कांस फिल्म फेस्टिवल की एक बार फिर रंगा रंग शुरुआत हो गई है। 11 दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए हैं। वहीं बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन इस फेस्टिवल में शामिल होने वाली है। इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक सामने आ गया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। ऐश्वर्या के साथ-साथ और भी कई सितारों को फेस्टिवल में शामिल होते हुए देखा जाने वाला है
इस अंदाज में नजर आई ऐश्वर्या

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की हसीनाएं अपना फैशन दिखा रही हैं। अब ऐश्वर्या राय ने अपने लुक से इस फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि सभी लोग घायल हो गए हैं। ऐश्वर्या राय के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड के काम्बिनेशन में कैरी किया। इस लुक को एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया।
ये सितारे होंगे शामिल
ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज, प्रतीक बब्बर और छाया कदम भी कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड करने जा रहे हैं।
जैकलीन बनेगी हिस्सा
जैकलीन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। उन्होंने कहा कि वो कांस में साउथ ईस्ट एशिया को ग्लोबली प्रेजेंट करने के लिए एक्साइटेड हैं।
‘मंथन’ के प्रीमियर में पहुंचेंगे प्रतीक बब्बर
जैकलीन के अलावा इस साल प्रतीक बब्बर भी कांस में नजर आएंगे। प्रतीक वहां अपनी मां दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मंथन’ का प्रीमियर अटैंड करेंगे। प्रतीक भी गुरुवार को कांस रवाना हो चुके हैं। इस प्रीमियर में प्रतीक के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी शामिल होंगे। वो 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंथन’ का हिस्सा थे। यह फिल्म इस साल कांस क्लासिक सिलेक्शन कैटेगरी में सिलेक्ट हुई है।
दीप्ति ने बिखेरा जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा कांस फिल्म फेस्टिवल में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्टर दीप्ति को अपना ग्लैमरस अवतार दिखाते हुए देखा गया। दीप्ति साधवानी ने यहां ऑरेंज कलर का ट्रेल गाउन पहना था।
