इन टिप्स की मदद से चुनें एक अच्छा डे केयर
चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करते हैं और बताते हैं कि अच्छा डे केयर का चुनाव करते समय आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपकी गैरमौजूदगी में भी आपका बच्चा खुश व सुरक्षित रहेI
Day Care for Child: कामकाजी महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि जब वे दफ्तर में होती हैं तो उनका बच्चा सुरक्षित कैसे रहेI अगर उनका संयुक्त परिवार है तो उनकी ये परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है, लेकिन अगर वे एकल परिवार में रहती हैं तो उन्हें अपने बच्चे को डे केयर में छोड़ना पड़ता है, जिसकी वजह से हमेशा उन्हें बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती हैI लेकिन अगर वे एक अच्छा डे केयर चुनें तो उनकी ये परेशानी काफी हद तक कम हो सकती हैI अब सबसे जरूरी सवाल ये है कि एक अच्छा डे केयर कैसे चुनें और डे केयर का चुनाव करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखेंI
Also read : जुड़वा बच्चों को पालने में हो रही है परेशानी, इन ट्रिक्स से अपने काम को करें आसान: Twins Parenting Tips
डे केयर का माहौल देखें

जब आप अपने बच्चे के लिए डे केयर का चुनाव करें तो सबसे पहले यह देखें कि डे केयर कौन सी जगह पर है, उसके आस-पास किस तरह की चीजें हैI वहां रहने वाले बच्चे कहाँ-कहाँ से आते हैंI बच्चे वहां पर कैसे रहते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए डे केयर वाले क्या-क्या करते हैंI ये भी देखें कि डे केयर में साफ-सफाई कैसी हैI
स्टाफ की जानकारी लें

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर कोई हमें किसी डे केयर के बारे में अपनी राय देता है तो हम उसे अच्छा मानने लगते हैं और वहां अपने बच्चे को रखने के लिए तैयार हो जाते हैंI ऐसी गलती आप हरगिज ना करें, किसी भी डे केयर में अपने बच्चे को रखने से पहले उस डे केयर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंI साथ ही स्टाफ की भी जानकारी जरूर लेंI यह भी देखें कि स्टाफ बच्चे का कैसे ध्यान रखती हैं, बच्चों के प्रति उनका व्यवहार कैसा हैI डे केयर में अगर बच्चे को खाना दिया जाता है तो वह खाना कैसे बनाया जाता है, खाना कौन बनाता हैI साथ ही यह भी देखें कि डे केयर का मैन्यू क्या है ताकि आपको पता रहे कि आपका बच्चा जो खा रहा है वह हेल्दी है भी या नहींI
सुविधाओं की जाँच करें

ध्यान रहे कि आपके बच्चे को ज्यादा समय दे केयर में ही बिताना है, इसलिए अपने बच्चे को किसी भी डे केयर में रखने से पहले वहाँ मिलने वाली सुविधाओं की जाँच-पड़ताल अच्छे से जरूर करें, जैसे वहाँ किस तरह के खिलौने हैं, बच्चे के खेलने के लिए जगह कैसा है, सोने के लिए किस तरह की व्यवस्था हैI
बच्चे का अनुभव भी जानें

अगर आप अपने बच्चे को किसी डे केयर में डाल रही हैं तो आप पहले दो दिन का ट्राई जरूर लें और इसके बारे में अपने बच्चे से जरूर पूछें कि बच्चे को वहां कैसा लग रहा हैI अगर आपका बच्चा खुश है तो आप अपने बच्चे को वहां रख सकती हैं, लेकिन अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे वहां नहीं जाना है तो बच्चे से इसका कारण जरूर पूछें ताकि आपको पता रहे कि आपके बच्चे को वहां क्यों अच्छा नहीं लग रहा हैI
