'द्वन्द द इंटरनल कनफ्लिक्ट' में नाटक करते नज़र आएंगे ये कलाकार: Dvand The Internal Conflict
Dvand The Internal Conflict

Dvand The Internal Conflict: संजय मिश्रा की फ़िल्म ‘द्वन्द द इंटरनल कनफ्लिक्ट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। संजय मिश्रा की फिल्मों का उनके फैंस को बेहद इंतज़ार किया जा रहा है। उन्हें वध , मसान , आँखों देखी, गोलमाल अगेन और दिलवाले में बेहद पसंद किया गया था। संजय मिश्रा अपने फैन के लिए कुछ नया ला रहे हैं। उनकी अगली फिल्म है द्वन्द जिसका फैंस को बेहद इंतज़ार है। पंकज त्रिपाठी ने फ़िल्म द्वन्द का ट्रेलर शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म ‘द्वन्द’ का ट्रेलर।

‘द्वन्द’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

ट्रेलर में संजय मिश्रा एक नाटक तैयार करवा रहे हैं। इसमें वो अलग अलग लोगों के अभिनय का टेस्ट ले रहे हैं। इस नाटक में अभिनय करते कलाकर हँसा रहे हैं। ट्रेलर मजेदार है और कहानी भी रोचक लग रही है। गांव वालों का ये नाटक पूरा हो सकेगा या नहीं ये फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा। फ़िल्म का निर्देशन इश्तियाक़ खान ने किया है। फ़िल्म में संजय मिश्रा , विक्रम कोच्चर और टीना भाटिया जैसे कलाकार नज़र आएँगे। फ़िल्म 28 सितम्बर को रिलीज़ होगी।

इन फ़िल्मों में काम कर चुके हैं इश्तियाक़ खान

इश्तियाक़ एक बेहतरीन अभिनेता और डायरेक्टर हैं। उन्होंने आंछी , डेढ़ लाख का दूल्हा , अनारकलि ऑफ़ आरा , अज्ञात और तमाशा जैसी फिल्मों में काम किया है। इश्तियाक़ अब अपने फैन्स के लिए ‘द्वन्द’ ला रहे हैं। उन्होंने फिल्म में अभिनय तो किया ही है साथ ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। अब देखना होगा इसे दर्शक कितना पसंद करते हैं।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...