Overview: स्टेप-बाय-स्टेप कैट आई मेकअप मिनटों में पाएं क्लीन और शार्प लुक
कैट आई मेकअप दिखने में जितना मुश्किल लगता है, असल में उतना है नहीं। सही स्टेप्स और थोड़ा-सा धैर्य आपको परफेक्ट विंग्ड लुक दिला सकता है। इस बिगिनर-फ्रेंडली ट्यूटोरियल को फॉलो करके आप आसानी से रोज़ाना या पार्टी के लिए कैट आई मेकअप कर सकती हैं।
Step By Step Cat Eye Makeup: कैट आई मेकअप देखने में जितना स्टाइलिश और ग्लैमरस लगता है, उतना ही इसे बनाना बिगिनर्स को मुश्किल भी लगता है। लेकिन सही तकनीक और आसान स्टेप्स के साथ यह काम बिल्कुल आसान हो सकता है। इस गाइड में हम आपको बिलकुल बेसिक से लेकर परफेक्ट फिनिश तक कैट आई मेकअप करना सिखाएंगे, ताकि बिना प्रोफेशनल स्किल्स के भी आपकी आंखें शार्प, खूबसूरत और एक्सप्रेसिव नजर आएं। चाहे आप डेली मेकअप सीखना चाहती हों या किसी खास मौके के लिए, यह गाइड आपको कॉन्फिडेंस के साथ कैट आई बनाने में मदद करेगी।
स्टेप 1: आईलिड को तैयार करें

तकनीक:
सबसे पहले आंखों की स्किन को साफ और स्मूद बनाना जरूरी है, ताकि मेकअप देर तक टिका रहे और क्रीज़ न बने। थोड़ी-सी मात्रा में प्राइमर लें और पूरी आईलिड पर हल्के हाथ से थपथपाते हुए लगाएं। इसे ब्लेंड करें ताकि कोई पैच न रहे।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
आई प्राइमर या हल्का कंसीलर
उंगली या फ्लैट कंसीलर ब्रश
स्टेप 2: बेस आईशैडो लगाएं

तकनीक:
न्यूड या लाइट शेड आंखों को नेचुरल डेप्थ देता है और आईलाइनर को ज्यादा उभरकर दिखाता है।पूरी आईलिड पर हल्के हाथ से आईशैडो लगाएं, ताकि एक सॉफ्ट बेस बन जाए।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
लाइट ब्राउन या पीच आईशैडो
फ्लफी आईशैडो ब्रश
स्टेप 3: क्रीज़ में हल्की डेप्थ दें

तकनीक:
थोड़ा डार्क शेड क्रीज़ में लगाने से आंखें बड़ी और शेप में दिखती हैं। ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए क्रीज़ में हल्का-सा रंग भरें। हार्श लाइन न बनाएं।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
मीडियम ब्राउन आईशैडो
ब्लेंडिंग ब्रश
स्टेप 4: कैट आईलाइनर बनाएं

तकनीक:
सबसे पहले छोटी लाइन बनाएं, फिर धीरे-धीरे विंग को मोटा करें। आंख के बाहरी कोने से हल्की-सी तिरछी लाइन बनाएं, फिर उसे अपर लैश लाइन से जोड़ दें।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
ब्लैक लिक्विड या जेल आईलाइनर
फाइन टिप ब्रश या पेन लाइनर
स्टेप 5: मस्कारा लगाएं

तकनीक:
ऊपर की पलकों पर जिग-जैग मोशन में मस्कारा लगाएं। मस्कारा से आंखों को ओपन और ड्रामैटिक लुक मिलता है।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
ब्लैक मस्कारा
स्टेप 6: फाइनल लुक

तकनीक:
अब दोनों आंखों को चेक करें और जरूरत हो तो हल्का टच-अप करें। लुक सॉफ्ट, क्लीन और नेचुरल होना चाहिए।
