हाट्सऐप खोलें > कैमरा पर टैप करें। 
  • स्कैन करने के लिए अपने फोन को क्यूआर कोड के ऊपर ले जाएं और कोड को स्कैन करें।
  • जोड़ें पर टैप करें। 

आप चाहें तो गैलरी से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

  • व्हाट्सऐप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स पर टैप करें। 
  • अपने नाम के सामने दिखाई देने वाले क्यूआर चिन्ह पर टैप करें। 
  • कोड स्कैन करें पर टैप करें। 
  • स्क्रीन के नीचे बने गैलरी चैनल पर क्लिक करें। 
  • व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को अपनी गैलरी से चुनें या अपनी फोटो में से चुनने के लिए > फोटो पर टैप करें।
  • ठीक है पर क्लिक करें।  
  • जोड़ें पर टैप करें। 

नए संपर्क की स्क्रीन से भी क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है। 

  • व्हाट्सएप खोलें > नई चैट पर टैप करें। 
  • नए संपर्क के आगे दिख रहे क्यूआर चिन्ह पर टैप करें। 
  • कोड को स्कैन करें पर टैप करें। 
  • जोड़ें पर टैप करें। 

आप चैट से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

  • व्हाट्सऐप खोलें और किसी व्यक्ति की चैट या किसी ग्रुप चैट पर जाएं। 
  • कैमरा चिन्ह पर क्लिक करें। 
  • स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड वाली तस्वीर को चुनें। 
  • जोड़ें पर टैप करें। 
Whatsapp QR Code
व्हाट्सएप क्यूआर कोड

ऐसे शेयर करें व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

  • व्हाट्सएप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स पर टैप करें। 
  • अपने नाम के सामने दिखाई देने वाले क्यूआर चिन्ह पर टैप करें। 
  • शेयर करें पर टैप करें। 
  • आप जिस संपर्क या ऐप से शेयर करना चाहते हैं, उसे चुनें, फिर हरे रंग के एरो पर क्लिक करें। 

आप चाहें तो निम्न चीजें भी कर सकते हैं –

  • क्यूआर कोड वाली फोटो को क्रॉप या घुमा भी सकते हैं। 
  • कैप्शन जोड़ने के लिए टेक्स्ट फील्ड में मैसेज लिख सकते हैं। 
  • क्यूआर कोड वाली तस्वीर में किए गए बदलाव को कैंसिल करने के लिए वापस जाएं पर टैप करें। 
  • भेजें पर टैप करें। 

ऐसे रिसेट करें अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड 

आप किसी भी समय अपने क्यूआर कोड को रिसेट कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले यह जान लें कि आपका पुराना कोड इनवैलिड हो जाएगा। आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपका व्हाट्सऐप क्यूआर कोड भी अपने आप ही डिलीट हो जाएगा। 

क्यूआर कोड को रिसेट करने के लिए – 

  • व्हाट्सऐप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स पर टैप करें। 
  • अपने नाम के सामने दिखाई देने वाले क्यूआर चिन्ह पर टैप करें। 
  • अधिक > क्यूआर कोड रिसेट करें > रिसेट > ठीक है पर टैप करें। 

ऐसे करें क्यूआर कोड को प्रिंट

आपके बिजनेस के बारे में ग्राहकों को आसानी से पता चल सके, इसलिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस की जगह पर क्यूआर कोड को स्पष्ट और सही तरीके से डिस्प्ले करें। इस चीज को ध्यान में रखकर आप क्यूआर कोड को प्रिंट भी कर सकते हैं। अपने क्यूआर कोड को फ्रेम कराने के लिए आप व्हाट्सऐप क्यूआर कोड स्टिकर टेंपलेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

क्यूआर कोड को प्रिन्ट करने के लिए – 

  • व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप खोलें। 
  • सेटिंग्स > बिजनेस टूल्स > छोटा लिंक पर क्लिक करें। 
  • क्यूआर कोड पर टैप करें। 
  • अब स्क्रीनशॉट लें या स्क्रीन पर नीचे की ओर बने कोड को शेयर करें पर टैप करें। 
  • अपने फोटो ऐप पर जाएं और सेव की हुई फोटो को खोलें। फोटो से अपने क्यूआर कोड स्क्वायर को क्रॉप करें। 
  • अपने व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को 8 सेंटीमीटर X 8 सेंटीमीटर के साइज में प्रिंट करें। ध्यान रखें कि यह केवल तभी लागू होता है जब आप डाउनलोड करने लायक स्टिकर टेंपलेट का इस्तेमाल कर रहे हों।  

ध्यान रखें कि आपको अपने व्हाट्सऐप कोड को सही स्क्वायर साइज में बनाए रखना है। आप इसके साइड को छोटा या बड़ा बिल्कुल ना करें। आप ऐसा अपने कंप्यूटर पर कोड को ईमेल करके कर सकते हैं। प्रिंट किए हुए क्यूआर कोड को वहां लगाएं जहां यह लोगों को स्पष्ट दिख जाए।

Leave a comment