कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट, व्हाट्सअप लेकर आ रहा है खास फीचर: Whatsapp Secret Code Feature
Whatsapp Secret Code Feature

Whatsapp Secret Code Feature: व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए कुछ बदलावों को लेकर आना वाला है। इन्हीं बदलावों में शामिल है सीक्रेट कोड फीचर, जिसके बाद व्हाट्सऐप कॉल के दौरान आपका आईपी एड्रेस सेफ रहेगा। साथ ही इस फीचर की मदद से चैट को लॉक किया जा सकता है। इससे पहले व्हाट्सऐप चैट लॉक फीचर भी लॉन्च कर चुका है, जो यूजर को बायोमेट्रिक लॉक के साथ अपनी चैट को दूसरों से सुरक्षित करने की अनुमति देता है।

कैसे काम करेगा फीचर

व्हाट्सऐप पहले से ही आपको चैट छुपाने की अनुमति देता है। अगर आप अपनी किसी चैट को लॉक करते है तो वो आपकी मुख्य चैट लिस्ट से छुप जाती है। लेकिन सीक्रेट कोड फीचर के बाद आपकी चैट और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। इस फीचर की मदद से यूजर चैट लॉक के लिए पासवर्ड सेट कर सकता है। साथ ही सीक्रेट कोड से लॉक की गई चैट को तुरंत ढूढ़ने में भी मदद मिलेगी। इसके लिए यूजर को सर्च बार में जाकर कोड टाइप करना होगा और आपकी लॉक की गई चैट सामने आ जाएगी। इस फीचर की सबसे खास बात है कि इन चैट्स को यूजर अपने दूसरे डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सकता है।

Whatsapp Secret Code Feature
Whatsapp Secret Code Feature Work

सीक्रेट कोड फीचर न सिर्फ आपकी सुरक्षा बढ़ाएगी बल्कि लॉक की गई चैट का पता लगाने और उन तक पहुंचने के जरिये को आसान बनाएगी। चैट लॉक का पासवर्ड आपके फोन के मुख्य पासवर्ड से अलग होगा, जिसके इमोजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जाहिर है ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम आने वाला, जो अपनी चैट को किसी से सुरक्षित रखना चाहते हैं। फिलहाल इस सीक्रेट कोड फीचर को बीता वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन कुछ यूजर्स के लिए ये फीचर उपलब्ध है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...