Summary: Zoom और Google Meet को टक्कर देगा WhatsApp का Schedule Calls फीचर
WhatsApp का Schedule Calls फीचर कॉल्स को पहले से प्लान करने की सुविधा देकर यूज़र्स का काम आसान बनाता है। यह अपडेट व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही उपयोग में गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Whatsapp Call Feature: WhatsApp अब केवल चैटिंग और इंस्टेंट कॉलिंग तक सीमित नहीं रहा। प्लेटफ़ॉर्म ने हाल ही में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘Schedule Calls’ लॉन्च किया है। यह फीचर यूज़र्स को ग्रुप और व्यक्तिगत कॉल्स को पहले से तय यानी शेड्यूल करने की सुविधा देता है। बिल्कुल वैसे ही, जैसे आप ज़ूम या गूगल मीट पर मीटिंग शेड्यूल करते हैं।
व्हाट्स ऐप शेड्यूल कॉल्स फीचर क्या है?
Schedule Calls एक नया फीचर है जिसकी मदद से यूज़र्स किसी भी ग्रुप या वन-ऑन-वन चैट में कॉल को तय समय के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। कॉल शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को ऑटोमैटिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। यह फीचर ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल्स के लिए उपलब्ध है। शेड्यूल्ड कॉल को गूगल कैलेंडर से सिंक भी किया जा सकता है। इस फीचर के आने से व्हाट्स ऐप, ज़ूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स को सीधी टक्कर देगा।
WhatsApp पर शेड्यूल कॉल कैसे करें?

सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें।
नीचे दिए गए Calls टैब पर जाएँ।
ऊपर दाएँ कोने में ‘+’ बटन पर टैप करें।
अब आपको ‘Schedule Call’ का विकल्प दिखेगा।
कॉल का नाम, दिनांक, समय और प्रकार (ऑडियो/वीडियो) चुनें।
जिन कॉन्टैक्ट्स को जोड़ना चाहते हैं, उन्हें चुनें।
अंत में ‘Schedule’ पर टैप करें।
अब आपकी कॉल शेड्यूल हो जाएगी और प्रतिभागियों को कॉल शुरू होने से पहले रिमाइंडर मिल जाएगा।
शेड्यूल कॉल फीचर की खूबियां क्या है?
WhatsApp का नया शेड्यूल कॉल फीचर कई तरह से यूज़र्स के लिए फायदेमंद है। सबसे पहले, इसमें ऑटो नोटिफिकेशन की सुविधा है, यानी जिन लोगों को कॉल में शामिल होना है, उन्हें कॉल शुरू होने से पहले ही स्वतः सूचना मिल जाएगी। इसके साथ ही इसमें गूगल कैलेंडर इंटीग्रेशन भी है, जिससे आप अपनी शेड्यूल की गई कॉल को कैलेंडर में जोड़कर आसानी से रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
कॉल को और अधिक आकर्षक और मज़ेदार बनाने के लिए WhatsApp ने इंटरएक्टिव टूल्स भी जोड़े हैं। अब कॉल के दौरान आप रेज़ हैंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इमोजी रिएक्शन देकर बातचीत को और ज़्यादा इंटरेक्टिव बना सकते हैं। इतना ही नहीं, WhatsApp ने अपने यूज़र-फ्रेंडली UI में भी बदलाव किया है, जिससे कॉल टैब और ज़्यादा आसान और व्यवस्थित हो गया है।
क्यों है यह फीचर खास?
आज के समय में लोग WhatsApp को सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि ऑफिस वर्क, ऑनलाइन क्लास और फैमिली मीटिंग्स के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। पहले यूज़र्स को तय समय पर कॉल की याद दिलाने के लिए बार-बार मैसेज भेजना पड़ता था। लेकिन अब शेड्यूल कॉल्स फीचर से यह काम आसान हो गया है। WhatsApp का विशाल यूज़र बेस होने के कारण यह फीचर लाखों लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
WhatsApp का Sशेड्यूल कॉल्स फीचर यूज़र्स को कॉलिंग के मामले में और भी ज़्यादा सुविधा देता है। यह फीचर न केवल व्यक्तिगत जीवन में उपयोगी है, बल्कि पेशेवर स्तर पर भी काम आ सकता है। पहले जहाँ लोग शेड्यूल मीटिंग्स के लिए ज़ूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर निर्भर रहते थे, वहीं अब WhatsApp पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।
