फुल टाइम मेड रखने जा रही हैं तो जान लें ये बातें
अगर फुल टाइम मेड रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो मेड खोजना और रखना इतना मुश्किल भरा काम भी नहीं होता हैI
Hiring Tips For Maid: आज के समय में एक अच्छी मेड खोजना सबसे मुश्किल काम होता है खासकर फुल टाइम मेडI जब भी हम फुल टाइम मेड के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में कई सवाल आते हैं कि पता नहीं कैसी होगी, घर उसके हाथ में सुरक्षित रहेगा या नहीं, हमारे ना रहने पर कहीं कुछ गड़बड़ ना कर दें वगैरह वगैरहI लेकिन अगर फुल टाइम मेड रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो मेड खोजना और रखना इतना मुश्किल भरा काम भी नहीं होता हैI आइए जानते हैं कैसे-
अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें

जब आप घर पर फुल टाइम मेड रखने जा रही हैं तो आपको मेड के व्यवहार और हरकतों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता होगा, इसलिए अपने घर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं, ताकि आप मेड की हरकतों पर नजर रख सकेंI अगर आप वर्किंग हैं तो सीसीटीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके रखें ताकि आप ऑफिस से भी उस पर निगाह रख सकेंI
पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें
हमेशा घर पर मेड रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लेंI साथ ही उसका आईडी कार्ड और उसके घर वालों का फोन नंबर भी अपने पास रखेंI क्योंकि अगर कभी कोई अनहोनी हो जाए तो ये जानकारी काम आती हैंI
मेड के हवाले पूरा घर ना छोड़ें

भले ही आपने फुल टाइम मेड रखा हो लेकिन कभी भी अपना पूरा घर उसके हवाले ना छोड़ेंI उसके काम के साथ साथ अपने घर की चीजों पर भी ध्यान रखेंI
मेड के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें

आप एजेंसी या फिर मेड से उन लोगों के बारे में भी पूछें जहां उसने पहले काम किया हैI साथ ही उन लोगों से भी एक बार मेड के बारे में फीडबैक लें और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद भी फुल टाइम मेड रखेंI
कभी-कभी मेड को भी बाहर घुमाने ले जाएं

आपको ये बात समझने की जरूरत है कि मेड भी इन्सान है और घर में रह कर उसे भी बोरियत होती है, इसलिए महीने में एक बार उसे भी अपने साथ बाहर घुमाने जरूर लेकर जाएँI
मेड के साथ भेदभाव करने से बचें

कुछ लोग घर पर मेड रख तो लेते हैं, लेकिन उसके साथ भेदभाव करते हैं, उसे घर का बचा हुआ या भी रुखा सुखा खाने के लिए देते हैंI जिसकी वजह से उनके बीच कभी एक अच्छा रिश्ता और विश्वास कायम नहीं हो पाता हैI इसलिए अगर आप फुल टाइम मेड रखने जा रही हैं तो मेड के साथ भेदभाव करने से बचेंI अब वह भी आपके परिवार का हिस्सा है, जो भी खाएं उसे भी खाने के लिए देंI
घर जाने की अनुमति भी दें
आपने फुल टाइम मेड रखा है इसका बिलकुल भी ये मतलब नहीं है कि मेड कभी छुट्टी नहीं ले सकती है या अपने परिवार वालों से मिलने नहीं जा सकती हैI उसे कभी-कभी छुट्टी भी दें और खुद से कहें कि जाकर अपने परिवारवालों से मिल कर आए ताकि उसे अच्छा लगेI
