Saiyaara actress Aneet Padda journey
Saiyaara actress Aneet Padda journey

Overview: ‘सैयारा’ से छाईं अनीत पड्डा, पुराने विज्ञापनों ने भी जीता दिल

फिल्म 'सैयारा' से छाईं अनीत पड्डा, उनके पुराने टीवी विज्ञापन हुए वायरल। फैंस बोले– "आप तो पहले से ही स्टार थीं, अब बस शुरुआत है!"

Saiyaara actress Aneet Padda Journey: फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।इस रोमांटिक ड्रामा को फैंस से भरपूर प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। अनीत पड्डा और अहान पांडे अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करके नया रिकॉर्ड बना रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस मूवी का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर इस कदर बोल रहा है कि इसने कई बड़ी फिल्मों कोभी वर्ल्डवाइड कमाई में पछाड़ दिया है। इस फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा की एक्टिंग को भी खूब सराहना मिल रही है। उनके अभिनय को आलोचकों ने तो तारीफ की। इसके साथ ही अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर भी उनके फोलोअर्स काफी तेजी बढ़ते जा रहे हैं।

जहां एक ओर फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों खूब भा रही है और उनके दिलों पर राज कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा के पुराने टीवी विज्ञापन फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिनको देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं और अनीत की शुरुआती झलकियों को याद कर रहे हैं।

फरवरी 2022 में एक टीवी विज्ञापन ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा। इस ऐड में अनीत पड्डा एक प्यार में डूबी मासूम लड़की के रोल में दिखाई दीं। इसमें रोमांटिक कहानी नजर आई, जहां दो लवर्स की फर्स्ट डेट उनके फ्रेंड्स और फैमिली कुछ अजनबियों की मदद से मुमकिन होती है। विज्ञापन में अनीत की स्माइल और उनकी मन को छू लेने वाली आंखें लाखों लोगों के दिलों पर छा गईं। उस छोटे से सीन में भी उन्होंने अपनी एक खास तरह की खास छाप छोड़ दी।

फिल्म के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई और भी पुराने विज्ञापन बड़ ही तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें अनीत को डेली लाइफ के आम पलों में दिखाया गया है। एक वायरल एडवर्टाइजमेंट में अनीत पड्डा कॉफी बनाते हुए नजर आती हैं तो वहीं दूसरे विज्ञापन में म्यूजिक की क्लास में चॉकलेट खाते दिखाई देती हैं। वहीं एक और अन्य विज्ञापन में हल्के-फुल्के स्नैक्स का लुत्फ उठाती हुई नजर आती हैं। इन सभी विज्ञापनों में अनीत की नेचुरल एक्सप्रेशन और कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंस साफ झलकता है।

इन वायरल हो रहे विज्ञापनों को लेकर फैंस का कहना है कि इन शुरुआती लम्हों में ही उनकी स्टार पावर का संकेत था। उनका स्क्रीन पर दिखने का अंदाज़ और नेचुरल एक्सप्रेशन के साथ एक्टिंग के चलते ही वो आज बड़ी स्क्रीन पर आ पाई हैं।

जैसे ही इन विज्ञापनों क्लिप्स इंटरनेट पर अपलोड हुए वैसे ही लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की बाढ़ सी आ गई। इस पर एक फैन ने कमेंट में लिखा, “मैंने ये ऐड कई बार देखा है, और अब सैयारा में अनीत को देखकर दिल खुश हो गया।” इसके बाद एक और यूजन ने लिखा, “सैयारा फिल्म में आप बड़ी ही प्यारी लग रही हैं।”

एक अन्य यूजर ने इमोशनल होते हुए लिखा, “किसी विज्ञापन में किसी की डेट बनकर फिल्म देखने से लेकर अब अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ से बड़े पर्दे पर छा जाने तक, वाह क्या है बेहतरीन सफ़र है। यही तो सक्सेस की असली पहचान है। आप आज नहीं बल्कि पहले से ही एक स्टार हैं और अभी तो बस ये शुरुआत है।”

अनीत पड्डा का जन्म अमृतसर में हुआ और उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। अनीत पड्डा  हमेशा से ही एक्टिंग का शौक था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने धीरे-धीरे टीवी पर आने वाले ऐड्स से अपना सफर शुरू किया। वहीं अगर अनीत पड्डा के फिल्मों की बात की जाए तो वह ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ टेलीविजन सीरीज और  ‘सलाम वेंकी’ जैसी फिल्मों में पहले छोटे रोल कर चुकी हैं, लेकिन ‘सैयारा’ फिल्म उनकी पहली बड़ी सफलता साबित हुए है, जिसने उन्हें आज स्टार के साथ-साथ लोगों के दिल का हिस्सा बना दिया।

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता और सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चाओं से साफ पता चलता है कि अनीत पड्डा अब लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है, जिसके बैद लोग उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...