Aneet Padda ready to rock Bollywood

Summary: सैयारा से छा चुकीं अनीत पड्डा को YRF की फिल्म में बड़ा रोल, जल्द शुरू होगी शूटिंग

सैयारा से फेम पाने वाली अनीत पड्डा को यशराज फिल्म्स की अगली लव स्टोरी में लीड रोल मिला है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।

Aneet Padda Next Project: इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिनमें से एक फिल्म सैयारा भी है। मोहित सूरी की ओर से निर्देशित सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म की कहानी और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच अब खबर है कि एक्ट्रेस अनीत पड्डा अपने करियर में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं। अनीत पड्डा की किस्मत चमक गई है और उनकी झोली में नई फिल्म आ गई है।

Aneet Padda Next Project-When will work on the film start
Aneet padda got a big chance

दरअसल, मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, “निर्माता आदित्य चोपड़ा अहान पांडे और अनीत पड्डा के करियर को बारीकी से देख रहे हैं। सैयारा की सफलता के बाद, अनीत बेहतरीन अदाकारा बनकर उभरी है।

अनीत को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली मशहूर फिल्म निर्माता मनीष शर्मा की अगली फिल्म में एक अहम भूमिका मिली है। ऐसे में आदित्य को लगा कि वह मनीष शर्मा की अगली लव स्टोरी ड्रामा के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी.” रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि इस अनिर्धारित फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है। बैंड बाजा बारात के लिए मशहूर मनीष इस नई फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “‘बैंड बाजा बारात’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के साथ, मनीष ने दिखाया कि वह युवाओं की कहानियां कहने में माहिर हैं उनकी नई फिल्म पंजाब पर आधारित है। मुख्य अभिनेता का चयन अभी बाकी है। मूवी 2026 की पहली छमाही में शुरू होगी.” हालांकि, फिल्म का टाइटल अबतक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन पिक्चर का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया गया है।

अनीत पड्डा धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग स्किल से धूम मचा रही हैं। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अनीत ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। वह पहली बार एक्ट्रेस रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में पर्दे पर नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने काजोल के साथ काम किया था।

अनीत पड्डा को 2024 में वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से और भी ज्यादा पहचान मिली। उन्होंने इस शो में रूही का किरदार निभाया और पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया। दर्शकों और आलोचकों, दोनों ने उनके काम को सराहा और सराहा। इस सीरीज ने उन्हें एक मजबूत मंच दिया और युवा दर्शकों के बीच अपना फैन बेस बनाने में मदद की। इस रोल ने उनके लिए नए ऑफर्स के दरवाजे खोले।एक्टिंग के अलावा, अनीत को म्यूजिक का भी शौक है। वह एक सिंगर और गीतकार भी हैं। ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि साउंडट्रैक के एक गाने को अपनी आवाज भी दी।

बता दें, मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और यही वजह है कि मूवी ने दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया। यह रोमांटिक ड्रामा एक साहसी और संघर्षशील संगीतकार अहान और लेखिका अनीत की कहानी है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...