Corporate Slave Song Viral Video

Summary: सैयारा गाने का दर्दभरा कॉरपोरेट वर्जन हुआ वायरल, इंस्टाग्राम पर मचा रहा धूम

सैयारा के इस नए कॉरपोरेट वर्जन ने इंटरनेट पर भावनाओं की लहर दौड़ा दी है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को मिल चुके हैं मिलियन में लाइक्स। 'सैयारा' का वायरल वर्जन बना जॉब लाइफ से जूझ रहे लोगों की आवाज़।

Saiyaara Corporate Version: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को तो लोग पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन अब हर जगह इसके टाइटल ट्रैक की खूब चर्चा हो रही है, जो इंस्टाग्राम रील्स पर आग लगाए हुए है। इसी बीच दिल्ली के इन्फ्लुएंसर निश्चय वर्मा ने सैयारा गाने का एक ऐसा वर्जन तैयार किया है, जो कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वालों के दिल को छू गया है। वीडियो को अब तक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय दिल्ली के इन्फ्लुएंसर निश्चय वर्मा ने ‘कॉरपोरेट स्लेव सॉन्ग’ नाम से एक ऐसा वीडियो बनाया है, जो कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वालों के दिल को छू गया है।

इस वीडियो में निश्चय ने खुद को एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले युवक के रूप में अलग-अलग जगहों पर निराश और हताश दिखाया है, जिससे नेटिजन्स खुद को इससे रिलेट कर पा रहे हैं। यही वजह है कि यह गाना इतनी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। निश्चय ने इस गाने के जरिए कॉरपोरेट लाइफ का कड़वा सच दिखाने की कोशिश की है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं। 25 हजार कमाउं। 10 का तो रेंट भरता हूं…सेविंग्स के पैसे मैं कहां से लाऊं…फोन की ईएमआई, बाकी खाने में जाए…पूरा महीना अब कैसे निकालूं…9 टू 5 में फंस-सा गया मैं, पर्सनल लाइफ की भी लगी पड़ी है…कुछ भी बचता नहीं है, पीने-फूंकने के अलग खर्चे हैं। @nishchay.verma इंस्टाग्राम अकाउंट से 4 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो पर अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और 43 हजार से ज्यादा लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं।

Saiyaara Corporate Version
People made amazing comments on the video

एक यूजर ने लिखा, किडनी टचिंग सॉन्ग। दूसरे ने कहा, फिल्म का गाना नहीं, ये लाइफ का असली सॉन्ग है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ओरिजनल सैयारा गाने से यह वर्जन दिल को ज्यादा छू गया भाई। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल सॉन्ग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इस गाने का एक नया वर्जन सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैयारा गाने को किशोर दा की आवाज में रीक्रिएट किया गया है, जो हर किसी के दिल को छू गया है। इसी बीच, एक वायरल वीडियो क्लिप ने इंटरनेट की ‘दुनिया’ में तूफान मचा दिया है, जिसमें मशहूर आरजे किसना और संगीतकार अंशुमान शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ‘सैयारा’ गाने को दिवंगत सिंगर किशोर दा की आवाज में रीक्रिएट किया। यह अनुभव वाकई में किसी जादू से कम नहीं है।

इस टाइटल सॉन्ग की बात करें तो इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने में अहान और अनीत के रोमांस के अलावा दोनों के हार्टब्रेक की भी झलक देखने को मिल रही है। सैयारा नाम के इस गाने को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है। जबकि गाने के बोल दिग्गज गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं गाने में तनिष्क बागची और फहीम अब्दुल्ला का संगीत है। दोनों ने ही इस गाने को कंपोज किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...