Guthlee Ladoo Trailer: संजय मिश्रा अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। जी हाँ उनकी आने वाली फ़िल्म है ‘गुठली लड्डू’ जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। वध , आँखों देखी , मसान , कड़वी हवा , दम लगा के हईशा और अनारकली ऑफ़ आरा जैसी कई फिल्में हैं जिनमें संजय मिश्रा के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। संजय मिश्रा हर किरदार को बखूबी निभाते हैं फिर वो किरदार संजीदा हो या कोई हास्य किरदार हो फैंस उनके अभिनय को बहुत पसंद करते हैं। अब उनकी आने वाली फ़िल्म गुठली का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है तो आइये जानते हैं कैसा है फ़िल्म ट्रेलर। फ़िल्म 13 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भावुक करता है ट्रेलर
ट्रेलर में समाज में फैले भेदभाव को दिखाया गया है। एक बच्चा जो कि पढ़ने का शौक रखता है। वो स्कूल में साफ़ सफाई करने आता है। लेकिन उसकी पढ़ाई को लेकर इतनी दिलचस्पी है कि जिस सवाल का जवाब क्लास रूम में बैठे बच्चे नहीं दे पा रहे हैं वो खिड़की से बाहर खड़ा होकर उन सवालों का जवाब दे रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि समाज में उसकी जाति को लेकर कितना भेदभाव है। बच्चे के पिता गटर साफ़ करने का काम करते हैं। बच्चे की पढ़ने की लगन को देखकर मास्टर जी बच्चे के पिता की मदद करने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में एक दृश्य है जहाँ बच्चा अपनी माँ की गोद में लेटा हुआ है और माँ से पूछता है पता है कि ‘पता है आसमान में कितने तारे होते हैं? माँ बोलती है कितने? बच्चा कहता है कि बहुत सारे बस बाक़ी के चमकत नहीं, काहे कि वो अपने अपने गटर में बंद हैं’। ये दृश्य और संवाद फ़िल्म देखने के लिए मजबूर करता है।
फ़िल्म नज़र आएँगे ये किरदार
फ़िल्म ‘गुठली लड्डू’ का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है। फ़िल्म में संजय मिश्रा के अलावा सुब्रत दत्ता , कल्याणी मुलय और धनय सेठ जैसे कलाकार नज़र आएँगे। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और अब दर्शकों को फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म की कहानी भी काफी दमदार लग रही है। अब देखना होगा कि फिल्म को कितना पसंद किया जाता है।
