बस इन सिंपल स्‍टेप्‍स से पाएं कैट आई लुक, दिखेंगे बोल्‍ड और आईकॉनिक: Cat Eye Makeup
Cat Eye Makeup Credit: Istock

Cat Eye Makeup: मेकअप का सबसे अहम हिस्‍सा होता है आई मेकअप। आंखों का मेकअप यदि सही ढंग से न किया जाए तो मेकअप अधूरा और खराब नजर आने लगता है। इनदिनों कैट आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। ये आंखों को ग्‍लैमरस और ड्रामेटि‍क लुक प्रदान कर सकता है। ये लुक हर फेस कट पर सूट करता है। सही कैट आई लुक मेकअप करने से न केवल आपकी आंखें बड़ी दिखाई देंगी बल्कि आंखें खूबसूरत भी नजर आएंगी। लेकिन अधिकतर लोग कैट आई मेकअप करने के दौरान गलतियां कर बैठते हैं, जिससे आंखें बड़ी तो नजर आती हैं लेकिन लुक परफेक्‍ट नहीं लगता। हालांकि इस टेक्‍नीक में महारत हासिल करना कठिन है लेकिन यदि कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो किया जाए तो परफेक्‍ट मेकअप हासिल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं स्‍टेप बाई स्‍टेप कैट आई मेकअप करने के तरीके के बारे में।

Also read : जानिए पूरे दिन पानी पीने के फायदे और नुकसान: Warm Water

न्‍यूड बेस मेकअप

Cat Eye Makeup
nude base makeup

सबसे पहले पलकों को कर्ल करें और अपनी आंखों के ऊपर एवं आसपास प्राइमर का इस्‍तेमाल करें। फिर प्राइमर के ऊपर अपनी उंगली से न्‍यूड आईशैडो लगाएं। न्‍यूड आईशैडो लगाने से आईज पर शेप देना आसान हो जाता है।

कैट आई शेप बनाएं

ब्राउन फेस कॉन्‍टोर कलर से पलकों के अंत से बाहर की ओर निकलती हुई एक लाइन ड्रॉ करें। आईलाइनर विंग की तरह ऊपर और बाहर की ओर हो। इसे एक दो बार ब्रश करें जब तक कि परफेक्‍ट लाइन न बन जाए। फिर हल्‍के से आई विंग के अंत से लेकर क्रीज तक ब्रश करें।

आंखों को तराशें

carve eyes
carve eyes

अब ब्‍लेंडिंग ब्रश की सहायता से लाइट ब्राउन कलर को अपनी ऊपरी पलक के बीच से आईशैडो लगाना शुरू करें। आईशैडो को अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करें ताकि मेकअप एक समान दिखाई दे। आईशैडो के कलर का चुनाव आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के अनुसार भी कर सकते हैं।

विंग करें

एक छोटे ऐंगल्‍ड ब्रश के साथ डार्क ब्राउन कलर के आईशैडो का उपयोग कर आंखों के किनारे विंग बनाएं। विंग को निचली लैश लाइन के अंत से शुरू करें और बाहर की ओर निकालें। फिर इसे पूरा करने के लिए ऊपरी लैश लाइन के बीच से विंग बनाना शुरू करें और नीचे वाली लाइन से मिलाएं। आईशैडो के रंग को अधिक गहरा बनाने के लिए अपने ब्रश को सेटिंग स्‍प्रे से गीला करें और फिर इसे आईशैडो में डुबाएं।

आईशैडो को करें ब्‍लैंड

एक छोटे ब्‍लैंडिंग ब्रश की सहायता से विंग्‍स को ब्‍लैंड करना शुरू करें। विंग्‍स को हल्‍के हाथों से ब्‍लैंड करें ताकि मेकअप आईशैडो के साथ सही ढंग से मर्ज हो सके। ध्‍यान रखें कि विंग्‍स को इतना ब्‍लैंड न करें कि विंग्‍स का शेप खराब हो जाए।

आंखों को हाईलाइट करें

highlight eyes
highlight eyes

आंखों को हाईलाइट करना और बड़ा दिखाना जरूरी होता है। ऐंगल्‍ड मेकअप ब्रश की सहायता से विंग के समान आईशैडो का कलर लें फिर आंखों के कोने से बाहर की ओर पतली लैश लाइन लगाएं। आंखों के कोने में वी आकार बनाते हुए विंग को कंप्‍लीट करें। आंखों को चमकाने और बड़ा दिखाने के लिए अपनी निचली लैश लाइन के अंदर हल्‍के गुलाबी या न्‍यूड आईलाइनर पेन का उपयोग करें।

लगाएं मस्‍कारा

आंखों और लैशेज को बड़ा दिखाने के लिए मस्‍कारा का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। मस्‍कारा आईलैशेज को कर्ल करने में भी मदद करता है। सही आईलैशेज आपके कैट आई मेकअप को कंपलीट कर सकती है।