WhatsApp Pay
व्हाट्सएप पे

व्हाट्सएप पेमेंट हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसके जरिए आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक करने की जरूरत है। व्हाट्सएप हेल्प के तहत इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आप व्हाट्सएप के जरिए ना सिर्फ पैसे भेज सकते हैं बल्कि पा भी सकते हैं। 

व्हाट्सएप से अपना बैंक अकाउंट ऐसे जोड़ें 

व्हाट्सएप पेमेंट से अपने बैंक अकाउंट को जोड़ने के बाद आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं और पा भी सकते हैं। व्हाट्सएप पेमेंट अपने बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए यूपीआई को सपोर्ट करने वाले किसी इंडियन बैंक में आपके अकाउंट का एक्टिव होना जरूरी है। इस बैंक अकाउंट से वही फोन नंबर जुड़ा होना चाहिए, जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए करते हैं। 

  • अन्य ऑप्शन > सेटिंग > पेमेंट > नया अकाउंट जोड़ें पर क्लिक करें। 
  • हमारी पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें। 
  • आपको बैंक की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप अपने बैंक के नाम पर क्लिक करें। 
  • एसएमएस से वेरीफाई करें > परमिशन दें पर टैप करें। अगर आप पहले ही व्हाट्सएप को फोन कॉल करने और मैनेज करने की परमिशन दे चुके हैं तो आपको फिर से परमिशन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • अब आपको उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है जिसे आप पेमेंट भेजने और पाने के लिए व्हाट्सएप से जोड़ना चाहते हैं। 
  • हो गया पर क्लिक करें। 

ध्यान दें 

  • व्हाट्सएप के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम अंक और उसकी एक्सपायरी डेट को वेरीफाई करने की जरूरत पड़ती है। 
  • आपको पेमेंट की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को सिर्फ बैंक अकाउंट को जोड़ते समय ही स्वीकार करना पड़ेगा। 
  • ऐसा भी हो सकता है कि लिस्ट में आपको अपने बैंक का नाम ना दिखाई दे। ऐसा उस स्थिति में होता है जब आपका बैंक यूपीआई को सपोर्ट ना करता हो। 
  • व्हाट्सएप पेमेंट में यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है और यह लगभग हर बड़े बैंक को सपोर्ट करता है।  पेमेंट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट की पहचान उस फोन नंबर से की जाती है, जिसका इस्तेमाल आप व्हाट्सएप अकाउंट के लिए करते हैं। 
  • सबसे जरूरी बात यह है कि पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप का नया वर्जन होना चाहिए। 
WhatsApp Pay
व्हाट्सएप पे

व्हाट्सप्प से ऐसे भेजें पैसे

  • आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं, उसके साथ की गई चैट खोलें > अटैच करें > पेमेंट पर क्लिक करें। 
  • अपनी डेबिट कार्ड को वेरीफाई करने के लिए जारी रखें पर टैप करें। 
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और एक्सपायरी डेट को डालना है > हो गया > यूपीआई पिन सेट करें पर टैप करें। 
  • यह संभव है कि ओटीपी पहले से ही डला हुआ हो। अगर ऐसा नहीं है तो आपको अपने फोन के एसएमएस में आए हुए ओटीपी को देखना है। ओटीपी लिखने के लिए दी गई जगह में उक्त ओटीपी को भरना है। अगर किसी कारणवश आपको ओटीपी नहीं मिली है तो अपने फोन पर दूसरा ओटीपी भेजने के लिए ओटीपी दोबारा भेजें पर क्लिक करें। 
  • यूपीआई पिन बनाएं और इसे यूपीआई पिन सेट करें सेक्शन में डालें सबमिट करें पर क्लिक करें। 
  • यूपीआई सेटअप पूरा होने के बाद हो गया पर टैप करें। 
  • अब आप जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं, उसके साथ की गई चैट को खोलें > अटैच करें > पेमेंट पर टैप करें। 
  • आप जितने रुपए भेजना चाहते हैं, उस धन राशि को वहां इंटर करें। 
  • पेमेंट के बारे में कुछ लिखें > भेजें पर टैप करें। 

ध्यान दें

  • हो सकता है कि पेमेंट भेजने से पहले आपसे यूपीआई पिन इंटर करने के लिए कहा जाए। 
  • जरूरी नहीं है कि आप पेमेंट के बारे में कुछ लिखें ही, यह आपके बैंक स्टेटमेंट में भी नहीं दिखता है। 
  • पेमेंट भेजने के बाद ट्रांसफर आईडी के साथ ट्रांसफर की डिटेल चैट में भेज दी जाएगी। 
  • पेमेंट भेजे जाने के बाद आपको अपने बैंक से पेमेंट की कन्फर्मेशन वाला एसएमएस मिल सकता है। 
  • अगर आपके कान्टैक्ट ने पेमेंट फीचर को ऑन नहीं किया है, तो आप उन्हें पैसे नहीं भेज सकते हैं। जब आप उन्हें पैसे भेजने की कोशिश करेंगे तो आपको यह पॉपअप मैसेज दिखेगा –  (नाम) को पेमेंट पाने के लिए सेटिंग > ‘पेमेंट’ पर टैप करके व्हाट्सएप में पेमेंट सेट करने की जरूरत है। 

व्हाट्सप्प से ऐसे पाएं पैसे

जिस तरह से आप अपने व्हाट्सएप से पैसे भेज सकते हैं, वैसे ही आप व्हाट्सएप के जरिए पैसे पा भी सकते हैं। लेकिन इसके पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक करने की जरूरत पड़ती है। 

  • पेमेंट स्वीकार करें पर क्लिक करें। 
  • हमारी पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।  
  • एसएमएस से वेरीफाई करें पर टैप करें। 
  • आपको बैंक की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप अपने बैंक के नाम पर क्लिक करें। 
  • आपको अपने फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की एक अन्य लिस्ट भी दिखेगी। उस बैंक अकाउंट पर टैप करें, जिसे आप व्हाट्सएप से जोड़ना चाहते हैं। 
  • हो गया पर टैप करें। 

ध्यान दें 

  • पेमेंट होने के बाद आपको अपने बैंक से पेमेंट की कन्फर्मेशन वाला एसएमएस मिल सकता है। 
  • व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप का नया वर्जन होना चाहिए। यदि आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो whatsapp.com/download पर जाएं।

कस्टमर केयर 

अगर आपके पास व्हाट्सएप पेमेंट से जुड़ा कोई सवाल है और आप इस बारे में क्लेरिफिकेशन चाहते हैं तो सोमवार से रविवार तक सुबह 7:00 बजे से रात के 10:00 बजे के बीच 1800-212-8552 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a comment