पाकिस्तानी शो आपका दिल जीत लेंगे
पाकिस्तानी ड्रामा सिर्फ बॉर्डर पार ही नहीं भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। वैसे तो हर साल कई पाकिस्तानी ड्रामा आते हैं, लेकिन कुछ खास हैं जो हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
Best Pakistani Drama: पाकिस्तानी फ़िल्में अक्सर ही हमारा मनोरंजन करती हैं। इन फिल्मों में कल्चर और समाज का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा ही कुछ काम पाकिस्तानी ड्रामा शो भी करते हैं। इनमें अक्सर बेहतरीन गाने और हमारे आसपास के माहौल को दिखाया जाता है। फेमस एक्टर फवाद खान तो जिंदगी गुलजार है ड्रामा से ही सबके दिलों में राज करने लगे थे। इन शो की पॉपुलैरिटी ही है कि भारत में भी कई चैनल इन शो को टेलीकास्ट करते हैं। वैसे तो बहुत से ड्रामा शो हर साल रिलीज होते हैं लेकिन 2023 में आपको कुछ खास को जरूर फ़ॉलो करना चाहिए। 2023 में 5 खास ड्रामा शो पर नजर डालते हैं-
दाम (Daam)

ये ड्रामा जारा का रोल करने वाली सनम बलोच और मलीहा का रोल करने वाली अमीना शेख की एक्टिंग दिखाता है। ड्रामा में ये दोनों पक्की दोस्त दिखाई गई हैं जिनका रहन-सहन बिलकुल अलग है। लेकिन फिर मलिहा का भाई जारा से शादी करने की बात रख देता है। जो मलिहा को अच्छा नहीं लगता उसे लगता है जरा उस्सकी बेस्ट फ्रेंड बनी ही इसलिए कि उसके भाई जुनैद से शादी करके बड़े घर में आ सके।
जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai)

इस सीरियल को आपने नहीं देखा होगा तो इसका गाना तो जरूर सुना होगा। इसमें फवाद खान और सनम सईद लीड रोल में थे। सनम ने कसफ और फवाद ने ज़रून का रोल किया था। इन दोनों की मुलाकात ड्रामा में कॉलेज के दौरान होती है। फिर सालों बाद ये दोनों दोबारा मिलते हैं। जरून सनम को प्रपोज करता है लेकिन वो किसी भी पुरुष पर निर्भर नहीं होना चाहती है।
मोरा पिया (Mora Piya)

इस ड्रामा की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। कहानी पत्रकार फैजल पर है जो भूमी माफिया की स्टोरी पर काम कर रहा था। इसका बदला लेने के लिए गैंगस्टर फैजल की शादी की रात उसकी दुल्हन उजाला से रेप करता है।कुछ दिन बाद उजाला प्रेग्नेंट होती है लेकिन इस बच्चे को फैजल स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
हमसफ़र (Humsafar)

इस सीरियल में माहिरा खान ने खैरद और फवाद खान ने अशर का रोल किया था । ये बेहद फेमस पाकिस्तानी ड्रामा में से एक है। कहानी में खैरद और अशर पेरेंट्स की इच्छा पूरी करने के लिए शादी कर लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें प्यार हो जाता है। लेकिन इन दोनों के बीच आ जाती है सारा, जिसने अशर को ही अपना प्यार माना था। इसी उधेड़बुन के बीच कहानी बढ़िया होती जाती है।
कंकड़ (Kankar)

ये ड्रामा घरेलू हिंसा के इर्द-गिर्द घूमता है। सनम बलोच ने इसमें किरण और फहाद मुस्तफा ने सिकंदर का रोल किया था। दोनों को प्यार होता है और फिर शादी भी, लेकिन सिकंदर का जल्दी गुस्सा हो जाना रिश्ते को खराब करता जाता है।
