Whatsapp Screen Sharing: मेटा स्वामित्व वाली कंपनी और मोस्ट पॉपुलर मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप (whatsapp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है। इस कड़ी में कंपनी एक और नया फीचर लेकर आई है। ये नया और एडवांस फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर को स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन प्रदान करेगा। साथ ही लैंडस्केप मोड भी जुड़ेगा, जो फीचर को और मजेदार बनाएगा। व्हाट्सऐप का ये स्क्रीन शेयरिंग फीचर (Screen Sharing Feature) पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म जैसे- जूम मीटिंग ऐप और गूगल मीट को सीधा टक्कर देगा।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा देने जा रही है। व्हाट्सऐप का ये नया कदम गूगल मीट और ज़ूम जैसी पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स को सीधा टक्कर देगी क्योंकि ये ग्रुप मीटिंग के लिए अहम सुविधा होगी।
स्क्रीन शेयर करना होगा आसान

व्हाट्सऐप का स्क्रीन शेयरिंग फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के लिए डॉक्युमेंट शेयरिंग को आसान बनाएगा। साथ ही आप अपने संबंधियों को तकनीकी सहायता प्रदान करने में सक्षम होंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके दादा-दादी के फोन में कोई सेटिंग करनी है तो आप उनसे दूर होने के बावजूद स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर उनकी मदद कर पाएंगे। स्क्रीन-शेयरिंग फीचर पर पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में होगा। ऐसे में यूजर जब चाहें कॉन्टेंट शेयर करना बंद कर सकता है।
कैसे होगा इस्तेमाल?
आपको बता दें कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर अलग-अलग फेज में रोलआउट होगा। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए व्हाट्सऐप के नए वर्जन का अपडेट होना जरुरी है। वीडियो कॉल के दौरान आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ शेयर का ऑप्शन नजर आएगा, जिसको क्लिक करने के बाद स्क्रीन शेयर एक्सेस की अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने पर स्क्रीन चुने गए यूजर को नजर आने लगेगी।
लैंडस्केप मोड फीचर को बनाएगा दिलचस्प

यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर के साथ लैंडस्केप मोड भी अपडेट होगा। स्क्रीन शेयर के वक़्त यूजर कई तरह के डॉक्युमेंट शेयर कर सकते हैं, ऐसे में लैंडस्केप मोड उनके काम को आसान बनाएगा। जाहिर है इससे यूजर को बेहतर वॉइस और व्यइंग अनुभव मिलेगा।