अब ग्रुप कॉल कर सकेंगे शेड्यूल, व्हाट्सऐप लेकर आ रहा है नया फीचर: Whatsapp Group Call
Whatsapp Group Call

Whatsapp Group Call: मेटा (Meta) स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आती है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोलआउट करने के बाद कंपनी दो नए फीचर और लेकर आई है। जिसमें से एक फीचर यूजर्स को वॉयस और वीडियो ग्रुप कॉल शेड्यूल करने की अनुमति देगा। और दूसरे फीचर में यूजर्स एक से ज्यादा अकॉउंट को एक ही ऐप में खोल पाएंगे। ये दोनों फीचर कैसे काम करेंगे आइये जानते हैं।

ग्रुप कॉल शेड्यूल

व्हाट्सऐप का ग्रुप कॉल शेड्यूल फीचर यूजर्स के काम को और आसान बनाएगा। साथ ही बार-बार कॉल करने की चिंता को खत्म कर शेड्यूल करेगा। ये फीचर iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए होगा। फिलहाल ये फीचर लेटेस्ट अपडेट 2.23.17.7 वर्जन पर टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। ये फीचर गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यानी जिन यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप का बीटा अपडेट इंस्टॉल किया है। आगे जाकर कंपनी इसको सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

कैसे करेगा काम

यूजर ग्रुप कॉल को सब्जेक्ट, डेट और कॉल टाइप यानी ऑडियो या वीडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले यूजर को कॉल पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: अब यूजर को कॉल का सब्जेक्ट लिखना और तारीख का ऑप्शन चुनना होगा।
स्टेप 3: कॉल टाइप यानी वीडियो या ऑडियो ग्रुप कॉल का चुनाव करना होगा।
स्टेप 4: सारी चीज़े चुनने के बाद सेंड पर क्लिक करते ही व्हाट्सएप ग्रुप को एक मैसेज भेजेगा।
स्टेप 5: कॉल के शुरू होने से 15 मिनट पहले ग्रुप मेंबर्स के पास एक रिमाइंडर मैसेज जाएगा और निर्धारत समय के हिसाब से कॉल शुरू होगी।

मल्टी अकाउंट लॉगिन फीचर

whatsapp
whatsapp Feature

इस फीचर में एक से अधिक अकाउंट को एक ही ऐप में खोलने की अनुमति देगा। इस तरह का फीचर मेटा कंपनी ने इंस्टाग्राम में पहले से ही दिया हुआ है। मल्टी अकाउंट लॉगिन फीचर के लिए यूजर को व्हाट्सएप के क्लोन वर्जन को इंस्टॉल करना होगा, जो एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करने की सुविधा प्रदान करेगा। फिलहाल से सुविधा सीमित संख्या में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने एंड्रॉइड वर्जन 2.23.17.8 के लिए व्हाट्सऐप बीटा में अपडेट किया है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले समय में मल्टी अकाउंट लॉगिन फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।