Saiyaara box office collection
Saiyaara box office collection

Overview: सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13

13वें दिन तक सैयारा ने दुनिया भर में रु. 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया। अहान पांडे-अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म बनी बड़ी हिट।

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है और दूसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई में कोई खास गिरावट नहीं आई है। फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में भी अपनी मौजूदगी से सभी को चौंका दिया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अपने 13वें दिन (दूसरे बुधवार) को 0.43 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह पिछले दिन यानी मंगलवार के 9.93 करोड़ रुपये के मुकाबले काफ़ी कम है, लेकिन वीकडेज़ में इस तरह की गिरावट सामान्य मानी जाती है। इससे पहले, सोमवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए थे और मंगलवार को उसमें 7.35% की बढ़त देखी गई थी। यह बताता है कि दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह बना हुआ है।

अब तक भारत में ‘सैयारा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.86 करोड़ रुपये हो चुका है। यह फिल्म अब तक की कुछ बड़ी बॉलीवुड हिट्स को पीछे छोड़ चुकी है, जैसे विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (252.90 करोड़ रुपये.) और अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन: शिवा’ (257.44 करोड़ रुपये.)। इस आंकड़े के साथ ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

हालांकि यह अभी विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ से पीछे है, जिसने 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, लेकिन ‘सैयारा’ की रफ्तार को देखकर कहा जा सकता है कि यह जल्द ही और भी ऊँचाइयों को छू सकती है। आगे आने वाले कुछ बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें ‘सैयारा’ चुनौती दे सकती है, जिनमें रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ (268.35 करोड़ रुपये), एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ (हिंदी) (274.31 करोड़ रुपये), और संदीप रेड्डी वांगा की ‘कबीर सिंह’ (278.24 करोड़ रुपये) शामिल हैं । अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बनी रही, तो ये आंकड़े पार करना मुश्किल नहीं होगा।

भारत में ही नहीं, दुनियाभर में भी ‘सैयारा’ का जलवा कायम है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड  400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। इसने राकेश रोशन की ‘कृष 3’ ( 374 करोड़ रुपये), साजिद नाडियाडवाला की ‘किक’ ( 377 करोड़ रुपये), फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (385 करोड़ रुपये), और रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ ( 393.01 करोड़ रुपये) जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म की शुरुआत भी बेहद मजबूत रही थी। पहले हफ्ते में ‘सैयारा’ ने 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये और पहले रविवार को 35.75 करोड़ रुपये के आंकड़े ने फिल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग दिलाई। दूसरे हफ्ते में सोमवार को थोड़ी गिरावट आई लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली। शनिवार को 26.5 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘सैयारा’ ने फिर से साबित किया कि इसकी पकड़ दर्शकों पर बरकरार है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी डेब्यू हिट मानी जा रही है और इसने यह साबित कर दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो नई जोड़ी भी दर्शकों का दिल जीत सकती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...