तमन्ना भाटिया
Style Icon Credit: Istock

Tamanna Bhatia Tips- हर युवती स्‍टाइलिश और स्‍मार्ट दिखने के लिए किसी न किसी सेलिब्रिटी के लुक और स्‍टाइल को फॉलो करती है। वह इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्‍साहित भी रहती हैं। ऐसी ही एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं तमन्‍ना भाटिया जिन्‍हें करोड़ो की संख्‍या में लोग अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंट मानते हैं। तमन्‍ना भाटिया के पास स्‍टाइल की शानदार समझ है और जब अपने आउटफिट के साथ प्रयोग करने की बात आती है वे कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। उनका स्‍टाइल लाजवाब है और वह हर आउटफिट को ग्रेस और परफेक्‍शन के साथ कैरी करती हैं। वह अपने एलिगेंस और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। यदि आप भी तमन्‍ना भाटिया की फैन हैं और उनके स्‍टाइल को कैरी करना चाहती हैं तो इन टिप्‍स को फॉलो कर सकती हैं।

हॉट पिंक ग्‍लैमरस लुक

तमन्‍ना भाटिया
pink dress Credit: istock

तमन्‍ना भाटिया को पिंक कलर काफी पसंद है। यदि आप भी पिंक कलर की दिवानी हैं तो गाउन या साड़ी में पिंक कलर का चुनाव कर सकती हैं। स्‍टाइलिश दिखने के लिए हाई-स्लिट गाउन परफेक्‍ट हो सकता है। तमन्‍ना ज्‍यादातर अपने बालों को हाई पोनी या बन ये कवर करती हैं। आप भी वेस्‍टर्न लुक को कंपलीट करने के लिए वेवी बन या टाइट पोनी बना सकती हैं। इसके साथ हाई हील्‍स का चुनाव करना न भूलें।

मैचिंग ज्‍वेलरी का करें चुनाव

तमन्‍ना भाटिया का सी‍क्रेट
Matching Jewelry

हालांकि तमन्‍ना अधिकतर सिंपल लुक में नजर आती हैं लेकिन वह ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ मैचिंग ज्‍वेलरी पहनना नहीं भूलतीं। मैचिंग ज्‍वेलरी आपके किसी भी एथनिक आउटफिट के लुक को कंपलीट कर सकती है। तमन्‍ना की तरह मोनोक्रोम ट्रेंड को अपनाते हुए आप भी छोटे ओकेजन के लिए सूट या शरारा का चुनाव कर सकती हैं। ध्‍यान रखें सूट और ज्‍वेलरी का डिजाइन मेल खाता हो।

बोल्‍ड लुक

तमन्‍ना भाटिया
Bold Look Credit: istock

तमन्‍ना की तरह यदि आप भी बोल्‍ड और हॉट लुक अपनाना चा‍हती हैं तो लेदर की शॉर्ट ड्रेसेस, क्रॉप टॉप और पेंसिल स्‍कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। ये लुक काफी स्‍टाइलिश और बोल्‍ड लगता है। लुक को कंपलीट करने लिए हाई हील को पेयर करें। जिन लोगों को हाई हील पहनना पसंद नहीं है वे लॉन्‍ग बूट्स भी पहन सकती हैं।

यह भी देखे-फेस पैक के तौर पर नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल: Neem Face Pack

ट्रेडिशनल साड़ी लुक

तमन्‍ना भाटिया
Saree Look Credit: istock

साड़ी भी आपको ग्‍लैमरस लुक दे सकती है। तमन्‍ना ने अधिकतर काम साउथ की मू‍वीज में किया है। इसलिए उन्‍हें साड़ी पहनना काफी पसंद है। वे कई अवॉर्ड फंक्‍शन और पार्टीज में ट्रेडिशनल लुक में स्‍पॉट हुई हैं। साड़ी में आप रफल्‍ड, सिल्‍क, शिफॉन और फ्लोरल प्रिंट की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यदि आपके शोल्‍डर ब्रॉड और स्लिम हैं तो आप साड़ी के साथ हॉल्‍टर और बोट नेक के ब्‍लाउज बनवाएं। इसके साथ आप डायमंड ईयररिंग्‍स और सिंपल नेकपीस मैच कर सकती हैं। बालों को ओकेजन के हिसाब से ओपन या पिनअप किया जा सकता है।

स्किन को दें इंस्‍टैंट निखार

तमन्‍ना भाटिया का सी‍क्रेट
Brighten Your Skin

तमन्‍ना भाटिया का मानना है कि स्‍टाइलिश और स्‍टनिंग दिखने के लिए आउटफिट के अलावा आपकी फ्लॉलेस स्किन भी मायने रखती है। हाल ही में उन्‍होंने एक वीडिया शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने बताया कि जिन लड़कियों के पास स्किन केयर के लिए अधिक समय नहीं होता उन्‍हें नियमित रूप से स्किन एक्‍सफोलिएटिंग फेस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसके लिए उन्‍हें एक पेस्ट तैयार करना होगा जिसमें एक चम्‍मच चंदन, कॉफी और ऑर्गेनिक शहद का प्रयोग करना है। इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें और सूखने तक ऐसे ही लगे र‍हने दें। फिर इसे धो लें। इसका प्रयोग करके कुछ ही देर में आपको इंस्‍टैंट ग्‍लो मिल सकता है।

एक्‍सरसाइज करें फिट रहें

तमन्‍ना भाटिया का सी‍क्रेट
Do Exercise

तमन्‍ना का मानना है कि खूबसूरत दिखने के लिए आपको फिट रहना भी जरूरी है। वे नियमित रूप से जिम जाती हैं और कार्डियो व स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं। यदि आप भी तमन्‍ना की तरह फिट और अट्रेक्टिव दिखना चाहती हैं तो उनके एक्‍सरसाइज रिजीम को फॉलो कर सकती हैं। वे कैलोरी बर्न करने के लिए डेली ट्रेडमील पर रन करती हैं। वे डेडलिफ्ट, मिलिट्री प्रेस, डम्‍बल्‍स स्विंग, वन आर्म डंबल रो, माउंटेन क्‍लाइंबर और पिलाटे करती हैं।

Leave a comment