कुणाल खेमू की ‘कंजूस मक्‍खीचूस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज: Kanjoos Makkhichoos
Kanjoos Makkhichoos Trailer

Kanjoos Makkhichoos Trailer: कुणाल खेमू उन गिने चुने कलाकारों में से हैं जो कुछ हटकर विषयों पर काम करते नजर आते हैं। वे आम आदमी से जुडे किरदार को पर्दे पर कुछ इस तरह उतारते हैं जिसका कोई जवाब नहीं है। ऐसे ही एक नए किरदार के साथ वे अपनी अगली फिल्‍म में इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी का तडका लेकर 24 मार्च को दर्शकों के लिए ‘कंजूस मक्‍खीचूस’ लेकर फिर एक बार आ रहे हैं। ‘कंजूस मक्‍खीचूस का ट्रेलर रिजील हो चुका है। ट्रेलर देख उनके किरदार और फिल्‍म की झलक देख फैंस काफी खुश हैं। इस फिल्‍म में कुणाल खेमू के साथ श्‍वेता त्रिपाठी, राजू श्रीवास्‍तव, पीयूष मिश्रा और अल्‍का अमीन भी नजर आएंगे।

यह भी देखे-OTT पर धमाल मचाएगी ये 5 वेब सीरीज

Kanjoos Makkhichoos: कंजूसी की सारी हदें पार करते नजर आए कुणाल

आपका अपने आस पास या अपने घर में कभी न कभी तो किसी ऐसे इंसान से पाला पडा होगा जो पैसे खर्च करने से पहले सौ बार सोचता हो। कंजूसी करने के चक्‍कर में वो किसी भी हद तक चले जाते हों। इस फिल्‍म का ट्रेलर आपको अपने आस पास के उस इंसान की याद दिला देगा। कुणाल की ‘कंजूस मक्‍खीचूस’ फिल्‍म का ट्रेलर में हल्‍की फुलकी कॉमेडी के साथ पारिवारिक संबंधों की अहमियत और समाज के कुछ काले सच की झलक देखने को मिलती है। फिल्‍म का ट्रेलर कुणाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में जहां घर वालों के लिए दो-दो भिंडी लाकर कुणाल की कंजूसी की चरम सीमा को दिखाया गया है। वहीं एक एक पैसा जोड एक गरीब बेटे को अपने मां बाप को चार धाम भेजने का सपना पूरा करने जैसे इमोशंस भी दर्शाए गए हैं। फिल्‍म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म में कई टि्वस्‍ट हैं जो कि दर्शकों को कई भावानाओं से जोडने का काम करने वाले हैं। फिल्‍म में कुणाल की पत्‍नी का किरदार श्‍वेता त्रिपाठी निभा रही हैं। उनके पिता की भूमिका में पीयूष मिश्रा और मां की भूमिका में अल्‍का अमीन नजर आएंगी। वहीं इस फिल्‍म में दिवंगत राजू श्रीवास्‍तक को भी पर्दे पर देख फैंस को हैरानी के साथ एक सरप्राइज मिलने वाला है।

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी स्‍ट्रीम

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के बढते क्रेज का ही नतीजा है कि आजकल बहुत सी फिल्‍में सिर्फ इन प्‍लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही हैं। दर्शकों को भी घर बैठे बैठे बेहतरीन फिल्‍मों का आनंद मिल रहा है। ‘कंजूस मक्‍खीचूस’ भी जी5 पर स्‍ट्रीम होगी। 24 मार्च को आने वाली इस फिल्‍म को पहले से ह अपनी वॉच लिस्‍ट में शामिल कर तैयार हो जाइए। फिल्‍म का ट्रेलर जितना मजेदार है असे देख तो यही लगता है कि फिल्‍म भी काफी कमाल की होगी।

कुणाल खेमू की आने वाली फिल्‍में

अपने अभिनय और प्रतिभा के जरिए अलग पहचान बनाने वाले कुणाल ओटीटी प्‍लेटफॉर्म में सफल सीरीज देने के साथ साथ फिल्‍मों में भी सक्रिय रहते हैं। 2023 में कुणाल की ‘मडगांव एक्‍स्‍प्रेस’ और ‘गो गोवा गॉन 2’ फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। यही नहीं जल्‍द ही वे डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर बडे बडे कॉमेडी के दिग्‍गजों के साथ ‘पॉप कौन’ सीरीज में भी नजर आने वाले हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...