Summary: बिना नेटवर्क के भी व्हाट्सएप से ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा
गूगल ने अपनी पिक्सल 10 सीरीज़ में एक नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए उपयोगकर्ता बिना नेटवर्क या वाई-फाई के भी व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि, भारत में यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है क्योंकि देश में सैटेलाइट सेवा पूरी तरह शुरू नहीं हुई है।
WhatsApp Calls without Internet:: तकनीक की दुनिया लगातार बदल रही है और स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स को नए-नए फीचर देकर उन्हें आकर्षित करने में लगी हैं। हाल ही में गूगल ने अपने पिक्सल 10 सीरीज़ लॉन्च किया है, जिसमें एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। गूगल ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें यूजर्स बिना नेटवर्क के भी व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
नेटवर्क न होने पर भी कॉल करने की सुविधा

गूगल ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में जानकारी दी कि पिक्सल 10 सीरीज के यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सएप पर वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए मिलेगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई उपलब्ध नहीं है, तब भी यूजर्स इमरजेंसी में अपनों से जुड़ सकेंगे। यह सुविधा उन परिस्थितियों में वरदान साबित होगी जब व्यक्ति दूरदराज इलाकों, जंगलों या पहाड़ों में फंसा हो और नॉर्मल नेटवर्क काम न कर रहा हो।
भारत में उपलब्धता को लेकर स्थिति
गूगल ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा 28 अगस्त से शुरू होगी, लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए यह फिलहाल उपलब्ध नहीं होगा। भारत में अभी तक सैटेलाइट सेवा पूरी तरह शुरू नहीं हुई है। बीएसएनएल ने हाल ही में इस दिशा में पहल करते हुए सोशल मीडिया पर संकेत दिया है कि आने वाले समय में देश में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एक्टिव किया जाएगा। ऐसे में यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए तभी उपलब्ध होगा जब टेलीकॉम कंपनियां आवश्यक ढांचा तैयार कर लेंगी।
तकनीक कैसे करेगी काम?
गूगल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह फीचर तकनीकी रूप से किस तरह काम करेगा। सामान्यतः सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल उन स्मार्टफोन्स में किया जाता है जो इसके अनुरूप बनाए गए हों। अभी तक इस तकनीक का उपयोग अधिकतर देशों में केवल ऑडियो कॉलिंग और एसएमएस भेजने तक सीमित था। लेकिन गूगल का यह कदम दर्शाता है कि अब सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर एप्लिकेशन पर वीडियो और ऑडियो कॉल भी संभव हो सकेगा।
यूजर्स के लिए फायदे

इस फीचर के आने से यूजर्स को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इमरजेंसी की स्थिति में वे कभी भी और कहीं से भी संपर्क कर पाएंगे। प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं या दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा जीवन बचाने वाली साबित हो सकती है। इसके अलावा, विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए भी यह फीचर बेहद उपयोगी होगा क्योंकि उन्हें हर जगह नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
चुनौतियां और भविष्य
यह फीचर सुनने में जितना आकर्षक है, इसके सामने कुछ चुनौतियां भी होंगी। सबसे पहले तो सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है। दूसरे, यह सुविधा शुरुआती दौर में महंगी भी हो सकती है। साथ ही, तकनीकी सीमाओं और डेटा सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं भी सामने आ सकती हैं। फिर भी गूगल पिक्सल 10 सीरीज का यह कदम स्मार्टफोन उद्योग में एक नई राह खोलने वाला है। यह न केवल तकनीक की दिशा बदल सकता है बल्कि संचार को और भी आसान, सुरक्षित और सर्वसुलभ बना सकता है।
