आईलाइनर न केवल आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि आपकी ओवर आल ब्यूटी को भी इनहैंस करता है। इस करवा चौथ यदि आप अपनी आंखों को सुंदर और हाईलाइट करना चाहती हैं तो आप को एक परफेक्ट आईलाइनर टिप की जरूरत है।
बहुत सी महिलाओं को परफेक्ट और अच्छा सा आईलाइनर बनाना नहीं आता है। मेकअप के इस स्टेप में आपको अभ्यास की आवश्यकता तो होती ही है लेकिन आप निम्न टिप्स का प्रयोग करके आई लाइनर लगाती हैं तो भी आपके नतीजे बहुत अच्छे आने वाले हैं।
सिंपल और लाइट आईलाइनर

यह स्टाइल सबसे बेसिक है। इसके लिए आपको जेल या फिर लिक्विड आई लाइनर की आवश्यकता होगी। अपनी आंख के अंदरूनी कॉर्नर से एक पतली से रेखा खींचनी चालू करें और उसे बाहर की ओर लेकर जाएं। आप इसकी लंबाई अपनी आंखों के हिसाब से तय कर सकती हैं।
कैट आईलाइनर

अगर आप अपनी आंखों को एक बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो आप इस प्रकार का आई लाइनर लगा सकती हैं। इस स्टाइल को अप्लाई करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आंखों के कोने में से आईलाइनर बहुत ही मोटा होगा। इस तरह से ही आपकी आंखों को थोड़ा बोल्ड लुक मिल पाएगा।
स्ट्रेट आईलाइनर

यह लुक एक कैजुअल लुक पाने के लिए ट्राई किया जाता है और यह एक बहुत अधिक प्रचलित लुक्स में से एक है। इस में आपको ऊपर की ओर लाइनर लगाना होता है मानो आप अपनी लाइन को आई ब्रो की ओर मिलाना चाहती हैं लेकिन आईब्रो और आईलाइनर में थोड़ा गैप रखना भी जरूरी है। यह भी काफी बेसिक स्टाइल है और इसमें आप को अधिक प्रैक्टिस की आवश्यकता भी नहीं पड़ने वाली है।
ग्राफिक एरो लुक

यह लुक वैसे तो कैट आई की तरह ही होता है लेकिन इसमें एक स्टेप और भी एड हो जाता है और वह है आपको अपनी आई लीड पर भी एक तीर की तरह लाइनर लगाना होता है। इस के लिए भी आपको लिक्विड आईलाइनर की जरूरत पड़ेगी और यह थोड़ा सा कठिन लुक है जिसके लिए आप को एक दो बार पहले प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। इससे आप की आंखों को एक एक्स्ट्रा एज यानी तीखापन मिल सकता है और आप की आंखें काफी शार्प लग सकती हैं।
ग्लिटर आईलाइनर

आप इस प्रकार के आई लाइनर को लगा कर ही यह दिखा सकती हैं कि यह फेस्टिव सीजन है और आप इसे गंभीरता से ले रही हैं। यह लुक शादी ब्याह और त्योहारों के दौरान खूब ट्रेंड में रहता है। इसे बनाने के लिए आपको पहले एक साधारण सा आई लाइनर ड्रॉ कर लेना है और फिर उसके ऊपर से ग्लिटर आई लाइनर के माध्यम से एक बार और आई लाइनर बना लें।
तो यह थे कुछ ऐसे आई लाइनर लुक जो इस फेस्टिव सीजन बहुत ट्रेंड में हैं । अगर आप इनका प्रयोग करेंगी तो काफी सुंदर लुक आएगा। अगर आप को आई लाइनर लगाने की अधिक प्रैक्टिस नहीं है तो आप अपनी आंखों पर टेप लगा कर भी आउट लाइन ड्रॉ कर सकती हैं ।
या फिर आप आई लाइनर स्ट्रेंसिल का प्रयोग कर सकती हैं जोकि आप को बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। इससे आप का लुक काफी क्लीन आएगा और आप का हाथ हिलने या फिर दोनों आंखों पर अलग अलग लाइनर लगने की समस्या भी पूरी तरह से सुलझ जायेंगी।
