बुजुर्गों के लिए रख रहे हैं केयर टेकर तो जरूर जानें ये बातें
बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए केयर टेकर का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता हैI आइए जानते हैं कि केयर टेकर रखने से पहले किन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी हैI
Care Taker Hiring Tips: बुजुर्ग किसी छोटे बच्चे से कम नहीं होते हैंI उन्हें भी छोटे बच्चों की तरह खास देखभाल की जरूरत होती हैI अगर आप पति-पत्नी दोनों कामकाजी हैं तो आपके लिए जाहिर सी बात है कि उनकी देखभाल करना मुश्किल काम हैI कई बार वे छोटी-छोटी चीजों के लिए आपको फोन करते होंगे और आप ऑफिस के काम के बीच उनका फोन नहीं उठा पाते होंगेI इस परेशानी का हल निकालने के लिए आप उनके लिए एक केयर टेकर रख सकते हैं, जो उनकी देखभाल करने के साथ-साथ उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेI आइए जानते हैं कि केयर टेकर रखने से पहले किन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी हैI
फीडबैक जरूर जाँच लें

जिस तरह से आप चीजों को खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जाँच पड़ताल करते हैं, ठीक उसी तरह से केयर टेकर रखने से पहले फीडबैक भी जरूर जांच लेंI आजकल कई कंपनियां आ गई हैं तो केयर टेकर की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं, आप इनकी मदद भी ले सकते हैंI इनके माध्यम से केयर टेकर रखने का फायदा ये होगा कि आपको इनके द्वारा जांच करने में आसानी रहेगी और किसी तरह की कोई समस्या होने पर आप तुरंत उन्हें सूचित भी कर सकते हैंI
बुजुर्गों के प्रति केयर टेकर का व्यवहार जरूर देखें

बुजुर्गों को संभालना इतना आसान काम नहीं होता हैI वे जल्दी किसी की बात सुनना नहीं चाहते हैं और अगर कोई उन्हें जबरदस्ती समझाने की कोशिश करता है तो तुरंत ही गुस्सा भी हो जाते हैं और बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने लगते हैंI ऐसे में केयर टेकर के लिए उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता हैI उन्हें बुजुर्गों को समझदारी और शांति से सँभालने की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें रखने से पहले ये जरूर देखें कि उनका व्यहवार बुजुर्गों के साथ कैसा है, वे उनके साथ कैसे पेश आते हैं, किस तरह से बात करते हैं ताकि आप अपने अपनों को सुरक्षित और खुश रख सकेंI अगर आपको केयर टेकर के व्यहवार में जरा सी भी कमी नज़र आती है तो उसे बिलकुल नहीं रखेंI
मेडिकल जानकारी को अच्छे से जांचें

केयर टेकर के लिए बुजुर्गों की देखभाल करने के साथ साथ उन्हें थोड़ी बहुत मेडिकल से संबंधित जानकारी भी होनी जरूरी है, ताकि कभी इमरजेंसी होने पर आपके पेरेंट्स की सही देखभाल हो सके और उन्हें समय पर मेडिकल सपोर्ट मिल सकेI
बुजुर्ग को भी केयर टेकर के साथ रहने के लिए तैयार करें

केयर टेकर रखने से पहले ये जरूरी है कि आप घर के बुजुर्गों को केयर टेकर के साथ रहने के लिए तैयार करेंI उनसे इस संबंध में पहले बात करें और उन्हें इसके फायदे के बारे में बताएंI ऐसा बिलकुल ना करें कि उन्हें बताए बिना ही उनके लिए केयर टेकर लेकर आ जाएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो उन्हें भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचेगा और वे केयर टेकर के साथ रहना बिलकुल भी पसंद नहीं करेंगेI
