कॉकटेल पार्टी के लिए कियारा आडवाणी के इन लुक्स से लें प्रेरणा
फैमिली पार्टीज में महिलाएं अधिकतर एथनिक वियर को प्राथमिकता देती है, वहीं फ्रेंड्स पार्टी में वो बोल्ड लुक कैरी करती हैं।
Cocktail Party Looks: महिलाएं पार्टी में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं और वह अपने लुक के साथ थोड़ा बहुत एक्सपेरिमेंट भी करती हैं। ताकि, पूरी पार्टी में सिर्फ उनके ही खूबसूरती की चर्चा हो सके। फैमिली पार्टीज में महिलाएं अधिकतर एथनिक वियर को प्राथमिकता देती है, वहीं फ्रेंड्स पार्टी में वो बोल्ड लुक कैरी करती हैं। अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो आप वेस्टर्न वियर के अलावा इंडो वेस्टर्न वियर भी ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
हाई स्लिट गाउन
फोटो में कियारा ने येलो कलर के हाई स्लिट गाउन पहना हैं। स्ट्रैपी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई हैं। गाउन का सीक्वेंस लुक को कूल बना रहा है। अपने इस लुक में कियारा ने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है और हेयर को स्टाइल करने के लिए पोनीटेल रोप ब्रेड बनाया है। अगर आप हाई स्लिट में कंफर्टेबल नहीं है, तो आप इसे लो स्लिट का लुक दे सकती हैं। ऐसे गाउन के साथ चोकर या सिंपल पेंडेंट भी अच्छा लगेगा।
रेड क्रॉप टॉप और फिटेड स्कर्ट
कियारा के इस लुक से आप कॉकटेल पार्टी के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कियारा ने रेड क्रॉप टॉप के साथ टाइट फिट स्कर्ट कैरी किया है। आप चाहे तो ऐसे आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप और स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं।
जंपसूट
आप चाहे तो कॉकटेल पार्टी के लिए सीक्वेंस स्टाइल जंपसूट पहन सकती हैं। फोटो में कियारा ने ब्लू कलर का सीक्वेंस जंपसूट पहना है और डीप प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक को बोल्ड बना रही हैं। कियारा ने लुक को मिनिमल मेकअप और वेट हेयर से कंप्लीट किया हैं। आप ऐसे जंपसूट के साथ स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं।
फैंसी शरारा
ये बिल्कुल गलत धारणा है कि कॉकटेल पार्टी में इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई नहीं किया जा सकता हैं। आप चाहे तो कियारा की तरह येलो कलर के डीप नेक ब्लाउज़ के साथ शरारा और हैवी एंब्रायडरी जैकेट स्टाइल कर सकती है। लुक को कियारा ने डायमंड नेकपीस और ओपन हेयर से कंप्लीट किया है।
कॉर्सेट टॉप और ब्लैक लेदर पैंट
ब्लू कॉर्सेट टॉप और ब्लैक लेदर पैंट कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। कियारा ने अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया है। इस आउटफिट के साथ कियारा ने बालों को वेवी टच दिया है। आप भी ये लुक न्यूड मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
फोटो में कियारा ने स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप के साथ मिडी स्कर्ट पहना हैं। उनपर साइड स्लिट ड्रेस पर बहुत ही प्यारी लग रही हैं। लुक को कियारा ने गोल्डन ब्रेसलेट और एक अल्फाबेट चेन से कंप्लीट किया हैं। आप चाहे तो स्कर्ट की जगह जींस भी पेयर कर सकती हैं।
सिक्विन साड़ी
आज कल महिलाओं के बीच इस तरह की साड़ी काफी ट्रेंड में है। आप भी कॉकटेल पार्टी मे कियारा की तरह गोल्डन सिक्विन साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ आप डीप लो-कट ब्लाउज़ पेयर करें। ये आपको हॉट लुक देगा। आप चाहे तो न्यूड मेकअप और स्मोकी आई से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।