Instagram Support
Instagram Support

इंस्टाग्राम पर सर्च और एक्सप्लोर करने के बारे में अमूमन कम लोगों को ही जानकारी होती है। आज इस लेख में हम इंस्टाग्राम सर्च और एक्सप्लोर के बारे में हर तरह की जानकारी दे रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें सर्च

इंस्टाग्राम पर सर्च करने के लिए आप सर्च और एक्सप्लोर करें टैब के ऊपर की ओर सर्च बार का इस्तेमाल करके किसी भी अकाउंट या हैशटैग को सर्च कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर सर्च करने के लिए आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा और उसके बाद सर्च करें पर टैप करने की जरूरत है। इसके बाद आपको यह चुनना है कि आप किसी यूजर को सर्च कर रहे हैं या हैशटैग को। 

आप लोगों को उनके नाम या यूजरनेम से भी सर्च कर सकते हैं। आपको जो सर्च रिजल्ट दिखाए जाते हैं वे कई बातों पर निर्भर करते हैं। इनमें शामिल है- वह अकाउंट जिन्हें आप फॉलो करते हैं, वे लोग जिनसे आप कनेक्टेड हैं और इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा लाइक किए गए फोटो और वीडियो। 

सर्च और एक्सप्लोर के लिए कैसे चुने जाते हैं फोटो और वीडियो

इंस्टाग्राम सर्च बार में आपको दिखाई देने वाले पोस्ट के प्रकार को अपडेट करने के लिए काम कर रहा है। आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं या जिन लोगों की पोस्ट को पसंद करते हैं, उसके आधार पर पोस्ट को अपने आप चुन लिया जाता है। 

इंस्टाग्राम में खोजें और एक्सप्लोर करें में दिखने वाली फोटो 

अगर आपको सर्च बार में कोई पोस्ट दिखाई देती है तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि अन्य लोग भी उसे देख रहे हैं। इंस्टाग्राम सर्च और एक्सप्लोर टैब को आपकी पसंद के हिसाब से बनाता है और इसमें दिखाई देने वाली पोस्ट को लगातार अपडेट करता रहता है। जैसे, इंस्टाग्राम आपको उन फोटो और वीडियो को दिखा सकता है जिसे उन लोगों ने लाइक किया हो जिन्हें आप फॉलो करते हैं या फिर ऐसी फोटो या वीडियो दिखा सकता है जिसे ज्यादा संख्या में लोग लाइक करते हैं। 

अगर आपने अपने अकाउंट को प्राइवेट पर सेट किया हुआ है, तो आपके द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो सिर्फ वे लोग देख पाएंगे, जो आपके फॉलोअर हैं और जिन्हें आपने परमिशन दी है।  

इंस्टाग्राम पर सर्च हिस्ट्री को कैसे हटाएं 

इंस्टाग्राम सर्च और एक्सप्लोर में आपकी सर्च को सेव करता है ताकि आपके लिए फिर से अपने फेवरेट अकाउंट और हैशटैग को ढूंढना आसान हो जाए। अगर आप एंड्रॉयड और आईफोन के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर सर्च हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं तो- 

  1. अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए प्रोफाइल आइकन पर या सबसे नीचे दाएं और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 
  2. अब सबसे ऊपर दाएं और टैप करें और उसके बाद सेटिंग पर टैप करें। 
  3. इसके बाद आपको सुरक्षा पर टैप करना है और सर्च हिस्ट्री (एंड्रॉयड के लिए) या सर्च हिस्ट्री हटाएं (आईफोन के लिए) पर टैप करना है। 
  4. सभी हटाएं पर क्लिक करें। इसके बाद कंफर्म करने के लिए सभी हटाएं पर टैप करें। 

इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के लिए एक निश्चित उम्र जरूरी

इंस्टाग्राम पर कुछ अकाउंट अल्कोहल ब्रांड से संबंधित, संवेदनशील या फिर अश्लील और अभद्र पोस्ट करते हैं जिन्हें सिर्फ निश्चित उम्र से अधिक के लोग देख सकते हैं। ये अकाउंट पोस्ट को उन लोगों तक सीमित रखने का ऑप्शन चुन सकते हैं जिनकी उम्र तय की गई उम्र से ज्यादा है। आप किसी सीमित किए गए अकाउंट को देख सकते हैं या नहीं, इसके लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक आपके द्वारा दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...

Leave a comment