Panchayat Season 3: पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ गया है। सिनेमाघर में जाकर फिल्में देखने की जगह दर्शन अब अपनी टीवी या मोबाइल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के जरिए वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हर फिल्म थोड़े दिनों बाद ओट पर भी उपलब्ध हो जाती है और अधिकतर दर्शक सिनेमाघर जाने की जगह ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने का इंतजार करते हैं।
जल्द आएगी पंचायत 3
ओटीटी पर दर्शकों के रिस्पांस को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने कई तरह के प्रोजेक्ट बनाए हैं और इनमें से कुछ तो बहुत फेमस हुए हैं। पंचायत भी इन्हीं में से एक ऐसी वेब सीरीज है जिसकी कहानी में दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इसके दो सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं और तीसरे का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें नीना गुप्ता को महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए देखा गया है और अब आने वाले सीजन को लेकर एक्ट्रेस ने अपडेट दिया है।

नीना गुप्ता ने दिया अपडेट
नीना गुप्ता ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए यह जानकारी दी है कि अक्टूबर में सीरीज के तीसरे हिस्से की शूटिंग खत्म हो जाएगी। पोस्ट प्रोडक्शन और रिलीज में 4 से 5 महीने का वक्त लगता है इसका मतलब यह है कि अगले साल मार्च अप्रैल तक इसे दर्शकों के लिए पेश कर दिया जाएगा।
दर्शकों की पसंदीदा है सीरीज
पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। का दूसरा हिस्सा साल 2022 में रिलीज किया गया था जिसका आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल था। सीरीज में नीना गुप्ता के साथ जितेंद्र कुमार, रघुबर यादव, फैसल मलिक, चंदन राय और सांविका जैसे कलाकारों को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।