Summary: तमन्ना भाटिया ने शेयर किया वजन और शरीर बदलने के अनुभव
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपनी शारीरिक बदलाव और ओजेम्पिक अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे”, और यह स्पष्ट किया कि महिलाओं के शरीर में समय के साथ बदलाव स्वाभाविक है।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में अपने बदलते लुक को लेकर सुर्खियों में हैं, वह पहले से कहीं ज्यादा पतली और टोन्ड नजर आ रही हैं। यही वजह है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके इस बदलाव पर सवाल उठाए और कुछ ने उनकी नई इमेज की तारीफ की। हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने इस बारे में अपनी राय शेयर की और बताया कि क्या उन्हें अपने कर्व्स को खोने का दबाव महसूस होता है।
अपने नए लुक पर क्या कहा तमन्ना ने?
हार्पर बाजार इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया कि उनका शरीर जैसा आज है, वैसा ही पहले भी रहा है। उन्होंने कहा, “मैं पंद्रह साल की उम्र से कैमरे के सामने हूं। लोगों ने मुझे बचपन से बढ़ते हुए देखा है, तो मेरे शरीर में कुछ भी छिपा नहीं है। 20 की उम्र में मैं स्लिम बॉडी टाइप की थी। यह शरीर मेरे लिए नया नहीं है, यही मेरा स्वाभाविक रूप है।” तमन्ना की ये बातें स्पष्ट उनके ओजेम्पिक लेने की अफवाहों पर पलटवार की तरह हैं।
कोविड के दौरान तमन्ना का बढ़ता वजन
तमन्ना ने यह भी स्वीकार किया कि कोविड के दौरान उन्होंने अपने शरीर में काफी बदलाव महसूस किए। उस समय अपने वजन को कंट्रोल करना उनके लिए चैलेंज से भरा था। उन्होंने कहा, “कोविड ने मेरे शरीर को बहुत प्रभावित किया। उस समय मैं अपने पुराने वजन पर नहीं जा पा रही थी। मैं खाने की शौकीन हूं, मुझे चावल, रोटी, दाल बहुत पसंद है।”
खास साइज में रहने की जरूरत
तमन्ना ने कहा कि लगातार कैमरे के सामने रहना और लोगों की नजर में बने रहना आसान नहीं होता। उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें खुद से यह सवाल करना पड़ता था कि क्या उन्हें वाकई “एक खास साइज” में रहने की जरूरत है। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं सोचती थी कि मेरा पेट बाहर तो नहीं आ गया? क्या मैं सही दिख रही हूं?” आगे उन्होंने बताया कि उन्हें देर से यह समझ आया कि शरीर के आकार से ज्यादा जरूरी है अपने भीतर कॉन्फिडेंस महसूस करना।
महिलाओं के शरीर में बदलाव है एक स्वाभाविक प्रक्रिया
तमन्ना ने बहुत सच्चाई से कहा कि हर महिला का शरीर हर कुछ सालों में बदलता है। उन्होंने कहा, “शायद हिंदी दर्शकों को यह नया लगे, लेकिन मैं लगभग 100 फिल्मों के करीब पहुंच चुकी हूं। लोगों ने मुझे अलग-अलग फिल्मों में, अलग-अलग रूपों में देखा है, हालांकि मैं हमेशा स्लिम बॉडी टाइप की रही हूं। हर पांच साल में हम अपने शरीर का नया रूप देखते हैं। मैं अपनी 30s में हूं और मेरे शरीर में बदलाव आए हैं पर यह बिल्कुल सामान्य है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनका “कर्वी” शरीर उनकी पहचान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “मैं सिंधी हूं, मेरे हिप और वेस्ट का स्ट्रक्चर ऐसा ही है। यही मेरी हड्डियों की बनावट है। मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे क्योंकि यही मेरी असली पहचान हैं।”
