Saiyaara Viral AI Song
Saiyaara Viral AI Song

Summary: किशोर कुमार की आवाज़ में 'सैयारा' गाना वायरल – AI वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

किशोर कुमार की आवाज़ में रीक्रिएट हुआ 'सैयारा' गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। एआई टेक्नोलॉजी से बना यह वीडियो फैंस को रेट्रो और इमोशनल सफर पर ले जा रहा है।

Saiyaara Viral AI Song: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को तो लोग पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन अब हर जगह इसके टाइटल ट्रैक की खूब चर्चा हो रही है, जो इंस्टाग्राम रील्स पर आग लगाए हुए है। इसी बीच फिल्म सैयारा के गाने को एआई की मदद से लीजेंड किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया गया है। लोगों के बीच इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सैयारा मूवी लोगों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ रही है। सोशल मीडिया पर इसकी कई क्लिप वायरल हो रही हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैयारा गाने को किशोर दा की आवाज में रीक्रिएट किया गया है, जो हर किसी के दिल को छू गया है। इसी बीच, एक वायरल वीडियो क्लिप ने इंटरनेट की ‘दुनिया’ में तूफान मचा दिया है, जिसमें मशहूर आरजे किसना और संगीतकार अंशुमान शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ‘सैयारा’ गाने को दिवंगत सिंगर किशोर दा की आवाज में रीक्रिएट किया है। यह अनुभव वाकई में किसी जादू से कम नहीं है।

Saiyaara Viral AI Song
RJ kishna & Anshuman Sharma together created the AI Version

वीडियो में सिर्फ किशोर दा की जादुई आवाज ही नहीं, बल्कि 1981 में आई ‘कालिया’ फिल्म से अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी के आइकॉनिक सीन भी एडिट करके जोड़े गए हैं, जो इसे और भी नॉस्टैल्जिक बना रहा है. अंशुमान शर्मा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anshuman.sharma1 से शेयर करते हुए लिखा, अगर सैयारा गाने को किशोर दा ने गाया होता, तो कैसे गाते?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर पॉपुलर हुआ कि पूछिए ही मत। अपलोड होने के 24 घंटे के भीतर इस पोस्ट को 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 6 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में लोगों की दीवानगी साफ दिख रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, ओरिजनल से भी कई गुना बेहतर। दूसरे ने कहा, किशोर दा की आवाज में मैजिक है। एक अन्य यूजर ने लिखा, रेट्रो फील में सुनकर दिल को काफी सुकून मिला।

इस टाइटल सॉन्ग की बात करें तो इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने में अहान और अनीत के रोमांस के अलावा दोनों के हार्टब्रेक की भी झलक देखने को मिल रही है। सैयारा नाम के इस गाने को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है। जबकि गाने के बोल दिग्गज गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं गाने में तनिष्क बागची और फहीम अब्दुल्ला का संगीत है। दोनों ने ही इस गाने को कंपोज किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है।

‘सैयारा’ एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा प्रमुख भूमिका में नजर आईं। ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...