बिग बॉस के घर में होगी ओरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री? मुन्नवर और विक्की की लगेगी क्लास: Orry in Bigg Boss 17
BB 17 Wild Card Entry

Orry in Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में रोजाना लड़ाई, झगड़ा, दोस्ती, प्यार, तकरार देखने को मिल रहा है जो फैंस तक भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज पहुंचाने का काम कर रहा है। हर वीकेंड का वार पर सलमान खान को भी घर के अंदर मौजूद सितारों से बातचीत करते हुए देखा जाता है। दौरान यहां पर कुछ मेहमानों को भी शिरकत करते हुए देखा जाता है। आने वाले एपिसोड में धमाल मचाने वाला है क्योंकि इंटरनेट सेंसेशन ओरी बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में दिखाई देने वाले हैं। एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान यह बोल रहे हैं की ओरी बिग बॉस के घर के अंदर कितने सूटकेस लेकर जा रहे हो।

Also read : एक्ट्रेस होने के साथ बिज़नेस वुमन हैं रणदीप हुड्डा की होनी वाली दुल्हन: Randeep Hooda Wedding

सामने आई तस्वीरें

Orry in Bigg Boss 17
BB 17 Wild Card Entry

बिग बॉस के सेट से सलमान खान और ओरी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें दोनों मौज मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे। इसके अलावा वीडियो में सलमान आरी से पूछते हैं आप वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है इतनी सारी चीजों का क्या करेंगे। इसके अलावा ओरी ने खुद भी तस्वीर साझा करते हुए इस बारे में पुष्टि की है कि वह बिग बॉस में पहुंचे हैं हालांकि वह हिस्सा बन रहे हैं या नहीं इस बारे में अब तक ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।

सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

बता दें कि ओरी एक चर्चित नाम हैं जिन्हें अक्सर सितारों और उनके बच्चों के साथ देखा जाता है। वह अपने कमाल के फैशन सेंस के चलते हमेशा से ही सुर्खियां बटोरते आए हैं और इसके अलावा अंबानी परिवार से कनेक्शन होने के चलते भी उन्हें पहचाना जाता है। अब जब उनकी तस्वीर वायरल हुई है तो इस पर सितारों ने रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। जान्हवी कपूर ने लिखा क्या दुनिया तैयार है और इसके साथ उन्होंने? लगाया है। शिखर पहाड़िया ने कमेंट करते हुए लिखा आप ओरी के पीछे, ओरी आपके पीछे, बहुत मजा आया।

विक्की और मुनव्वर की लगेगी क्लास

ओरी की एंट्री के अलावा सलमान खान को विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी की क्लास लगाते हुए भी देखा जाने वाला है। यह दिखाया जाएगा कि सलमान खान बोलेंगे कि पूरा घर इन दोनों की कठपुतली बन चुका है। इन दोनों के रिश्ते सच्चे नहीं है और वह विक्की को फटकार भी लगाने वाले हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...