मेड नहीं टिकती आपके घर, तो अपनाएं ये टिप्स: Managing Your Maid
Managing Your Maid

मेड के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, तो आपको छोड़कर नहीं जाएगी

अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके घर ‘मेड’ नहीं टिकती I हर बार उन्हें मेड बदलना पड़ता हैI मेड रखना आजकल हर घर के लिये जरूरी सा हो गया है जिससे हमारा काम आसान हो जाए I

Managing Your Maid: महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके घर ‘मेड’ नहीं टिकतीI हर बार उन्हें मेड बदलना पड़ती हैI घर में मेड होना आजकल एक ज़रूरत सी बन गई है। वजह यह भी है कि घर में सब कामकाजी हो गए हैं, तो अकेले किसी भी महिला से घर का सारा काम करना आसान नहीं होता हैI रूटीन में समय की भी पाबंदी होती है और हर किसी को समय से निकलना जरूरी होता हैI ऐसे में हम सभी को एक ‘मेड’ की जरुरत होती है, जिससे हमारा काम आसान हो जाए।

ज़रूरत तो ठीक है लेकिन ‘मेड’ को घर में टिकाकर रखना किसी चैलेंज से कम नहीं होताI अगर मेड काम छोड़ कर चली जाती है, तो फिर दूसरी को ढूँढने में हमारा वक्त जाता है। अगर मिल भी जाए तो वो भी नहीं टिकती जिससे रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता हैI कभी आपने सोचा है ऐसा आपके साथ बार-बार क्यों हो रहा है? क्यों आपके घर कोई मेड नहीं टिक रही?

चलिये अपनाइए कुछ टिप्स, जिससे आपकी मेड आपको छोड़ कर नहीं जाएगी।

अपना बर्ताव सही रखें

Managing Your Maid
Behaviour

माना कि वो आपकी ‘मेड’ है और आप उसकी ‘मालकिन’ लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसके साथ बुरा व्यवहार करेंI ज्यादातर घरों में मेड इसलिए नहीं टिकती क्योंकि उन्हें सम्मान नहीं मिलताI जैसे आपकी जॉब है, वैसे उसकी भी यही जॉब हैI इसलिए उसे भी सम्मान दें और उसके साथ अच्छा बर्ताव करें क्योंकि सम्मान की जरुरत सबको होती है I

जितने काम की बात हुई है, उतना ही कराएं

Maid Problems
Maid Work

मेड इसलिए भी नहीं टिकती क्योंकि उससे आप वो भी काम कराने लग जाती हैं, जिसकी आपने पहले नहीं तय किए हैंI अगर क्लीनिंग में सिर्फ डस्टिंग और मॉपिंग की बात हुई है, तो टॉयलेट क्लीनिंग ना करवाएंI अगर आप ऐसा करेंगी, तो झुंझलाहट में काम भी छोड़ देगी। इसलिए जिस काम के लिए और जितने काम के लिए मेड को रखा है, उतना ही करवाएंI

ज्यादा टोका-टोकी ना करें

टोका-टोकी

कुछ लोगों की आदत होती है हर काम में गलती निकालने कीI अगर आप मेड के काम से संतुष्ट होकर उसे रख ही लेती है और आपने उसे अगर पहले से सारे काम समझा दिया है, तो हर दिन उसके काम में टोका-टोकी नहीं करेंI हालांकि बीच बीच में उसके काम को चेक जरूर करेंI अगर उससे कुछ गलती हो जाती है, तो उस पर झुंझलाए नहीं बल्कि प्यार से समझाएंI

सहानुभूति की भावना रखें

सहानुभूति की भावना रखें

मेड के प्रति सहानुभूति की भावना रखेंI अगर बीमारी या किसी इमर्जेंसी में अगर आप उसकी मदद कर सकती हैं, तो करेंI फेस्टिवल्स आने पर उसे बोनस देंI कपड़े, फल, मिठाई भी दें, जिससे वो खुश रहेI

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं, तो मेड बेवजह आपको छोड़ कर नहीं जाएगीI

Leave a comment