इस तरह के आई लाइनर भी ट्राई करके देखिए
जिन महिलाओं को आईलाइनर लगाना नहीं आता उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
Eyeliner Tips: आई लाइनर लगाने आंखों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन जिन महिलाओं को आई लाइनर लगाना नहीं आता उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इस आर्टिकल के जरिए आपको आई लाइनर की कुछ ऐसी डिज़ाइन से दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से लगा सकती हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन से हैं ये आईलाइनर के डिज़ाइन, जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
ग्लिटर आई लाइनर

- ग्लिटर आईलाइनर दिखने में तो काफी खूबसूरत लगता ही है बल्कि यह आपकी आंखों की चमक को भी बढ़ा देता है।हमारा मतलब है कि आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती है।
- इस तरह के आई लाइनर का इस्तेमाल और किसी शादी पार्टी या अन्य किसी फंक्शन में कर सकती हैं जिससे सभी की नजरें आपकी तरफ घूम जाएगी।
- ग्लिटर आईलाइनर लगाने के लिए आपको किसी अच्छे ब्रांड का आईलाइनर इस्तेमाल करना होगा नहीं तो आपको रिएक्शन भी हो सकता है।
- इस तरह के आईलाइनर को लगाने से पहले आई बेस का इस्तेमाल जरूर कर लें। जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।
- आई बेस का इस्तेमाल करने से आपका आईलाइनर बेहद क्लीन दिखाई देगा।
कलरफुल ट्रिपल लेयर आई लाइनर

- अगर आप इस तरह का आई लाइनर लगाती है, तो ये देखने में बेहद कूल लगता है।
- इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कलरफुल आई लाइनर लगाने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का आई लाइनर इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इस तरह का आईलाइनर आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही ट्राई करें। सिंपल वेयर के साथ ये आई लाइनर सही नहीं लगेगा।
- ऐसा करने पर आपका लुक पूरी तरह से बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा।
- इस तरीका का आईलाइनर लगाने के लिए आप चम्मच की मदद भी ले सकती हैं।
मैट के साथ ग्लिटर आई लाइनर

- अगर आप कोई यूनिक स्टाइल के मेकअप एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद करती हैं, तो आप मैट के साथ ग्लिटर आई लाइनर को एक बार जरूर ट्राई करके देख सकती हैं।
- इस तरह के आईलाइनर को लगाते समय आपको इनर कार्नर को हाईलाइट जरूर करना चाहिए। इसे कभी ना भूले।
- इसके साथ ही आपको आई बेस का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए।
- अगर आप बिगिनर हैं, तो आप मैट आईलाइनर के लिए जेल आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके साथ ही इस तरह के आई लाइनर लुक को करने के लिए आप पतले ब्रश का उपयोग करें।
फॉक्सी आई लाइनर

- इस आई लाइनर लुक को फॉक्सी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें आंखें लोमड़ी जैसी दिखाई देती है।
- इसे लगाने के लिए पतला और किनारों से मोटा विंग लाइनर लगाने के बाद आंखों के अंदर वाले हिस्से यानी इनर कोर्नर पर भी शेप देते हुए आई लाइनर लगाते हैं।
- इस तरह के आई लाइनर को लगाने के बाद आपकी आंखें लोमड़ी जैसी शार्प दिखाई देती हैं।
विंग्ड आईलाइनर

- विंग्ड आई लाइनर लगाने से पहले आपको बेसिक आई लाइनर को लगाना होगा और उसके बाद आंखों के किनारों पर एक लकीर खींचकर तिकोनी शेप बनाएं और उसे भर लें।
- इस तरह आपका विंग वाला आई लाइनर लग जाएगा।
- आप अपनी इच्छा के अनुसार लंबा या छोटा विंग बना सकती हैं। जिस तरह का आईलाइनर आपकी आंखों पर सूट होता है।
