इन दिनों सुर्खियों में कान्स फिल्म फेस्टिवल छाया हुआ है और इस ग्रांड इवेंट के दौरान सितारों ने जो लुक अपनाया है वो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो चलिए देखते हैं कान्स के दौरान फिल्मी सितारो ने कौन से लुक अपनाए हैं। 
 
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स में अपना डेब्यू किया और वह इस दौरान काफी खूबसूरत दिखीं। कान्स के 5वें दिन हिना शीर ऑफ शोल्डर डार्क सिल्‍वर मेटैलिक गाउन पहने नजर आईं। 

 

प्रियंका चोपड़ा
कान्स के दौरान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने अलग-अलग लुक्स से जलवे बिखेरे। 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के सातवें लुक में प्रियंका डिजाइनर Tommy Hilfiger की स्टनिंग रेड शिमरी गाउन में दिखाई दीं. 

एश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय जब कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं तो उन्हें देखकर ऐसा लगा कि जैसे कोई गोल्डन मर्मेड रेड कारपेट पर वॉक कर रही है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक को फैंस ने पसंद किया है. ऐश्वर्या ने कान्स में गोल्डन गाउन के साथ एंट्री की, लेकिन इस ड्रेस को खास ज्वेलरी और मेकअप के साथ फाइनल टचअप दिया गया था. 

 

दीपिका पादुकोण
 
दीपिका पादुकोण का लुक जहां काफी लोगों को पसंद आया तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसका मजाक उड़ाया। दीपिका ने जो कान्स में लाइम ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी वो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है।  इस लुक्स पर मजेदार मेम्स भी बनाए गए हैं।