दूर रह कर भी ऐसे करें माता-पिता की सेहत की देखभाल: Parents Health Care
Parents Health Care

इन बातों को ध्यान में रखकर करें माता-पिता की देखभाल

आइये जानते हैं आप दूर रखकर भी कैसे अपने माता-पिता की सेहत की देखभाल कर सकते हैंI

Parents Health Care: आजकल अधिकांश कपल्स जॉब के कारण दूसरे शहर में अपने माता-पिता से दूर रह रहें हैंI छुट्टियों में या खास अवसरों पर मातापिता से मिलने आते हैंI ऐसे में उम्र बढ़ने के कारण माता-पिता कई सारी बिमारियों के चपेट में तो आ ही रहे हैं, इसके साथ ही उन्हें अकेलापन भी महसूस होता हैI थोड़ी सी तबियत ख़राब होने पर अपने बच्चों को मिस करने लगते हैंI कई बार तो पैनिक भी कर जाते हैंI इसलिए आज जरूरी हो गया है कि बच्चे अपने माता-पिता की सेहत की देखभाल करेंI आइये जानते हैं आप दूर रखकर भी कैसे अपने माता-पिता की सेहत की देखभाल कर सकते हैं-

ऑनलाइन दवाईयाँ ऑर्डर करें

Parents Health Care
Order Online Medicine

आजकल कई ऐसे मेडिकल साइट्स हैं, तो एक क्लिक पर आपको घर पर आसानी से दवाईयाँ डिलीवर कर देते हैंI आप भी दवाईयां आर्डर करने के लिए इन साइट्स का इस्तेमाल करेंI ताकि आपके पेरेंट्स को बार बार मेडिकल शॉप में जाकर दवाईयां ना खरीदना पड़े या कभी दवाईयां खत्म हो जाएँ तो उन्हें परेशान ना होना पड़ेI इस तरह से आप पेरेंट्स की आर्थिक रूप से भी मदद कर सकते हैंI

डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करें

Book Doctor Appointment

आप अपने माता-पिता से दूर हैं तो क्या हुआ लेकिन आप दूर रह कर भी उनकी सेहत की देखभाल कर सकते हैंI जब भी पेरेंट्स को डॉक्टर के पास जाना हो तो आप उनके लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैंI ताकि उन्हें पहले से जाकर वहां इंतजार ना करना पड़े, जिस समय उनका अपॉइंटमेंट हो उसी समय पर जाकर डॉक्टर को दिखा सकेंI आप उनकी सुविधा के लिए सैंपल टेस्ट के लिए होम बुकिंग भी करा सकते हैंI इससे पेरेंट्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे घर पर ही आराम से सैंपल टेस्ट दे सकते हैं और अपने मोबाइल में रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैंI

रोजाना बात करें

Talk to them daily
Talk to them daily

काम में व्यस्त रहने के कारण अक्सर बच्चे अपने  मातापिता से रोज बात नहीं कर पाते हैंI माता-पिता को लगता है कि अपनी परेशानी बताएँगे तो बच्चे परेशान हो जाएंगे, इसलिए नहीं बतातेI कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम अपने पेरेंट्स को कई दिन तक फोन ही नहीं करते हैं, ऐसे में पेरेंट्स की सेहत के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पातीI इसलिए जरूरी है कि जो बच्चे घर से दूर हैं, वह वक्त निकालकर रोजाना कुछ मिनट अपने माता-पिता से कॉल पर बात करें और उनकी सेहत के बारे में जानकारी रखेंI साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित जरूर करेंI

माता-पिता का स्वास्थ्य बीमा जरूर कराएँ

Health Policy

आप अपने माता-पिता का स्वास्थ्य बीमा जरूर कराएँ ताकि तबीयत ख़राब होने पर उनका समुचित इलाज बिना किसी परेशानी के हो सकेI अक्सर माता-पिता बच्चों पर अधिक दबाव ना आए, इसी कारण से अपनी सेहत से जुड़ी दिक्कतें बच्चों को नहीं बताते हैंI उन्हें लगता है कि बताएँगे, तो बच्चे बेकार में परेशान होंगेI लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनकी सेहत से जुड़ी हर जानकारी अपने पास रखें और समय समय पर उनका हेल्थ चेकअप जरूर कराते रहेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...