रिश्ते पर न हावी हो मिसकैरेज का दर्द, ऐसे बनाएं रिश्ता मजबूत: Miscarriage Impacts on Relationship
Miscarriage Impacts on Relationship

मिसकैरेज के बाद खुद को ऐसे संभालें

मिसकैरेज का दर्द कपल्स की लाइफ का सबसे मुश्किल और चुनौती भरा पल होता हैI इस समय महिलाएं सबसे अधिक डिस्टर्ब हो जाती हैं और वे एक तरह का खालीपन भी महसूस करती हैंI

Miscarriage Impacts on Relationship: पति-पत्नी एकदूसरे के साथ से और भी ज्यादा ताकतवर बनते हैंI लेकिन जब किसी कारण से पत्नी का मिसकैरेज हो जाता है तो इस समय दोनों को अपनों के साथ एकदूसरे की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैI मिसकैरेज का दर्द कपल्स की लाइफ का सबसे मुश्किल और चुनौती भरा पल होता हैI इस समय महिलाएं सबसे अधिक डिस्टर्ब हो जाती हैं और वे एक तरह का खालीपन भी महसूस करती हैंI वे मिसकैरेज के लिए खुद को दोषी मानने लगती हैंI यहाँ तक की पति से भी अपने मन की बात शेयर नहीं करती हैंI ऐसे में वे अन्दर ही अन्दर मिसकैरेज के कारण घुटती रहती हैं, जिसका असर उनके रिश्ते पर भी दिखाई देने लगता हैI ऐसे में पति की यह जिम्मेदारी होती है कि इस मुश्किल समय में वे अपनी पत्नी का खास ध्यान रखें और उन्हें अकेलापन बिलकुल महसूस ना होने देंI

Also read: मिसकैरेज से बचने के लिए इन फूड्स का भूलकर भी ना करें सेवन

Miscarriage Impacts on Relationship
Do not leave your partner alone

जब आपकी जीवनसाथी ऐसी स्थिति से गुजर रही हो तो उन्हें कभी भी अकेला ना छोड़ेंI उनके आस-पास हर समय कोई ना कोई जरूर हो, ताकि वह खुद को अकेला महसूस ना करेI आप अपनी तरफ से उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंI साथ ही परिवार के लोगों को भी इस बात का ध्यान रखने के लिए कहेंI

Accept the truth
Accept the truth

महिलाओं को मिसकैरेज की सच्चाई स्वीकार करने में थोड़ी परेशानी होती हैI ऐसे में उनका दर्द और तकलीफ से गुजरना लाजिमी हैI इस समय उनके दिमाग में कई तरह के नकारात्मक खयाल आने लगते हैं, जिसकी वजह से कई व्यवहारिक समस्याएं होने लगती हैंI वे खुद के ऊपर मिसकैरेज का दर्द इस कदर हावी होने देती हैं कि उन्हें किसी भी चीज़ का होश नहीं रहता हैI अगर आपके साथ भी ऐसी ही परेशानी हो रही है तो आप एक्सपर्ट की मदद जरूर लें, ताकि आपको इससे उभरने में मदद मिलेI

mental health
Take special care of mental health

मिसकैरेज के बाद आप खुद को मानसिक तौर पर मजबूत बनाएंI इस समय आपके लिए खुद को खुश रखना बहुत कठिन है, लेकिन आप छोटी-छोटी चीजों में खुशियाँ तलाशें और खुद को खुश रखने की कोशिश करेंI जब खुश रहेंगी तो आपको देखकर आपके पति और पूरा परिवार खुश होगाI

Do not blame yourself
Do not blame yourself

मिसकैरेज के बाद कभी भी खुद को दोषी ना मानें कि आप अपने होने वाले बच्चे का ध्यान नहीं रख पाईंI आपकी वजह से मिसकैरेज हुआ है, यह सोचते रहने के बजाए आगे के बारे में सोचें और आगे की प्लानिंग करेंI

Do not push your husband away from you
Do not push your husband away from you

आप मिसकैरेज से परेशान हैं और इस गम से उभर नहीं पा रही हैं, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप मिसकैरेज को अपने रिश्ते के ऊपर इस कदर हावी होने दें कि इन सब के बीच अपने पति को ही भूल जाएँI आप खुद को मजबूत बनाएं और उन्हें भी संभालने की कोशिश करेंI जब आप मजबूत बनकर इस स्थिति का सामना करेंगी तो आपके पति को भी इससे हिम्मत मिलेगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...